ETV Bharat / bharat

'BJP को हराने के लिए हम कुछ भी करने को तैयार', ये क्या बोल गए खड़गे? - Mallikarjun Kharge targets PM Modi - MALLIKARJUN KHARGE TARGETS PM MODI

खड़गे ने कहा कि, पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं. लेकिन बीजेपी को हराने के लिए जो भी करना होगा वे करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि, उन्होंने आज तक किसी पर बुलडोजर नहीं चलाया. उन्होंने इस दौरान पीएम के पिछले बयान पर तंज भी कसा.

Etv Bharat
फोटो (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 5:24 PM IST

Updated : May 18, 2024, 6:02 PM IST

मुंबई (महाराष्ट्र): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. खड़गे ने कहा कि, पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि, अगर सपा और कांग्रेस सत्ता में आएगी तो राम मंदिर पर बुलडोजर चल जाएगा. खड़गे ने कहा कि, पीएम मोदी के इस उकसाने वाले आरोप पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए. खड़गे ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, मोदी महाराष्ट्र में 'अवैध' महायुति सरकार का समर्थन कर रहे हैं.

'हमने आज तक किसी पर बुलडोजर नहीं चलाया', खड़गे ने कहा
खड़गे ने कहा कि, हमने आज तक किसी पर बुलडोजर नहीं चलाया...चुनाव आयोग को भड़काऊ भाषण देने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि, पीएम मोदी खुद भड़काऊ भाषण दे रहे हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) के शरद पवार और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में खड़गे ने आगे कहा कि, अगर केंद्र में उनकी सरकार बनती है तो संविधान का पालन करते हुए हर चीज की रक्षा की जाएगी.

महाराष्ट्र में अधिक सीटें जीतने का दावा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि, 'इंडिया' गठबंधन महाराष्ट्र में 48 में 46 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि, जीत का दावा वे नहीं, लोग यह बात कह रहे हैं. उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि, उनका गठबंधन ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी और चुनाव में बीजेपी को पराजित करेगी. कांग्रेस प्रमुख ने शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का जिक्र करते हुए इस बात पर भी अफसोस जताया कि महाराष्ट्र में 'वास्तविक पार्टियों ' से पार्टी का प्रतीक चिन्ह छीन लिया गया और बीजेपी को समर्थन करने वाली पार्टियों को दे दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि, यह कोर्ट और ईसीआई का फैसला था लेकिन सब कुछ मोदी के निर्देश पर होता है.

महाराष्ट्र में साजिश के तहत बनी सरकार, खड़गे का आरोप
खड़गे ने महाराष्ट्र की महायुति सरकार को 'अवैध' करार देते हुए आगे कहा कि, पीएम मोदी के समर्थन में महाराष्ट्र में सरकार विश्वासघात और साजिश के आधार पर बनाई गई थी. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी महाराष्ट्र में रैलियां कर रहे हैं और वे (मोदी) जहां भी जाते हैं लोगों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करते हैं.

बीजेपी को हराने के लिए कुछ भी करेंगे, खड़गे बोले
खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, मोदी कहते हैं कि, वे 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो राशन मुहैया कर रहे हैं. खड़गे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वे गरीब जनता को 10 किलो राशन देंगे. 20 मई के लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन और पंजाब में दोनों दलों के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर बोलते हुए, कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'हमारा दिल्ली में केवल 3 सीटों पर गठबंधन है.' चंडीगढ़ में गठबंधन है, हमने उन्हें गुजरात और हरियाणा में सीटें दी हैं, हम वहीं काम करेंगे.' उन्होंने कहा, 'लेकिन हम पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं. यह लोकतंत्र है, यह निरंकुशता नहीं है. बीजेपी को हराने के लिए जो भी करना होगा हम करेंगे.'

ये भी पढ़ें: 20 मई को 'ड्राई डे': चुनाव के दिन इन राज्यों में शराब की दुकानों का शटर डाउन रहेगा, देखें पूरी लिस्ट

मुंबई (महाराष्ट्र): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. खड़गे ने कहा कि, पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि, अगर सपा और कांग्रेस सत्ता में आएगी तो राम मंदिर पर बुलडोजर चल जाएगा. खड़गे ने कहा कि, पीएम मोदी के इस उकसाने वाले आरोप पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए. खड़गे ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, मोदी महाराष्ट्र में 'अवैध' महायुति सरकार का समर्थन कर रहे हैं.

'हमने आज तक किसी पर बुलडोजर नहीं चलाया', खड़गे ने कहा
खड़गे ने कहा कि, हमने आज तक किसी पर बुलडोजर नहीं चलाया...चुनाव आयोग को भड़काऊ भाषण देने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि, पीएम मोदी खुद भड़काऊ भाषण दे रहे हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) के शरद पवार और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में खड़गे ने आगे कहा कि, अगर केंद्र में उनकी सरकार बनती है तो संविधान का पालन करते हुए हर चीज की रक्षा की जाएगी.

महाराष्ट्र में अधिक सीटें जीतने का दावा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि, 'इंडिया' गठबंधन महाराष्ट्र में 48 में 46 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि, जीत का दावा वे नहीं, लोग यह बात कह रहे हैं. उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि, उनका गठबंधन ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी और चुनाव में बीजेपी को पराजित करेगी. कांग्रेस प्रमुख ने शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का जिक्र करते हुए इस बात पर भी अफसोस जताया कि महाराष्ट्र में 'वास्तविक पार्टियों ' से पार्टी का प्रतीक चिन्ह छीन लिया गया और बीजेपी को समर्थन करने वाली पार्टियों को दे दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि, यह कोर्ट और ईसीआई का फैसला था लेकिन सब कुछ मोदी के निर्देश पर होता है.

महाराष्ट्र में साजिश के तहत बनी सरकार, खड़गे का आरोप
खड़गे ने महाराष्ट्र की महायुति सरकार को 'अवैध' करार देते हुए आगे कहा कि, पीएम मोदी के समर्थन में महाराष्ट्र में सरकार विश्वासघात और साजिश के आधार पर बनाई गई थी. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी महाराष्ट्र में रैलियां कर रहे हैं और वे (मोदी) जहां भी जाते हैं लोगों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करते हैं.

बीजेपी को हराने के लिए कुछ भी करेंगे, खड़गे बोले
खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, मोदी कहते हैं कि, वे 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो राशन मुहैया कर रहे हैं. खड़गे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वे गरीब जनता को 10 किलो राशन देंगे. 20 मई के लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन और पंजाब में दोनों दलों के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर बोलते हुए, कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'हमारा दिल्ली में केवल 3 सीटों पर गठबंधन है.' चंडीगढ़ में गठबंधन है, हमने उन्हें गुजरात और हरियाणा में सीटें दी हैं, हम वहीं काम करेंगे.' उन्होंने कहा, 'लेकिन हम पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं. यह लोकतंत्र है, यह निरंकुशता नहीं है. बीजेपी को हराने के लिए जो भी करना होगा हम करेंगे.'

ये भी पढ़ें: 20 मई को 'ड्राई डे': चुनाव के दिन इन राज्यों में शराब की दुकानों का शटर डाउन रहेगा, देखें पूरी लिस्ट

Last Updated : May 18, 2024, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.