ETV Bharat / bharat

आषाढ़ी एकादशी आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं, जानिए क्या मांगा भगवान से - PM Modi wishes on Ashadhi Ekadashi - PM MODI WISHES ON ASHADHI EKADASHI

PM Modi wishes on Ashadhi Ekadashi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को आषाढ़ी एकादशी की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने X पर लिखा, भगवान विट्ठल का आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे. पढ़ें पूरी खबर...

PM MODI WISHES ON ASHADHI EKADASHI DEVSHAYANI EKADASHI AND NARENDRA MODI SEEKS LORD VITTHAL BLESSING
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आषाढ़ी एकादशी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 17, 2024, 12:35 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आषाढ़ी एकादशी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. ट्वीट कर इस त्योहार में विनम्रता और करुणा के भाव को बनाए रखने की अपील की. प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, आषाढ़ी एकादशी की शुभकामनाएँ! भगवान विट्ठल का आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे और हम सभी को सुख और समृद्धि से भरपूर समाज बनाने के लिए प्रेरित करे. Ashadhi Ekadashi का त्योहार आपमें भक्ति, विनम्रता और करुणा का संचार करे. हम भी अत्यंत ईमानदारी से गरीब से गरीब लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित हों.

PM Narendra Modi ने एक्स पोस्ट में भगवान विट्ठल का जिक्र किया. दरअसल, Bhagwan Vitthal , विठोबा अर्थात पाण्डुरंग एक हिन्दू देवता हैं जिनकी पूजा मुख्य तौर पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश में होती है. इन्हें भगवान विष्णु अथवा उनके अवतार, कृष्ण की अभिव्यक्ति भी माना जाता है.

आपको बता दें कि इस खास अवसर पर आज तड़के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी पत्नी संग पंढरपुर स्थित मंदिर में श्री विट्ठल रुक्मिणी (Bhagwan Vitthal) महापूजा संपन्न की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ किसान बालू शंकर अहिरे (55 वर्ष) और उनकी पत्नी आशाबाई बालू अहिरे (50 वर्ष) भी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए. आषाढ़ी एकादशी को Devshayani Ekadashi भी कहते हैं. इसे भगवान विष्णु का शयन काल माना जाता है. पुराणों के अनुसार, इस दिन से भगवान विष्णु चार मास के लिए क्षीरसागर में शयन करते हैं. इसे हरिशयनी एकादशी कहा जाता है. इसी दिन से चातुर्मास प्रारंभ हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आषाढ़ी एकादशी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. ट्वीट कर इस त्योहार में विनम्रता और करुणा के भाव को बनाए रखने की अपील की. प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, आषाढ़ी एकादशी की शुभकामनाएँ! भगवान विट्ठल का आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे और हम सभी को सुख और समृद्धि से भरपूर समाज बनाने के लिए प्रेरित करे. Ashadhi Ekadashi का त्योहार आपमें भक्ति, विनम्रता और करुणा का संचार करे. हम भी अत्यंत ईमानदारी से गरीब से गरीब लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित हों.

PM Narendra Modi ने एक्स पोस्ट में भगवान विट्ठल का जिक्र किया. दरअसल, Bhagwan Vitthal , विठोबा अर्थात पाण्डुरंग एक हिन्दू देवता हैं जिनकी पूजा मुख्य तौर पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश में होती है. इन्हें भगवान विष्णु अथवा उनके अवतार, कृष्ण की अभिव्यक्ति भी माना जाता है.

आपको बता दें कि इस खास अवसर पर आज तड़के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी पत्नी संग पंढरपुर स्थित मंदिर में श्री विट्ठल रुक्मिणी (Bhagwan Vitthal) महापूजा संपन्न की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ किसान बालू शंकर अहिरे (55 वर्ष) और उनकी पत्नी आशाबाई बालू अहिरे (50 वर्ष) भी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए. आषाढ़ी एकादशी को Devshayani Ekadashi भी कहते हैं. इसे भगवान विष्णु का शयन काल माना जाता है. पुराणों के अनुसार, इस दिन से भगवान विष्णु चार मास के लिए क्षीरसागर में शयन करते हैं. इसे हरिशयनी एकादशी कहा जाता है. इसी दिन से चातुर्मास प्रारंभ हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.