आगरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी यशोदा बेन मोदी गुरुवार को आगरा पहुंचीं. यहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन किए. इसके बाद यशोदा बेन शहर के दयालबाग टैगोर नगर में रहने वालीं भाजपा की नेता मंजू सिंह राठौर के आवास पर भी गईं. करीब एक घंटे तक आगरा में रहने के बाद वे रवाना हो गईं. इस दौरान यशोदा बेन ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. वहीं प्रधानमंत्री की पत्नी की सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद रहे.
यशोदा बेन ने मंदिर में दर्शन के अलावा अन्य किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया. बताया जाता है कि आगरा में उनका आना धार्मिक प्रयोजन के कारण था. भाजपा नेता मंजू सिंह के आवास के अलावा वे कहीं और नहीं गईं.
पीएम की पत्नी के आने की सूचना पर जुटी भीड़
जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन के भाजपा नेत्री के आवास पर आने की खबर फैली, वहां स्थानीय लोग जमा हो गए. भीड़ ने भी उनका स्वागत सत्कार किया. कई स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी पहुंच गए. करीब एक घंटे तक जशोदा बेन ने विश्राम किया. इसके बाद वे गुजरात के लिए रवाना हो गईं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की. स्थानीय लोगों ने बताया कि, जशोदा बेन बहुत सरल स्वभाव की है. मिलनसार है. उन्होंने सभी से बात की.