श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने की घोषणा की. मोदी ने निवासियों को यह आश्वासन भी दिया कि क्षेत्र में जल्द ही एक नई सरकार का चुनाव होगा और उन्होंने राज्य का दर्जा वापस दिलाने का वादा किया. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज (20 जून) जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी ने श्रीनगर में 'युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर में बदलाव' कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान जम्मू कश्मीर को करीब 3300 करोड़ रुपये का तोहफा दिया. साथ ही शासकीय सेवाओं के लिए 2 हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'जम्मू-कश्मीर में आ रहा यह बदलाव हमारी सरकार की बीते 10 सालों की कोशिशों का नतीजा है.' मोदी ने कहा कि, आजादी के बाद यहां की बेटियों और कमजोर वर्ग के लोगों को उनके हकों से वंचित रखा गया. सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए हमारी सरकार ने सभी को अधिकार और अवसर दिए हैं.
मोदी ने श्रीनगर के SKICC में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा 'जम्मू-कश्मीर के लोग स्थानीय स्तर पर अपने प्रतिनिधि चुनते हैं और उनके माध्यम से आप समस्याओं के समाधान के रास्ते खोजते हैं, इससे बेहतर क्या हो सकता है?' इसलिए अब विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. वह समय दूर नहीं जब आप अपने वोटों से जम्मू-कश्मीर की नई सरकार चुनेंगे. पीएम मोदी ने आगे कहा कि, वह दिन भी जल्द आएगा, जब जम्मू-कश्मीर एक बार फिर अपनी सरकार बनाएगा. एक राज्य के रूप में भविष्य बेहतर होगा. जल्द ही जम्मू-कश्मीर अपना राज्य का दर्जा पुनः प्राप्त कर लेगा.'
हाल की सुरक्षा चिंताओं को संबोधित करते हुए, मोदी ने कहा कि, सरकार ने हाल के आतंकवादी हमलों को बहुत गंभीरता से लिया है और वे कश्मीर की जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि, सरकार जम्मू कश्मीर के दुश्मनों को सबक सिखाने में संकोच नहीं करेंगे. मोदी ने आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद से जम्मू-कश्मीर में प्रगति पर विचार करते हुए कहा कि, धारा 370 की दीवार ढह गई और जम्मू-कश्मीर में संविधान का फल सुनिश्चित हो गया.
उन्होंने कहा कि, आज भारतीय संविधान वास्तव में जम्मू-कश्मीर में लागू हो गया है. उन्होंने क्षेत्र में बदलाव का श्रेय पिछले दशक के प्रयासों को दिया. मोदी ने कहा कि, आज वे जम्मू-कश्मीर में जो बदलाव देख रहे हैं, वह पिछले 10 वर्षों में हमारे काम का परिणाम है. लोकतंत्र हर किसी के लिए उनके दरवाजे पर उपलब्ध होना चाहिए और इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा.
प्रदर्शन और स्थिरता पर सरकार के फोकस पर जोर देते हुए, मोदी ने कहा, एक आकांक्षी समाज का केवल एक ही पैरामीटर होता है प्रदर्शन. देश ने प्रदर्शन देखा और इस प्रदर्शन का परिणाम है कि सरकार को तीसरी बार मौका मिला है. मोही ने कहा, हमारी सरकार प्रदर्शन करते हैं और परिणाम देते हैं. तीसरी बार सरकार बनाकर दुनिया को स्थिरता का संदेश दिया है.' वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर को अंधकार और निराशा के दलदल से निकालकर शांति, समृद्धि और विकास की ओर ले जाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है.
ये भी पढ़ें: NEET-NET विवाद पर प्रधान बोले- जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनेगी , दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा