बेतिया: पश्चिम चंपारण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होने वाला था. इसकी तैयारी भाजपा कर रही थी. रविवार 28 जनवरी को बिहार में बदली राजनीतिक परिस्थितियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम और महत्वपूर्ण हो गया है. चार फरवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय, एसपी अमरकेश डी लगातार सभा स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं.
"4 फरवरी का दिन जिला के लिए ऐतिहासिक होगा. पूरे उत्तर बिहार को 19 हजार करोड़ की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री के साथ सीएम नीतीश कुमार भी मंच साझा करने वाले हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल होंगे."- डॉ संजय जायसवाल, भाजपा सांसद
कार्यक्रम की तैयारी में जुटी भाजपाः डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में यह पहला कार्यक्रम है. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के बाद बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला कार्यक्रम हो रहा है. जिसको लेकर चंपारणवासी बेहद खुश हैं. बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव होने वाला है. फरवरी में प्रधानमंत्री का बिहार दौरा पहले से तय था.
एनडीए सरकार बनने के बाद पीएम का पहला कार्यक्रम: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तैयारी में जुट गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई रैलियों के कार्यक्रम तय हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस रैली में शामिल होंगे. पार्टी की ओर से इन रैलियों को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला कार्यक्रम होगा.
इसे भी पढ़ेंः PM मोदी ने CM नीतीश को दी बधाई, बोले- 'राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी यह सरकार'
इसे भी पढ़ेंः जय श्रीराम से गूंज उठा बिहार का राजभवन, सम्राट चौधरी लेते रहे शपथ लोग लगाते रहे नारे
इसे भी पढ़ेंः 'हमने छोड़ दिया INDIA गठबंधन', इस्तीफे के बाद बोले नीतीश- 'वहां ठीक नहीं चल रहा था'
इसे भी पढ़ेंः नीतीश ने छोड़ा INDIA गठबंधन का साथ, इस्तीफे के बाद बोले- 'मुश्किल हो रहा था RJD के साथ काम करना'
इसे भी पढ़ेंः 'जनता पहली बार देख रही ऐसी पलटी मार सरकार', RJD का नीतीश पर बड़ा हमला