ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने शिंजो आबे की पत्नी से मुलाकात की, जापान के पूर्व पीएम को किया याद - PM Modi Meets Akie Abe

PM Modi Meets Akie Abe: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पूर्व पीएम आबे की दोस्ती जगजाहिर है. बता दें कि, दोनों के बीच मित्रता तब हुई थी, जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. आज पीएम मोदी ने शिंजो आबे की पत्नी अकी आबे से मुलाकात की.

PM Modi Meets Aki Abe wife
पीएम मोदी ने अकी आबे से मुलाकात की (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2024, 9:39 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की पत्नी अकी आबे से नई दिल्ली में मुलाकात की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट पर अकी आबे से मुलाकात पर खुशी जताई. आबे से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के साथ अपनी घनिष्ठ व्यक्तिगत मित्रता को याद किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, भारत-जापान संबंधों की क्षमता शिंजो आबे का विश्वास हमारे लिए स्थायी शक्ति का स्त्रोत बना रहेगा. पीएम मोदी ने आगे लिखा, वे अकी आबे के निरंतर सहयोग की दिल से सराहना करते हैं.

एस जयशंकर ने अकी आबे से मुलाकात की
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अकी आबे से मुलाकात की थी. उन्होंने शिंजो आबे की यादों को ताजा किया और भारत और जापान के बीच "दोस्ती" के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को याद किया. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व जापानी प्रधानमंत्री की रणनीतिक दृष्टि भारत और जापान के बीच संबंधों के लिए मार्गदर्शक प्रकाश का काम करेगी.

एक्स पर एक पोस्ट में जयशंकर ने कहा, "आज सुबह अकी आबे के साथ बैठक ने पूर्व पीएम शिंजो आबे और भारत-जापान मित्रता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की बहुत सारी यादें ताजा कर दीं. जैसे-जैसे हमारे संबंध लगातार आगे बढ़ रहे हैं, आबे की रणनीतिक दृष्टि हमेशा एक मार्गदर्शक भावना के रूप में काम करेगी.

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की नारा शहर में हत्या हुई थी
8 जुलाई 2022 को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की नारा शहर में हत्या कर दी गई थी, जब वह एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. बता दें कि, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पूर्व पीएम आबे की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों नेताओं के बीच मित्रता तब हुई थी, जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने सबसे पहले जापान के पूर्व पीएम को अपना इंटरनेशनल दोस्‍त बनाया.

पूर्व लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे आबे (67) ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने से पहले 2006 से 2007 और फिर 2012 से 2020 तक पद संभाला था. पीएम मोदी ने आबे के निधन पर शोक व्यक्त किया था और 27 सितंबर, 2022 को टोक्यो के निप्पॉन बुडोकन में दिवंगत जापानी पीएम के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.

पीएम मोदी साल 2012 में जापान के दौरे पर गए थे. उस समय शिंजो जापान के पीएम नहीं थे. फिर भी मोदी ने आबे से मुलाकात की थी. उसके बाद शिंजो आबे फिर से जापान के पीएम बने, तब पीएम मोदी ने टेलिफोन से उन्हें बधाई दी थी.

पीएम मोदी अपने दोस्त शिंजो आबे के साथ दशाश्वमेध घाट पर की थी पूजा-अर्चना
2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अगस्त-सितंबर के महीने में जापान के दौरे पर गए थे. जहां पीएम मोदी का शाही महल में शानदार तरीके से स्वागत किया गया. भारत और जापान की दोस्ती के बारे में दुनिया ने तब जाना जब 2015 में तत्कालीन जापान के पीएम शिंजो आबे भारत के दौरे पर आए थे. उस दौरान वे पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे. वाराणसी में दोनों नेताओं ने दशाश्वमेघ घाट पर पूजा-अर्चना की और गंगा आरती में शामिल हुए थे. उस समय शिंजो-मोदी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी.

ये भी पढ़ें: भारत और जापान मिलकर रोकेंगे चीन का रास्ता, क्या है प्लानिंग, जानें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की पत्नी अकी आबे से नई दिल्ली में मुलाकात की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट पर अकी आबे से मुलाकात पर खुशी जताई. आबे से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के साथ अपनी घनिष्ठ व्यक्तिगत मित्रता को याद किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, भारत-जापान संबंधों की क्षमता शिंजो आबे का विश्वास हमारे लिए स्थायी शक्ति का स्त्रोत बना रहेगा. पीएम मोदी ने आगे लिखा, वे अकी आबे के निरंतर सहयोग की दिल से सराहना करते हैं.

एस जयशंकर ने अकी आबे से मुलाकात की
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अकी आबे से मुलाकात की थी. उन्होंने शिंजो आबे की यादों को ताजा किया और भारत और जापान के बीच "दोस्ती" के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को याद किया. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व जापानी प्रधानमंत्री की रणनीतिक दृष्टि भारत और जापान के बीच संबंधों के लिए मार्गदर्शक प्रकाश का काम करेगी.

एक्स पर एक पोस्ट में जयशंकर ने कहा, "आज सुबह अकी आबे के साथ बैठक ने पूर्व पीएम शिंजो आबे और भारत-जापान मित्रता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की बहुत सारी यादें ताजा कर दीं. जैसे-जैसे हमारे संबंध लगातार आगे बढ़ रहे हैं, आबे की रणनीतिक दृष्टि हमेशा एक मार्गदर्शक भावना के रूप में काम करेगी.

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की नारा शहर में हत्या हुई थी
8 जुलाई 2022 को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की नारा शहर में हत्या कर दी गई थी, जब वह एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. बता दें कि, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पूर्व पीएम आबे की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों नेताओं के बीच मित्रता तब हुई थी, जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने सबसे पहले जापान के पूर्व पीएम को अपना इंटरनेशनल दोस्‍त बनाया.

पूर्व लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे आबे (67) ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने से पहले 2006 से 2007 और फिर 2012 से 2020 तक पद संभाला था. पीएम मोदी ने आबे के निधन पर शोक व्यक्त किया था और 27 सितंबर, 2022 को टोक्यो के निप्पॉन बुडोकन में दिवंगत जापानी पीएम के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.

पीएम मोदी साल 2012 में जापान के दौरे पर गए थे. उस समय शिंजो जापान के पीएम नहीं थे. फिर भी मोदी ने आबे से मुलाकात की थी. उसके बाद शिंजो आबे फिर से जापान के पीएम बने, तब पीएम मोदी ने टेलिफोन से उन्हें बधाई दी थी.

पीएम मोदी अपने दोस्त शिंजो आबे के साथ दशाश्वमेध घाट पर की थी पूजा-अर्चना
2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अगस्त-सितंबर के महीने में जापान के दौरे पर गए थे. जहां पीएम मोदी का शाही महल में शानदार तरीके से स्वागत किया गया. भारत और जापान की दोस्ती के बारे में दुनिया ने तब जाना जब 2015 में तत्कालीन जापान के पीएम शिंजो आबे भारत के दौरे पर आए थे. उस दौरान वे पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे. वाराणसी में दोनों नेताओं ने दशाश्वमेघ घाट पर पूजा-अर्चना की और गंगा आरती में शामिल हुए थे. उस समय शिंजो-मोदी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी.

ये भी पढ़ें: भारत और जापान मिलकर रोकेंगे चीन का रास्ता, क्या है प्लानिंग, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.