आगरा: Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ताजनगरी के कोठी मीना बाजार में जनसभा संबोधित की. उन्होंने राधे राधे बोलकर पब्लिक का अभिवादन किया और सपा-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मंच संभाला और पीएम मोदी के जनसभा स्थल पर पहुंचने पर मंच से उनका स्वागत किया.
सीएम योगी ने कहा कि पीएम का आगरा की धरती पर अभिनंदन. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि पहले मैं कुछ देने के लिए आता था, आज मैं आपसे कुछ मांगने के लिए आया हूं. मैं आपसे विकसित भारत के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं.
मोदी ने पुरानी सरकारों को सेना के हथियारों की दलाल बताया: पीएम ने कहा कि अगर भारत विकसित होता तो आपका भला होगा कि नहीं होगा. पीएम ने कहा जो हथियारों के दलाल हैं जो घूस देकर अपना काम कराने के एक्सपर्ट हो गए थे, पुरानी सरकारों में बैठे लोग भ्रष्टाचार की मलाई खाते थे. भारत की बढ़ती हुई शक्ति कुछ ताकतों को पसंद नहीं आ रही है.
डिफेंस कॉरिडोर से हथियारों के दलाल नाराज: अब जैसे यहां डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है, उसमें देश की सेना के लिए, आत्मनिर्भर बनने के लिए, दुनिया में निर्यात के लिए घातक अस्त्र-शस्त्र बनेंगे. इससे पुरानी सरकार वाले वो लोग बौखला गए हैं, जो पहले भ्रष्टाचार की मलाई खाते चले आए हैं.
वे अब नाराज हो गए हैं. वे नहीं चाहते कि भारत आत्मनिर्भर बने. इसलिए वो मोदी के विरुद्ध एकजुट हो गए हैं. इन ताकतों को रोकने के लिए, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए, देश की सुरक्षा के लिए - फिर एक बार BJP और NDA की सरकार लाना बहुत आवश्यक है. मोदी की गारंटी सबका साथ सबका विकास ही है. सपा कांग्रेस इंडिया गठबंधन के लिए उनका वोट बैंक खास है.
भाजपा के सेक्यूलेरिज्म की बताई परिभाषा: हमारा 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड हो या फिर भाजपा का संकल्प है कि सबको कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना रिश्वत के मिले हैं. जहां सैचुरेशन होता वहां सभी हकदार को उसका हक मिलता है, हमारा सेकुलरिज्म भी वही है.
हमारा सेक्युलरिज्म भी वही है कि जो योजना जिसके लिए बने, बिना धर्म, जाति, भेदभाव के उसका लाभ सबको मिलना चाहिए. सच्चा सामाजिक न्याय भी यही है जब आप बिना भेदभाव, बिना अपने-पराए, बिना रिश्वतखोरी सबका हक पूरा करें.
तुष्टिकरण को समाप्त करके संतुष्टिकरण की ओर बढ़ रहा मोदी: मोदी तुष्टिकरण को समाप्त करके, संतुष्टिकरण की ओर आगे बढ़ रहा है. हमारा रास्ता तुष्टिकरण का नहीं, संतुष्टिकरण का है. सबका साथ, सबका विकास का मंत्र भी उसी का महामार्ग है.
इंडिया गठबंधन तुष्टिकरण में जुटा: लेकिन, सपा-कांग्रेस का INDIA गठबंधन घोर तुष्टिकरण में जुटा है. 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने जो मेनिफेस्टो जारी किया है, उस पर 100% मुस्लिम लीग की छाप है. कांग्रेस का पूरा मेनिफेस्टो सिर्फ वोट बैंक को मजबूत करने के लिए समर्पित है. जबकि, हमारा मेनिफेस्टो देश को मजबूत करने के लिए समर्पित है.
कांग्रेस सभी का सिर्फ अपमान करती: कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो आए दिन बाबा साहेब का अपमान करती है, संविधान का अपमान करती है और सामाजिक न्याय की तो धज्जियां उड़ा देती है. इसी कांग्रेस ने कभी कर्नाटक में, कभी आंध्र प्रदेश में, कभी अपने घोषणा पत्र में बार-बार धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत की.
देश का संविधान, देश की अदालतें कांग्रेस को ऐसा करने से बार-बार मना कर चुकी हैं, उनकी हर बात को देश की न्यायपालिका ने ठुकरा दिया है. इसलिए अब कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से खेल खेलना शुरू किया है.
ओबीसी का आरक्षण कोटा छीनना चाहती है कांग्रेस: अब कांग्रेस ने ठान लिया है कि वो धर्म के आधार पर रिजर्वेशन लाकर रहेगी. इसके लिए कांग्रेस ने तरीका निकाला है कि 27% ओबीसी का जो कोटा है, उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए, छीन लिया जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया जाए.
उत्तर प्रदेश में जो 2 लड़कों में दोस्ती है, इसका आधार भी ये तुष्टिकरण की राजनीति ही है. दोनों मिलकर भाषण में तो OBC-OBC करते हैं और पिछले दरवाजे से OBC का हक छीनकर अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए देना चाहते हैं.
आपकी गाढ़ी कमाई पर डाका डालेगी सपा-कांग्रेस की सरकार: अब कांग्रेस और INDIA गठबंधन वालों का नया प्लान सामने आया है. कांग्रेस के लोग कहते हैं कि आप सबकी संपत्ति की जांच होगी. कांग्रेस के शहजादे की x-ray मशीन अब बहनों-बेटियों की अलमारी में और लॉकर में पहुंचेगी. आपने थोड़ा बहुत जेवर-गहने जो रखा होगा, ये सपा-कांग्रेस की सरकार आई, तो उस पर डाका डालेगी, कब्जा करेगी. ये उनके बड़े बड़े दिग्गज और खुद शहजादे कह रहे हैं.
INDIA गठबंधन को मोदी की कड़ी चेतावनी: INDIA गठबंधन वाले कान खोलकर सुन लें कि जब तक मोदी जिंदा है, ऐसा कोई भी पाप करने से पहले आपको मोदी से निपटना पड़ेगा. हमारा संकल्प है, जो भ्रष्टाचारी है, उनकी जांच होगी, जिन्होंने गरीबों को लूटा है, वो लूट का पैसा गरीबों को मिलेगा.
बता दें, आगरा लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण यानी 7 मई को मतदान (Agra Lok Sabha Seat Voting Date) होना है. मतदान फीसद बढ़ाने के लिए भाजपा समेत अन्य राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत लगा दी है. आगरा लोकसभा सीट पर मतदान के बाद मतगणना (Agra Lok Sabha Seat Result Date) 4 जून को होगी.