ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी कोल्हान की धरती से विधानसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद, जमशेदपुर दौरे की तैयारी में जुटी बीजेपी - PM Modi Jharkhand visit

PM Modi Jamshedpur visit. पीएम मोदी कोल्हान की धरती से झारखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. इसे लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के बड़े नेता तैयारियों का जायजा लेंगे.

PM Modi Jamshedpur visit
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2024, 4:04 PM IST

रांची: पीएम मोदी कोल्हान से झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे. 15 सितंबर को पीएम मोदी का जमशेदपुर दौरा कई मायनों में अहम होगा. सरकारी कार्यक्रम के साथ-साथ पीएम मोदी का राजनीतिक कार्यक्रम भी रहेगा. दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली से जमशेदपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम मोदी सीधे टाटानगर स्टेशन जाएंगे, जहां वे 21 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

भाजपा प्रवक्ता का बयान (ईटीवी भारत)

गोपाल मैदान से पीएम फूंकेंगे चुनावी बिगुल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को दोपहर 3 बजे से जमशेदपुर के बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की सभा कोल्हान प्रमंडल के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में राजनीतिक सभा होगी, जिसे सफल बनाने के लिए प्रदेश भाजपा की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस मौके पर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपनी ताकत दिखाएंगे.

चंपाई सोरेन और गीता कोड़ा को जिम्मेदारी

चंपाई सोरेन और गीता कोड़ा को कोल्हान की सभी 14 सीटों पर जीत की जिम्मेदारी दी गई है, इसलिए इन दोनों नेताओं की अग्निपरीक्षा भी आगामी विधानसभा चुनाव में होगी. इन सबके बीच भाजपा में बैठकों का दौर जारी है, जो पीएम के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटी है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह और सांसद आदित्य साहू पहले ही जमशेदपुर का दौरा कर चुके हैं. जल्द ही विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा शरमा जमशेदपुर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेंगे.

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह कहते हैं कि पीएम का झारखंड से काफी लगाव है. उन्होंने आयुष्मान भारत समेत कई योजनाओं की शुरुआत झारखंड की धरती से की है. स्वाभाविक रूप से यह दौरा ऐतिहासिक होगा, जिसमें सरकारी कार्यक्रम के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात के साथ ही कई नई रेल योजनाओं का शिलान्यास पीएम के हाथों होगा.

यह भी पढ़ें:

झामुमो के पोस्टर से गायब हो रहे हैं शिबू सोरेन, बाबूलाल मरांडी ने झामुमो पर बोला हमला - Babulal Marandi

15 सितंबर को टाटानगर आएंगे प्रधानमंत्री, शहरवासियों को देंगे दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, तैयारियां जोरों पर - PM Narendra Modi on Jharkhand tour

"झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी, सदस्यता अभियान का रिकॉर्ड भी टूटेगा", जानें क्या बोले बीजेपी के नेता - BJP Membership Campaign

रांची: पीएम मोदी कोल्हान से झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे. 15 सितंबर को पीएम मोदी का जमशेदपुर दौरा कई मायनों में अहम होगा. सरकारी कार्यक्रम के साथ-साथ पीएम मोदी का राजनीतिक कार्यक्रम भी रहेगा. दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली से जमशेदपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम मोदी सीधे टाटानगर स्टेशन जाएंगे, जहां वे 21 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

भाजपा प्रवक्ता का बयान (ईटीवी भारत)

गोपाल मैदान से पीएम फूंकेंगे चुनावी बिगुल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को दोपहर 3 बजे से जमशेदपुर के बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की सभा कोल्हान प्रमंडल के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में राजनीतिक सभा होगी, जिसे सफल बनाने के लिए प्रदेश भाजपा की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस मौके पर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपनी ताकत दिखाएंगे.

चंपाई सोरेन और गीता कोड़ा को जिम्मेदारी

चंपाई सोरेन और गीता कोड़ा को कोल्हान की सभी 14 सीटों पर जीत की जिम्मेदारी दी गई है, इसलिए इन दोनों नेताओं की अग्निपरीक्षा भी आगामी विधानसभा चुनाव में होगी. इन सबके बीच भाजपा में बैठकों का दौर जारी है, जो पीएम के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटी है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह और सांसद आदित्य साहू पहले ही जमशेदपुर का दौरा कर चुके हैं. जल्द ही विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा शरमा जमशेदपुर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेंगे.

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह कहते हैं कि पीएम का झारखंड से काफी लगाव है. उन्होंने आयुष्मान भारत समेत कई योजनाओं की शुरुआत झारखंड की धरती से की है. स्वाभाविक रूप से यह दौरा ऐतिहासिक होगा, जिसमें सरकारी कार्यक्रम के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात के साथ ही कई नई रेल योजनाओं का शिलान्यास पीएम के हाथों होगा.

यह भी पढ़ें:

झामुमो के पोस्टर से गायब हो रहे हैं शिबू सोरेन, बाबूलाल मरांडी ने झामुमो पर बोला हमला - Babulal Marandi

15 सितंबर को टाटानगर आएंगे प्रधानमंत्री, शहरवासियों को देंगे दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, तैयारियां जोरों पर - PM Narendra Modi on Jharkhand tour

"झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी, सदस्यता अभियान का रिकॉर्ड भी टूटेगा", जानें क्या बोले बीजेपी के नेता - BJP Membership Campaign

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.