नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर यहां अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में लगभग 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 29 अक्टूबर को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत 70 साल और उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज की शुरुआत भी की है.
इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाने वाले लोग 29 अक्टूबर से AB-PMJAY के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकते हैं.
इस संबंध में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है. आज शुरू की गई इस क्षेत्र से संबंधित पहल नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली और सस्ती सुविधाएं उपलब्ध कराएगी."
Augmenting the healthcare infrastructure is our priority. Initiatives relating to the sector launched today will make top-quality and affordable facilities available to the citizens.https://t.co/eqbS0KJjE2
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2024
कौन होगा स्कीम का पात्र?
आधार कार्ड के अनुसार 70 साल या उससे अधिक आयु के सभी नागरिक, चाहे उनकी आय कुछ भी हो, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत स्वास्थ्य कवरेज के लिए पात्र होंगे. इस योजना से लगभग 4.5 करोड़ घरों के लगभग छह करोड़ नागरिकों को लाभ मिलने की उम्मीद है.
यह योजना वर्तमान में दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जा रही है. योजना के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों से संबंधित 70 साल या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा. निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों या कर्मचारी राज्य बीमा योजना का लाभ उठाने वाले वरिष्ठ नागरिक भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे.
वहीं, 70 या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक, जो केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें अपनी वर्तमान योजना या आयुष्मान भारत योजना के बीच चयन करना होगा.
आयुष्मान भारत के लिए 70 साल से ज्यादा आयु के लोग कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आयुष्मान भारत की वेबसाइट (https://abdm.gov.in/) पर विजिट करें.
- अब क्या मैं पात्र हूं पर क्लिक करें.
- यहां अपना मोबाइल नंबर, स्टेट और कैप्चा कोड रजिस्टर करें.
- इसके बाद आपको SECC डेटा के आधार पर आपकी पात्रता दिखाई देगी.
- अगर आप योजना के लिए एलिजिबल हैं, तो यहां अप्लाई कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको पारिवारिक पहचान दस्तावेज देना होगा.
- वेरिफिकेशन होने के बाद आपको एक यूनीक AB-PMJAY आईडी वाला ई-कार्ड जारी होगा.
- इसे आप योजना कवरेज के तहत स्वास्थ्य सेवा लाभों तक पहुंच के लिए यूज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने 51 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए