ETV Bharat / bharat

'पीएम मोदी 2029 तक देश का नेतृत्व करेंगे', अमित शाह का केजरीवाल को करारा जवाब - Lok Sabha Election 2024

Amit Shah on Kejriwal Remarks: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान का खंडन किया है. शाह ने कहा कि भाजपा के संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि 75 वर्ष के बाद पीएम मोदी रिटायर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 2029 तक देश का नेतृत्व करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

Amit Shah on Kejriwal Remarks
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फोटो- ANI)
author img

By ANI

Published : May 11, 2024, 7:03 PM IST

हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भाजपा और सरकार के नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान का खंडन करते हुए शाह ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व को लेकर भाजपा में कोई भ्रम नहीं है. नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करेंगे और पार्टी और देश का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.

इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल उठाया था कि 'मोदी की गारंटी' कौन पूरी करेगा, क्योंकि इस साल सितंबर में 75 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद पीएम मोदी रिटायर हो जाएंगे.

हैदराबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता शाह ने कहा कि पूरे देश के लोग मोदी के साथ खड़े हैं. इंडी गठबंधन के सभी नेताओं को पता है कि हम 400 सीटें पार करने जा रहे हैं और मोदी तीसरी बार इस देश के पीएम बनेंगे, इसलिए वे इस तरह का भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने कहा, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि भाजपा के संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है और मोदी जी 2029 तक देश का नेतृत्व करेंगे और आने वाले चुनावों का भी नेतृत्व मोदी जी ही करेंगे. इंडी गठबंधन के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है...वे इस तरह का झूठ फैलाकर चुनाव नहीं जीत सकते.

बीजेपी में कोई भ्रम नहीं...
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा, मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और इंडी गठबंधन से यह कहना चाहता हूं कि बीजेपी के संविधान में ऐसा कुछ भी उल्लेख नहीं है. पीएम मोदी अपना यह कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं और पीएम मोदी भविष्य में भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे. बीजेपी में कोई भ्रम नहीं है.

जानें केजरीवाल ने क्या कहा था...
दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद सीएम केजरीवाल ने शनिवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा था कि पीएम मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. उन्होंने ही भाजपा के भीतर नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र के बाद पार्टी के नेता रिटायर हो जाएंगे. उन्होंने सवाल किया कि अब पीएम मोदी 17 सितंबर को रिटायर होने जा रहे हैं. ऐसे में मोदी की गारंटी कौन पूरी करेगा. क्या अमित शाह मोदी की गारंटी पूरी करेंगे? उन्होंने दावा किया था कि अगर इस लोकसभा चुनाव में भाजपा जीतती है तो शाह पीएम बनेंगे.

ये भी पढ़ें- 'मोदी की गारंटी कौन पूरी करेगा, PM मोदी हो जाएंगे रिटायर', केजरीवाल ने क्यों उठाया सवाल

हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भाजपा और सरकार के नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान का खंडन करते हुए शाह ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व को लेकर भाजपा में कोई भ्रम नहीं है. नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करेंगे और पार्टी और देश का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.

इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल उठाया था कि 'मोदी की गारंटी' कौन पूरी करेगा, क्योंकि इस साल सितंबर में 75 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद पीएम मोदी रिटायर हो जाएंगे.

हैदराबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता शाह ने कहा कि पूरे देश के लोग मोदी के साथ खड़े हैं. इंडी गठबंधन के सभी नेताओं को पता है कि हम 400 सीटें पार करने जा रहे हैं और मोदी तीसरी बार इस देश के पीएम बनेंगे, इसलिए वे इस तरह का भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने कहा, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि भाजपा के संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है और मोदी जी 2029 तक देश का नेतृत्व करेंगे और आने वाले चुनावों का भी नेतृत्व मोदी जी ही करेंगे. इंडी गठबंधन के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है...वे इस तरह का झूठ फैलाकर चुनाव नहीं जीत सकते.

बीजेपी में कोई भ्रम नहीं...
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा, मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और इंडी गठबंधन से यह कहना चाहता हूं कि बीजेपी के संविधान में ऐसा कुछ भी उल्लेख नहीं है. पीएम मोदी अपना यह कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं और पीएम मोदी भविष्य में भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे. बीजेपी में कोई भ्रम नहीं है.

जानें केजरीवाल ने क्या कहा था...
दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद सीएम केजरीवाल ने शनिवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा था कि पीएम मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. उन्होंने ही भाजपा के भीतर नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र के बाद पार्टी के नेता रिटायर हो जाएंगे. उन्होंने सवाल किया कि अब पीएम मोदी 17 सितंबर को रिटायर होने जा रहे हैं. ऐसे में मोदी की गारंटी कौन पूरी करेगा. क्या अमित शाह मोदी की गारंटी पूरी करेंगे? उन्होंने दावा किया था कि अगर इस लोकसभा चुनाव में भाजपा जीतती है तो शाह पीएम बनेंगे.

ये भी पढ़ें- 'मोदी की गारंटी कौन पूरी करेगा, PM मोदी हो जाएंगे रिटायर', केजरीवाल ने क्यों उठाया सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.