बारासात (पश्चिम बंगाल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संदेशखाली की महिलाओं के एक समूह से मुलाकात की, जहां तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेताओं पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. मोदी ने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक जनसभा के बाद महिलाओं से मुलाकात की. इसी जिले में संदेशखाली स्थित है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई की महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने फोन पर बताया, 'जनसभा के बाद, प्रधानमंत्री ने संदेशखालि की कुछ महिलाओं से मुलाकात की. महिलाओं ने उन पर हुए अत्याचारों के बारे में बताया.' भाजपा सूत्रों ने कहा कि महिलाएं प्रधानमंत्री को आपबीती सुनाते समय भावुक हो गईं और प्रधानमंत्री ने 'एक पिता की तरह धैर्यपूर्वक उनकी बात सुनी. सूत्रों ने कहा कि 'प्रधानमंत्री ने उनके दर्द को समझा.' उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख और उसके साथियों पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप हैं.
इससे पहले पीएम मोदी ने कोलकाता मेट्रो के एस्प्लेनेड-हावड़ा मैदान खंड का उद्घाटन किया. बता दें कि यह खंड देश में पहली बार पानी के अंदर बने परिवहन सुरंग के माध्यम से हुगली नदी के नीचे से होकर गुजरता है. इतना ही नहीं उन्होंने स्कूल के छात्रों के साथ एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक मेट्रो की यात्रा की. प्रधानमंत्री उसी रास्ते से एस्प्लेनेड स्टेशन लौटे और इस दौरान उनके साथ राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने संदेशखाली मुद्दे पर ममता सरकार की खिंचाई की, कहा नारीशक्ति पर अत्याचार हुआ