ETV Bharat / bharat

हरियाणा में बोले मोदी- राम मंदिर पर ताला लगाना चाहती है कांग्रेस, बंगाल में घुसपैठियों को दिया जा रहा आरक्षण - PM MODI ATTACK ON CONGRESS

PM Modi Attack On Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र लोकसभा चुनाव 2024 में के छठे चरण के लिए प्रचार करने हरियाणा के महेंद्रगढ़ पहुंचे. अपने चिरपिचित अंजाद में मोदी ने एक बार फिर मुसलमान, राम मंदिर और धारा 370 जैसे मुद्दों को लेकर विरोधियों पर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को सांप्रदायिक करार दिया.

PM Modi Attack On Congress
नरेंद्र मोदी (Photo- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 23, 2024, 5:53 PM IST

Updated : May 23, 2024, 7:25 PM IST

महेंद्रगढ़ की रैली में नरेंद्र मोदी. (वीडियो- ईटीवी भारत)

महेंद्रगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को दक्षिण हरियाणा के अहीरवाल पहुंचे. पीएम मोदी ने महेंद्रगढ़ में रैली करके भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट के साथ ही गुड़गांव सीट को भी साधने की कोशिश की. मोदी ने इस दौरान अपने विरोधी दलों पर जमकर हमला बोला. इंडिया गठबंधन और कांग्रेस को उन्होंने सेना विरोधी, सांप्रदायिक और आरक्षण विरोधी तक करार दिया.

'राम मंदिर पर ताला लगाना चाहती है कांग्रेस'

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हरियाणा में हर कोई दिन में 300-400 बार राम-राम बोलता है. लेकिन कांग्रेस का बस चले तो हरियाणा में राम का नाम लेने पर गिरफ्तार कर ले. कांग्रेस पूरे देश से राम को हटाना चाहती है. कांग्रेस जब तक सत्ता में रही राम मंदिर नहीं बनने दिया. राम के प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार कर दिया. अब तो शहजादे के सलाहकार ने तो एक और बड़ा खुलासा किया है. कांग्रेस अगर अब सत्ता में आई तो राम मंदिर पर ताला लगाने की फिराक में है. ताकि हरियाणा के लोग राम लला के दर्शन ना कर पायें. वो राम लला को फिर से टेंट में भेजना चाहती है. कांग्रेस हमारी आस्था को ही नहीं तिरंगे का भी अपमान करती है. ये कह रहे हैं सत्ता में आये तो फिर से 370 लायेंगे.

'SC/ST/OBC आरक्षण 'वोट जिहाद' वालों को देना चाहते हैं'

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पूरा देश कांग्रेस की सच्चाई जान गया है. इन लोगों ने वोट बैंक के लिए देश का विभाजन करवाया. एक भारत. और दो मुस्लिम राष्ट्र बनवाये. अब इंडी वाले कह रहे हैं कि बचे हुए भारत पर भी पहला अधिकार मुसलमान का है. एससी, एसटी और ओबीसी को, संविधान ने जो आरक्षण दिया है, इसको छीनकर ये लोग 'वोट जिहाद' करने वालों को देना चाहते हैं.

लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर राज्य की तमाम महत्वपूर्ण जानकारी के लिए क्लिक करें

'बंगाल में घुसपैठियों को दिया जा रहा था आरक्षण'

आपने कल देखा होगा. बंगाल हाईकोर्ट का जजमेंट आया है. बंगाल में भी इंडी जमात का एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण के खिलाफ षडयंत्र है, उसका भांडा फूट गया है. बंगाल में इन्होंने रातों रात मुसलमानों को ओबीसी का सर्टिफिकेट दे दिया था. जो आरक्षण ओबीसी को दिया जाना चाहिए, वो सारा का सारा मुसलमानों और घुसपैठियों में बांटा जा रहा था. हाईकोर्ट ने पिछले 10-12 साल में मुसलमानों को दिए ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द कर दिये. कोर्ट ना होता तो क्या होता. इंडी जमात वालों की मानसिकता देखिए. बंगाल सीएम ने कह दिया कि वो हाईकोर्ट का फैसला नहीं मानेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं हरियाणा के हर एससी, एसटी और ओबीसी को भरोसा देने आया हूं कि जब तक मोदी जिंदा है. कोई माई का लाल एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीन नहीं सकता है. वंचितों का जो अधिकार है. मोदी उसका चौकीदार है. ये चुनावी भाषण नहीं है. ये मोदी की गारंटी है.

'कांग्रेस सेना का अपमान करती है'

अपने भाषण में पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सेना के प्रति कांग्रेस के जहन में नफरत का भाव भरा पड़ा है. 1962 में पंडित नेहरू के औरा का गुब्बारा जब फूट गया, चाइना के हाथों जो हमारी पिटाई हुई, ये उसके लिए गुनहगार हमारी सेना को मानते हैं. आज भी वो परिवार इसी मिजाज में सेना का अपमान करने के मौके ढूढ़ता रहता है.

'इंडी गठबंधन घोर सांप्रदायिक'

कांग्रेस के साथ ही मोदी ने पूरे इंडिया गठबंधन को निशाने पर लिया. मोदी ने कहा कि ये लोग देश को फिर से गड्ढे में ढकेलेंगे. इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक हैं. घोर जातिवादी हैं. घोर परिववारवादी लोग हैं. देश की जनता इंडी जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है. इसलिए इनका ये हाल हुआ है. कांग्रेस को दिया हर वोट बेकार ही होना है. ये कह रहे हैं. हर साल एक आदमी पीएम होगा. 5 साल, 5 पीएम. ऐसे देश चलेगा क्या. हमारे हरियाणा के लोगों में तो ग्रामीण भाषा में चौपाल में बैठकर ठहाके लेने की ताकत है. इन पर 5 हजार चुटकुले तो हरियाणा वाले ही बना देंगे.

'5 चरणों में ही इंडी जमात का ढोल फट गया है'

मोदी ने कहा कि ये इंडी अलायंस वालों का हाल तो ऐसा है कि गाय ने दूध दिया नहीं. घी खाने के लिए झगड़ा शुरू हो गया. 5 चरणों में ही इंडी जमात का ढोल फट गया है. तीसरे चरण के बाद ही इन्होंने रोना धोना शुरू कर दिया. इलेक्शन कमीशन आंकड़े क्यों नहीं देता है. आंकड़े देर से क्यों देता है. उधर ईवीएम बंद हो गया. यानि उन्होंने ग्राउंड बनाना शुरू कर दिया है कि पराजय का ठीकरा किसके सिर पर फोड़ा जाये.

ये भी पढ़ें- "PM झूठ बोलते हैं, कांग्रेस को गाली देना नरेंद्र मोदी की आदत, ED, CBI का हो रहा गलत इस्तेमाल"
ये भी पढ़ें- मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस, दुश्मनों को हम घर में घुसकर मारते हैं, हरियाणा के छोरों को खुली छूट दी
ये भी पढ़ें- केजरीवाल नामी ठग है...राष्ट्रविरोधी हैं राहुल गांधी-सोनिया गांधी...इंडी अलायंस भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा

महेंद्रगढ़ की रैली में नरेंद्र मोदी. (वीडियो- ईटीवी भारत)

महेंद्रगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को दक्षिण हरियाणा के अहीरवाल पहुंचे. पीएम मोदी ने महेंद्रगढ़ में रैली करके भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट के साथ ही गुड़गांव सीट को भी साधने की कोशिश की. मोदी ने इस दौरान अपने विरोधी दलों पर जमकर हमला बोला. इंडिया गठबंधन और कांग्रेस को उन्होंने सेना विरोधी, सांप्रदायिक और आरक्षण विरोधी तक करार दिया.

'राम मंदिर पर ताला लगाना चाहती है कांग्रेस'

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हरियाणा में हर कोई दिन में 300-400 बार राम-राम बोलता है. लेकिन कांग्रेस का बस चले तो हरियाणा में राम का नाम लेने पर गिरफ्तार कर ले. कांग्रेस पूरे देश से राम को हटाना चाहती है. कांग्रेस जब तक सत्ता में रही राम मंदिर नहीं बनने दिया. राम के प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार कर दिया. अब तो शहजादे के सलाहकार ने तो एक और बड़ा खुलासा किया है. कांग्रेस अगर अब सत्ता में आई तो राम मंदिर पर ताला लगाने की फिराक में है. ताकि हरियाणा के लोग राम लला के दर्शन ना कर पायें. वो राम लला को फिर से टेंट में भेजना चाहती है. कांग्रेस हमारी आस्था को ही नहीं तिरंगे का भी अपमान करती है. ये कह रहे हैं सत्ता में आये तो फिर से 370 लायेंगे.

'SC/ST/OBC आरक्षण 'वोट जिहाद' वालों को देना चाहते हैं'

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पूरा देश कांग्रेस की सच्चाई जान गया है. इन लोगों ने वोट बैंक के लिए देश का विभाजन करवाया. एक भारत. और दो मुस्लिम राष्ट्र बनवाये. अब इंडी वाले कह रहे हैं कि बचे हुए भारत पर भी पहला अधिकार मुसलमान का है. एससी, एसटी और ओबीसी को, संविधान ने जो आरक्षण दिया है, इसको छीनकर ये लोग 'वोट जिहाद' करने वालों को देना चाहते हैं.

लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर राज्य की तमाम महत्वपूर्ण जानकारी के लिए क्लिक करें

'बंगाल में घुसपैठियों को दिया जा रहा था आरक्षण'

आपने कल देखा होगा. बंगाल हाईकोर्ट का जजमेंट आया है. बंगाल में भी इंडी जमात का एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण के खिलाफ षडयंत्र है, उसका भांडा फूट गया है. बंगाल में इन्होंने रातों रात मुसलमानों को ओबीसी का सर्टिफिकेट दे दिया था. जो आरक्षण ओबीसी को दिया जाना चाहिए, वो सारा का सारा मुसलमानों और घुसपैठियों में बांटा जा रहा था. हाईकोर्ट ने पिछले 10-12 साल में मुसलमानों को दिए ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द कर दिये. कोर्ट ना होता तो क्या होता. इंडी जमात वालों की मानसिकता देखिए. बंगाल सीएम ने कह दिया कि वो हाईकोर्ट का फैसला नहीं मानेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं हरियाणा के हर एससी, एसटी और ओबीसी को भरोसा देने आया हूं कि जब तक मोदी जिंदा है. कोई माई का लाल एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीन नहीं सकता है. वंचितों का जो अधिकार है. मोदी उसका चौकीदार है. ये चुनावी भाषण नहीं है. ये मोदी की गारंटी है.

'कांग्रेस सेना का अपमान करती है'

अपने भाषण में पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सेना के प्रति कांग्रेस के जहन में नफरत का भाव भरा पड़ा है. 1962 में पंडित नेहरू के औरा का गुब्बारा जब फूट गया, चाइना के हाथों जो हमारी पिटाई हुई, ये उसके लिए गुनहगार हमारी सेना को मानते हैं. आज भी वो परिवार इसी मिजाज में सेना का अपमान करने के मौके ढूढ़ता रहता है.

'इंडी गठबंधन घोर सांप्रदायिक'

कांग्रेस के साथ ही मोदी ने पूरे इंडिया गठबंधन को निशाने पर लिया. मोदी ने कहा कि ये लोग देश को फिर से गड्ढे में ढकेलेंगे. इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक हैं. घोर जातिवादी हैं. घोर परिववारवादी लोग हैं. देश की जनता इंडी जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है. इसलिए इनका ये हाल हुआ है. कांग्रेस को दिया हर वोट बेकार ही होना है. ये कह रहे हैं. हर साल एक आदमी पीएम होगा. 5 साल, 5 पीएम. ऐसे देश चलेगा क्या. हमारे हरियाणा के लोगों में तो ग्रामीण भाषा में चौपाल में बैठकर ठहाके लेने की ताकत है. इन पर 5 हजार चुटकुले तो हरियाणा वाले ही बना देंगे.

'5 चरणों में ही इंडी जमात का ढोल फट गया है'

मोदी ने कहा कि ये इंडी अलायंस वालों का हाल तो ऐसा है कि गाय ने दूध दिया नहीं. घी खाने के लिए झगड़ा शुरू हो गया. 5 चरणों में ही इंडी जमात का ढोल फट गया है. तीसरे चरण के बाद ही इन्होंने रोना धोना शुरू कर दिया. इलेक्शन कमीशन आंकड़े क्यों नहीं देता है. आंकड़े देर से क्यों देता है. उधर ईवीएम बंद हो गया. यानि उन्होंने ग्राउंड बनाना शुरू कर दिया है कि पराजय का ठीकरा किसके सिर पर फोड़ा जाये.

ये भी पढ़ें- "PM झूठ बोलते हैं, कांग्रेस को गाली देना नरेंद्र मोदी की आदत, ED, CBI का हो रहा गलत इस्तेमाल"
ये भी पढ़ें- मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस, दुश्मनों को हम घर में घुसकर मारते हैं, हरियाणा के छोरों को खुली छूट दी
ये भी पढ़ें- केजरीवाल नामी ठग है...राष्ट्रविरोधी हैं राहुल गांधी-सोनिया गांधी...इंडी अलायंस भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा
Last Updated : May 23, 2024, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.