ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की सहमति से आते हैं मणिशंकर अय्यर के विवादित और भ्रम फैलाने वाले बयान : पीएम मोदी - lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

lok sabha Election 2024 : पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लेकर दिए जा रहे बयानों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. मोदी ने कहा कि मणिशंकर अय्यर के विवादित और भ्रम फैलाने वाले बयान कांग्रेस की सहमति से आते हैं.

PM Modi
पीएम मोदी (IANS)
author img

By IANS

Published : May 24, 2024, 10:18 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के 'पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए, क्योंकि उनके पास परमाणु बम है' वाले बयान पर कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया.

पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं समझता हूं कि यह तवज्जो देने वाले विषय नहीं हैं. उनकी पार्टी भी उनको तवज्जो नहीं देती है. लेकिन, कभी-कभी मुझे लगता है कि पार्टी योजना से ऐसे लोगों के माध्यम से कुछ शगूफे छोड़ती है. वे अकेले अपनी मर्जी से ऐसा करते होंगे, ऐसा मुझे नहीं लगता है. क्योंकि, वह हो-हल्ला होता है तो कुछ दिन के लिए पार्टी से निकालते हैं, फिर पार्टी की मुख्यधारा में वे रहते हैं. जैसे अभी अमेरिका में जो उनके गुरु (सैम पित्रोदा) हैं, उनको अभी इस्तीफा दिलवा दिया, कुछ दिन के बाद उनको ले लेंगे.'

उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ये उनकी एक सोची-समझी साजिश है. देश में भ्रम फैलाना, वातावरण बदलना, नए-नए मुद्दे जोड़ते रहना और विपक्ष को ऐसा करने के लिए मजबूर कर देना. तो, ऐसी अलग-अलग चालाकियां वे करते रहते हैं. लेकिन, देश के मतदाताओं पर इसका कोई प्रभाव होगा, ऐसा मैं नहीं मानता हूं. उनको टीवी मीडिया में स्पेस मिल जाती होगी.

फारूक अब्दुल्ला का भी जिक्र : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के पाकिस्तान से बातचीत करने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, 'ये सब लोग यही करते हैं. आतंकवाद के साथ लड़ाई लड़ने में उनको लगता था कि पाकिस्तान को संभाल लो तो आतंकवाद संभल जाएगा. हकीकत यह नहीं है. आप अगर सामर्थ्यवान होंगे तो बुराइयां चली जाएंगी. अगर आप खूब फिजिकली वीक हैं, तो थोड़ी सी भी बारिश हो गई, तो बीमार हो जाएंगे, थोड़ी भी गर्मी आ गई, आप बीमार हो जाएंगे, क्योंकि आप खुद वीक हैं. अगर आप खुद मजबूत हैं तो बीमारियां हो सकता है आएंगी, लेकिन अटक जाएंगी. वैसे भारत को भी सशक्त होना पड़ता है. सशक्त होने का मतलब सेना और बंदूकें, पिस्तौलें वह नहीं होता है. अनेक क्षेत्रों में आपके अंदर सामर्थ्य बढ़ाना होता है.'

पीएम मोदी ने कहा 'मैं हैरान हूं कि आप लोगों ने ऐसा विश्लेषण किया? बिहार का मेरा एक भाई कश्मीर में मेहनत कर रहा था, कोई गोली मारकर भाग गया. कभी आपने विचार किया कि अमरनाथ की यात्रा पर कोई यात्री गया था, उसको ऐसे मार दिया. फलानी जगह पर कोई जा रहा था, किसी ने चाकू मार दिया. यह कौन हैं अज्ञात लोग, उनकी चर्चा नहीं कर रहे आप लोग, पाकिस्तान के ज्ञात और अज्ञात, वो पाकिस्तान को करने दो न भाई, अपना टाइम क्यों खराब करते हो? हम अपने देश पर ध्यान केंद्रित करें.'

पाकिस्तान और चीन के साथ बातचीत के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि 'भारत का हमेशा मत रहा है, विश्व बंधु का हमेशा हमारा भाव रहा है. विश्व बंधु के रूप में जिसको जो जरूरत हो, उससे जुड़ना ही हमारा काम रहा है. हम तो पूरी दुनिया के साथ जुड़ना चाहते हैं, और हम जुड़ते भी रहते हैं, और जुड़े हुए भी हैं.'

ये भी पढ़ें

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के 'पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए, क्योंकि उनके पास परमाणु बम है' वाले बयान पर कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया.

पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं समझता हूं कि यह तवज्जो देने वाले विषय नहीं हैं. उनकी पार्टी भी उनको तवज्जो नहीं देती है. लेकिन, कभी-कभी मुझे लगता है कि पार्टी योजना से ऐसे लोगों के माध्यम से कुछ शगूफे छोड़ती है. वे अकेले अपनी मर्जी से ऐसा करते होंगे, ऐसा मुझे नहीं लगता है. क्योंकि, वह हो-हल्ला होता है तो कुछ दिन के लिए पार्टी से निकालते हैं, फिर पार्टी की मुख्यधारा में वे रहते हैं. जैसे अभी अमेरिका में जो उनके गुरु (सैम पित्रोदा) हैं, उनको अभी इस्तीफा दिलवा दिया, कुछ दिन के बाद उनको ले लेंगे.'

उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ये उनकी एक सोची-समझी साजिश है. देश में भ्रम फैलाना, वातावरण बदलना, नए-नए मुद्दे जोड़ते रहना और विपक्ष को ऐसा करने के लिए मजबूर कर देना. तो, ऐसी अलग-अलग चालाकियां वे करते रहते हैं. लेकिन, देश के मतदाताओं पर इसका कोई प्रभाव होगा, ऐसा मैं नहीं मानता हूं. उनको टीवी मीडिया में स्पेस मिल जाती होगी.

फारूक अब्दुल्ला का भी जिक्र : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के पाकिस्तान से बातचीत करने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, 'ये सब लोग यही करते हैं. आतंकवाद के साथ लड़ाई लड़ने में उनको लगता था कि पाकिस्तान को संभाल लो तो आतंकवाद संभल जाएगा. हकीकत यह नहीं है. आप अगर सामर्थ्यवान होंगे तो बुराइयां चली जाएंगी. अगर आप खूब फिजिकली वीक हैं, तो थोड़ी सी भी बारिश हो गई, तो बीमार हो जाएंगे, थोड़ी भी गर्मी आ गई, आप बीमार हो जाएंगे, क्योंकि आप खुद वीक हैं. अगर आप खुद मजबूत हैं तो बीमारियां हो सकता है आएंगी, लेकिन अटक जाएंगी. वैसे भारत को भी सशक्त होना पड़ता है. सशक्त होने का मतलब सेना और बंदूकें, पिस्तौलें वह नहीं होता है. अनेक क्षेत्रों में आपके अंदर सामर्थ्य बढ़ाना होता है.'

पीएम मोदी ने कहा 'मैं हैरान हूं कि आप लोगों ने ऐसा विश्लेषण किया? बिहार का मेरा एक भाई कश्मीर में मेहनत कर रहा था, कोई गोली मारकर भाग गया. कभी आपने विचार किया कि अमरनाथ की यात्रा पर कोई यात्री गया था, उसको ऐसे मार दिया. फलानी जगह पर कोई जा रहा था, किसी ने चाकू मार दिया. यह कौन हैं अज्ञात लोग, उनकी चर्चा नहीं कर रहे आप लोग, पाकिस्तान के ज्ञात और अज्ञात, वो पाकिस्तान को करने दो न भाई, अपना टाइम क्यों खराब करते हो? हम अपने देश पर ध्यान केंद्रित करें.'

पाकिस्तान और चीन के साथ बातचीत के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि 'भारत का हमेशा मत रहा है, विश्व बंधु का हमेशा हमारा भाव रहा है. विश्व बंधु के रूप में जिसको जो जरूरत हो, उससे जुड़ना ही हमारा काम रहा है. हम तो पूरी दुनिया के साथ जुड़ना चाहते हैं, और हम जुड़ते भी रहते हैं, और जुड़े हुए भी हैं.'

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.