ETV Bharat / bharat

दो दिनों के दौरे पर भूटान पहुंचे पीएम मोदी, 'पड़ोसी प्रथम नीति' पर रहेगा जोर - PM Modi Visits Bhutan - PM MODI VISITS BHUTAN

PM Modi In Bhutan: पीएम मोदी का पारो हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री का यह दौरा गुरुवार को शुरू होने वाला था, लेकिन खराब मौसम के चलते टल गया था.

PM MODI LEAVES FOR BHUTAN
दो दिनों के भूटान दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी
author img

By PTI

Published : Mar 22, 2024, 8:29 AM IST

Updated : Mar 22, 2024, 10:44 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार दो दिनों के दौरे पर भूटान पहुंच गए. अब से कुछ देर पहले पारो हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. बता दें, आज सुबह पीएम मोदी भूटान के लिए रवाना हुए थे. दो दिनों के कार्यक्रम के बाद पीएम शनिवार को स्वदेश वापस लौटेंगे. बता दें, पीएम मोदी का भूटान दौरा भारत सरकार की 'पड़ोसी प्रथम नीति' पर जोर देने के सिलसिले में है. बता दें, पहले यह दौरा गुरुवार से शुरू होने वाला था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते यह एक दिन टल गया.

पीएम मोदी ने अपने भूटान दौरे को लेकर सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट भी लिखा है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि वह भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उन्होंने आगे लिखा कि मैं भूटान के महामहिम राजा, महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो और प्रधान मंत्री @tsheringtobgay के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं.

बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी भूटान यात्रा पर रवाना हुए हैं. आचार संहिता लागू होने के चलते वे कोई बड़ी घोषणा नहीं करेंगे, लेकिन उनकी यह यात्रा चीन के परिपेक्ष्य मे काफी अहम मानी जा रही है. इससे पहले वे 2014 और 2019 में भी भूटान का दौरा कर चुके हैं. वहीं, पिछले सप्ताह भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे भारत दौरे पर आए थे. उन्होंने 14 मार्च को पीएम मोदी से मुलाकात की थी. टोबगे ने इसी साल भूटान के प्रधानमंत्री का पद संभाला है और उनका पहला भारत दौरा था.

पीएम मोदी ने टोबगे के भारत दौरे पर बयान देते हुए कहा था कि एक उच्च इनकम वाला देश बनने के लिए प्रयासशील थिंपू के साथ साझेदारी करने के लिए भारत प्रतिबद्ध है. वहीं, दोनों नेताओं ने अपने इरादे जाहिर करते हुए कहा कि भारत और भूटान अपने असाधारण संबंधों को और मजबूती प्रदान करेगा.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच भूटान की यात्रा पर क्यों जा रहे हैं पीएम मोदी ?

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार दो दिनों के दौरे पर भूटान पहुंच गए. अब से कुछ देर पहले पारो हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. बता दें, आज सुबह पीएम मोदी भूटान के लिए रवाना हुए थे. दो दिनों के कार्यक्रम के बाद पीएम शनिवार को स्वदेश वापस लौटेंगे. बता दें, पीएम मोदी का भूटान दौरा भारत सरकार की 'पड़ोसी प्रथम नीति' पर जोर देने के सिलसिले में है. बता दें, पहले यह दौरा गुरुवार से शुरू होने वाला था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते यह एक दिन टल गया.

पीएम मोदी ने अपने भूटान दौरे को लेकर सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट भी लिखा है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि वह भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उन्होंने आगे लिखा कि मैं भूटान के महामहिम राजा, महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो और प्रधान मंत्री @tsheringtobgay के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं.

बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी भूटान यात्रा पर रवाना हुए हैं. आचार संहिता लागू होने के चलते वे कोई बड़ी घोषणा नहीं करेंगे, लेकिन उनकी यह यात्रा चीन के परिपेक्ष्य मे काफी अहम मानी जा रही है. इससे पहले वे 2014 और 2019 में भी भूटान का दौरा कर चुके हैं. वहीं, पिछले सप्ताह भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे भारत दौरे पर आए थे. उन्होंने 14 मार्च को पीएम मोदी से मुलाकात की थी. टोबगे ने इसी साल भूटान के प्रधानमंत्री का पद संभाला है और उनका पहला भारत दौरा था.

पीएम मोदी ने टोबगे के भारत दौरे पर बयान देते हुए कहा था कि एक उच्च इनकम वाला देश बनने के लिए प्रयासशील थिंपू के साथ साझेदारी करने के लिए भारत प्रतिबद्ध है. वहीं, दोनों नेताओं ने अपने इरादे जाहिर करते हुए कहा कि भारत और भूटान अपने असाधारण संबंधों को और मजबूती प्रदान करेगा.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच भूटान की यात्रा पर क्यों जा रहे हैं पीएम मोदी ?

Last Updated : Mar 22, 2024, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.