जमुई: बिहार के जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में बिहार में जंगलराज की याद दिलाईं. उन्होंने कहा कि जो लोग नौकरी के नाम पर जमीन लेते हैं वो क्या बिहार का भला करेंगे. हालांकि परिवारवाद पर प्रधानमंत्री चुप्पी साध गए. मंच से मोदी ने कांग्रेस का भी जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस राज में भारत को कमजोर और गरीब देश समझा जाता था.
'आज का भारत घर में घुसकर मारता है' : विपक्ष को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री परिवारवाद को लेकर उनके सवालों का जवाब जरूर देंगे. लेकिन मंच से मोदी ने राजनीति के चौकों छक्कों की बरसात कर दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप जानते थे कि आज से 10 साल पहले भारत को लेकर क्या राय थी. कांग्रेस राज में भारत को कमजोर और गरीब माना जाता था. आज जो देश आटा के लिए तरस रहे है (पाकिस्तान) उनके आतंकी भारत पर हमला करते थे, तो कांग्रेस की सरकार इसकी शिकायत लेकर दूसरे देश के पास जाती थी. लेकिन मोदी ने कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा. आज का भारत घर में घुसकर मारता है.
'आज भारत की चर्चा विश्व में होती है' : प्रदानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यस्था बन चुका है. जहां आज तक कोई नहीं पहुंचा वहां हमार चंद्रयान और तिरंगा पहुंच गया. भारत जब जी20 की बैठक करता है तो उसकी चर्चा विश्वभर में होती है. लेकिन यह मोदी ने नहीं किया, आपने किया है. यह आपके वोट से संभव हो पाया है. यह आपके वोट की ताकत है.
जंगलराज, नक्सलवाद से विरोधियों पर वार : प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में नक्सलवाद का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब आरजेडी और कांग्रेस की सरकार थी, तो यहां कि हालत क्या थी. इन लोगों ने जमुई की क्या हालत कर दी थी. जमुई की पहचान नक्सलवाद से होती थी. सरकार की योजनाएं यहां नहीं पहुंचने दी जाती थी. ये लोग सड़कें नहीं बनने देते थे. लेकिन आज इसी जमुई के हाइवे पर विकास रफ्तर पकड़ रहा है.
लालू पर क्या बोले पीएम मोदी? : अपने संबोधन में मोदी ने बिना नाम लिए लालू परिवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने रेलवे में भर्ती के नाम पर गरीबों की जमीन लिखवा ली, ये लोग बिहार का क्या भला करेंगे. नीतीश कुमार रेल मंत्री थे तो कोई शिकायत नहीं मिली. लेकिन इन लोगों के राज में जमीन छीन ली गई. ट्रेनों की क्या हाल थी, लेकिन आज वंदे भारत में लोग सफर कर रहे हैं.
'बिहार को आगे ले जाना मोदी की गारंटी' : इसी के साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब कल्यान का सपना, आपका सपना मोदी का संकल्प है. बिहार को आगे ले जाना मोदी की गारंटी, मोदी का सपना है. हमारी सरकार ने गरीब कल्याण योजनाओं को प्राथमिकता धी. बिहार में करीब 37 लाख पक्के घर, 9 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिला, 84 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड बिहार में बने है.
'सभी भ्रष्टाचारी बोल रहे हैं- मोदी आया' : जमुई की धरती से पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को खूब सुनाया. उन्होंने कहा कि आज अगर घमंडिया गठबंधन की सरकार होती तो आपके अकाउंट में सीधा पैसा नहीं आता. ये लोग (आरजेडी-कांग्रेस) आपके पैसे को लूट लेते. आज सभी भ्रष्टाचारी मिल गए है, एक हो गए है. सब बोल रहे है, देखो मोदी आया है. ये लोग मोदी के खिलाफ अनाप-शनाप बोल रहे हैं.
'ये लोग बिहार में लालटेन की लौ जलाना चाहते हैं' : प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में जब आरजेडी की सरकार थी तो लोग इसे जंगलराज की सरकार कहते थे. उस दौर में बेटियों को सड़क से उठा लिया जाता था. हमारी सरकार एलईडी बल्ब और सोलर पॉवर की बात करती है, और घमंडिया गठबंधन के लोग बिहार में लाटलेट की लौ जलाना चाहते हैं. हम लोग बिहार में उद्योग लगा रहे हैं, जबकि आरजेडी के लोगों ने बिहार में गड्डे और खाईं बनाई.
राम मंदिर के बहाने मोदी का विरोधिया पर वार : उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राम मंदिर का 500 साल पुराना सपना पूरा किया. आज ये लोग राम मंदिर का अपमान करते हैं, मंदिर न बने आरजेडी-कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा थी. कर्पूरी ठाकुर का भी अपमान किया गया. उन्हें जब भारत रत्न मिला तो इन लोगों ने विरोध किया. राम नाथ गोविंद को राष्ट्रपति बनाने का विरोध किया, आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू का विरोध किया था. आखिर में प्रधानंमंत्री ने कहा कि आप लोग घर घर जाएं और बताएं की मोदी जी आए थे.
ये भी पढ़ें :-