ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी और शेख हसीना ने मिलकर काम जारी रखने का संकल्प लिया - Sheikh Hasina - SHEIKH HASINA

PM Modi Sheikh Hasina working together: प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना ने विकसित भारत 2047 और स्मार्ट बांग्लादेश 2041 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने का संकल्प लिया

PM Modi, Sheikh Hasina
प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना (ANI)
author img

By ANI

Published : Jun 6, 2024, 9:08 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने चुनावी जीत के लिए बधाई दी. दोनों नेताओं ने विकसित भारत 2047 और स्मार्ट बांग्लादेश 2041 के विजन को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने की शपथ ली. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देने वाले पहले विदेशी नेताओं में शामिल थीं. यह दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी और व्यक्तिगत तालमेल को दर्शाता है.

उन्होंने पिछले दशक में दोनों देशों के लोगों के जीवन में हुए महत्वपूर्ण सुधारों को स्वीकार किया तथा सभी क्षेत्रों में परिवर्तनकारी संबंधों को और बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की. इसमें आर्थिक और विकास साझेदारी, ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल संपर्क सहित कनेक्टिविटी और लोगों के बीच संपर्क आदि शामिल हैं.

अन्य वैश्विक नेताओं के अलावा, पीएम मोदी को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद के जगन्नाथ से भी फोन पर बात की. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ अपने कॉल के दौरान, पीएम मोदी ने पीएम सुनक को उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया.

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने प्रधानमंत्री मोदी को चुनावी जीत पर बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत-नेपाल संबंध और मजबूत होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई के लिए प्रधानमंत्री प्रचंड को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'उन्होंने पिछले वर्ष नेपाल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा को याद करते हुए कहा कि उस समय उन्होंने दोनों देशों के बीच पारंपरिक, मैत्रीपूर्ण और बहुआयामी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए कई पहल की थी. मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि यह जीत विश्व के सबसे बड़े मतदाताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जताए गए विश्वास का प्रमाण है.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश पीएम शेख हसीना का भारत दौरा जल्द, जानें क्यों होगा महत्वपूर्ण - India Bangladesh Relation

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने चुनावी जीत के लिए बधाई दी. दोनों नेताओं ने विकसित भारत 2047 और स्मार्ट बांग्लादेश 2041 के विजन को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने की शपथ ली. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देने वाले पहले विदेशी नेताओं में शामिल थीं. यह दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी और व्यक्तिगत तालमेल को दर्शाता है.

उन्होंने पिछले दशक में दोनों देशों के लोगों के जीवन में हुए महत्वपूर्ण सुधारों को स्वीकार किया तथा सभी क्षेत्रों में परिवर्तनकारी संबंधों को और बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की. इसमें आर्थिक और विकास साझेदारी, ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल संपर्क सहित कनेक्टिविटी और लोगों के बीच संपर्क आदि शामिल हैं.

अन्य वैश्विक नेताओं के अलावा, पीएम मोदी को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद के जगन्नाथ से भी फोन पर बात की. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ अपने कॉल के दौरान, पीएम मोदी ने पीएम सुनक को उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया.

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने प्रधानमंत्री मोदी को चुनावी जीत पर बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत-नेपाल संबंध और मजबूत होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई के लिए प्रधानमंत्री प्रचंड को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'उन्होंने पिछले वर्ष नेपाल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा को याद करते हुए कहा कि उस समय उन्होंने दोनों देशों के बीच पारंपरिक, मैत्रीपूर्ण और बहुआयामी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए कई पहल की थी. मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि यह जीत विश्व के सबसे बड़े मतदाताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जताए गए विश्वास का प्रमाण है.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश पीएम शेख हसीना का भारत दौरा जल्द, जानें क्यों होगा महत्वपूर्ण - India Bangladesh Relation
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.