श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लोगों के बीच पहुंच गए और उनसे बातचीत की. बारिश के चलते योग का कार्यक्रम शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में कराया गया. योग कार्यक्रम की अगुवाई खुद पीएम मोदी ने की.
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कन्वेंशन सेंटर के लॉन में पीएम मोदी पहुंच गए, जहां करीब 40 मिनट तक उन्होंने लोगों से बात की. प्रधानमंत्री जब लोगों से बातचीत करने के लिए बाहर आए तो बारिश भी रुक गई. जब वे लोगों के बीच से गुजरे तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. पंक्तियों के बीच से चलते हुए वो कई बार रुके और लोगों के अभिवादन का मुस्कुरा कर जवाब दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कुछ युवाओं के साथ सेल्फी भी ली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के साथ सेल्फी लेते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने स्थानीय महिलाओं के साथ सेल्फी लेते हुए अपनी चार तस्वीरें साझा कीं और कहा कि श्रीनगर में योग सेल्फी पोस्ट करें! यहां, डल झील पर बेजोड़ जीवंतता है.
इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहर में एक इनडोर परिसर में योगाभ्यास किया, हालांकि सुबह-सुबह हुई बारिश के कारण कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हो गया. लेकिन, श्रीनगर में सुबह हुई बारिश के बावजूद योग दिवस समारोह शानदार तरीके से मनाया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार के ऐतिहासिक कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर से 50,000 से 60,000 लोगों की भागीदारी पर खुशी जताई.
![PM Modi reached among the people after Yoga Day program](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-06-2024/21760732_modi.jpg)
![PM Modi reached among the people after Yoga Day program](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-06-2024/21760732_yoga.jpg)
ये भी पढ़ें-