नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात कर रहे हैं. 'मन की बात' के 110वें संस्करण में पीएम मोदी ने कहा, 'भारत की नारी शक्ति हर क्षेत्र में प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रही है. कुछ वर्ष पहले तक किसने सोचा था कि हमारे देश में गांव में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन उड़ाएंगी लेकिन आज ये संभव हो रहा है. आज तो गांव-गांव में ड्रोन दीदी की इतनी चर्चा हो रही है. हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी, नमो ड्रोन दीदी ये चल पड़ा है. हर कोई इनके विषय में चर्चा कर रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ दिनों बाद 8 मार्च को हम महिला दिवस मनाएंगे. ये खास दिन देश की विकास यात्रा में नारी शक्ति के योगदान को सलाम करने का मौका है. महान कवि भरतियार जी ने कहा है कि दुनिया तभी समृद्ध होगी जब महिलाओं को समान अवसर मिलेंगे. कुछ दिनों बाद 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस है.
इस दिन को वन्यजीवों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस साल डिजिटल इनोवेशन किया गया है. विश्व वन्यजीव दिवस की थीम में सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. 'पिछले कुछ वर्षों में सरकार के प्रयासों से देश में बाघों की संख्या बढ़ी है. चंद्रपुर के टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ी है. महाराष्ट्र में 250 का आंकड़ा पार हो गया है.