ETV Bharat / bharat

28 मई को दुमका में पीएम मोदी की चुनावी रैली, संथाल की तीनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट - PM Modi election rally - PM MODI ELECTION RALLY

PM Modi election rally in Dumka. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को दुमका आयेंगे. पीएम संथाल परगना की तीनों लोकसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. इसे लेकर भाजपा नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है.

PM Modi election rally in Dumka
पीएम नरेंद्र मोदी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 24, 2024, 6:48 AM IST

दुमका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को दुमका आ रहे हैं. पीएम यहां हवाईअड्डे पर संथालपरगना प्रमंडल के तीनों लोकसभा क्षेत्रों से अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. यह जानकारी भाजपा के जिला प्रवक्ता पिंटू अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.

पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू

28 मई 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुमका में कार्यक्रम तय हुआ है. वह यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर संथालपरगना प्रमंडल के दुमका, गोड्डा और राजमहल के प्रत्याशी सीता सोरेन, निशिकांत दुबे और ताला मरांडी मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम तय होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. इसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने दुमका हवाई अड्डा परिसर का जायजा लिया. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुचारु रूप से कैसे संचालित किया जाए, इसे लेकर सभी पहलुओं पर चर्चा की गई.

बीजेपी के दुमका लोकसभा प्रभारी राज पलिवार ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा. उन्होंने दुमका एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया.

आपको बता दें कि पीएम मोदी का कार्यक्रम पहले 28 मई को राजमहल लोकसभा क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित था, लेकिन इसमें संशोधन कर अब इसे दुमका में आयोजित किया जा रहा है.

संथाल की तीन लोकसभा सीटों में दो पर भाजपा का कब्जा

निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे चुनाव अभियान को गति मिलेगी. अगर लोग अपने पीएम को देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में आएंगे तो इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है. खैर, आंकड़ों की बात करें तो फिलहाल संथाल परगना की तीन लोकसभा सीटों में से दो-दुमका और गोड्डा पर बीजेपी का कब्जा है. जबकि राजमहल सीट पर पिछले दो बार से झामुमो प्रत्याशी जीतते आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: वोटर्स के मन में भाजपा और पीएम मोदी के प्रति नाराजगी, बीजेपी आदिवासी विरोधी है इसलिए हेमंत को जेल और हेमंता को मिली सत्ता- पवन खेड़ा - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह 24 मई को जामताड़ा में करेंगे चुनावी सभा, बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए मांगेंगे वोट - Amit Shah election rally in Jamtara

यह भी पढ़ें: रांची में अमित शाह के रोड शो पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, पूछा - जिन इलाकों में बीजेपी मजबूत वहां रोड शो क्यों? - Amit Shah road show in Ranchi

दुमका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को दुमका आ रहे हैं. पीएम यहां हवाईअड्डे पर संथालपरगना प्रमंडल के तीनों लोकसभा क्षेत्रों से अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. यह जानकारी भाजपा के जिला प्रवक्ता पिंटू अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.

पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू

28 मई 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुमका में कार्यक्रम तय हुआ है. वह यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर संथालपरगना प्रमंडल के दुमका, गोड्डा और राजमहल के प्रत्याशी सीता सोरेन, निशिकांत दुबे और ताला मरांडी मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम तय होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. इसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने दुमका हवाई अड्डा परिसर का जायजा लिया. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुचारु रूप से कैसे संचालित किया जाए, इसे लेकर सभी पहलुओं पर चर्चा की गई.

बीजेपी के दुमका लोकसभा प्रभारी राज पलिवार ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा. उन्होंने दुमका एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया.

आपको बता दें कि पीएम मोदी का कार्यक्रम पहले 28 मई को राजमहल लोकसभा क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित था, लेकिन इसमें संशोधन कर अब इसे दुमका में आयोजित किया जा रहा है.

संथाल की तीन लोकसभा सीटों में दो पर भाजपा का कब्जा

निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे चुनाव अभियान को गति मिलेगी. अगर लोग अपने पीएम को देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में आएंगे तो इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है. खैर, आंकड़ों की बात करें तो फिलहाल संथाल परगना की तीन लोकसभा सीटों में से दो-दुमका और गोड्डा पर बीजेपी का कब्जा है. जबकि राजमहल सीट पर पिछले दो बार से झामुमो प्रत्याशी जीतते आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: वोटर्स के मन में भाजपा और पीएम मोदी के प्रति नाराजगी, बीजेपी आदिवासी विरोधी है इसलिए हेमंत को जेल और हेमंता को मिली सत्ता- पवन खेड़ा - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह 24 मई को जामताड़ा में करेंगे चुनावी सभा, बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए मांगेंगे वोट - Amit Shah election rally in Jamtara

यह भी पढ़ें: रांची में अमित शाह के रोड शो पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, पूछा - जिन इलाकों में बीजेपी मजबूत वहां रोड शो क्यों? - Amit Shah road show in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.