नई दिल्ली: पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरे होने के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी गई.
#WATCH | Delhi: On the first 100 days of the third term of PM Modi government, Union Home Minister Amit Shah says, " ... i can say with pride that india has become a centre of production in the world... many countries of the world want to understand our digital india campaign and… pic.twitter.com/mAQ9j62ASz
— ANI (@ANI) September 17, 2024
पीएम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि भारत दुनिया में उत्पादन का केंद्र बन गया है. दुनिया के कई देश हमारे डिजिटल इंडिया अभियान को समझना चाहते हैं और इसे अपने विकास का आधार बनाना चाहते हैं. हम अनुशासन लाए और अर्थव्यवस्था के सभी 13 मापदंडों में आगे बढ़े.
अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत का भविष्य उज्ज्वल
दुनिया मान रही है कि अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत का भविष्य उज्ज्वल है. आजादी के बाद पहली बार दुनिया ने ऐसी सरकार देखी जिसकी विदेश नीति में भारत की रीढ़ थी. 60 करोड़ भारतीयों को घर, शौचालय, गैस, पीने का पानी, बिजली, 5 किलो मुफ्त राशन और 5 लाख तक की स्वास्थ्य सेवाएं मिलीं. हमारा लक्ष्य है कि जब हम अगली बार चुनाव में जाएं तो ऐसा कोई न हो जिसके पास घर न हो.'
#WATCH | Delhi: On the first 100 days of the third term of PM Modi government, Union Home Minister Amit Shah says, " ... after dedicating 10 years to the development, security and welfare of the poor in india, the people of india gave a mandate to the bjp and its alliance… pic.twitter.com/xxuTG4i8cQ
— ANI (@ANI) September 17, 2024
देश में राजनीतिक स्थिरता का माहौल आया
अमित शाह ने कहा, 'भारत में विकास, सुरक्षा और गरीबों के कल्याण के लिए 10 साल समर्पित करने के बाद, भारत के लोगों ने भाजपा और उसके सहयोगी दलों को जनादेश दिया. यह पिछले 60 वर्षों में पहली बार हुआ. इससे देश में राजनीतिक स्थिरता का माहौल आया है. हमने नीतियों के क्रियान्वयन को देखा है. पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को मजबूत करके एक सशक्त भारत की स्थापना करने में सफल रही है. पीएम मोदी नई शिक्षा नीति लेकर आए जिसमें हमारी प्राचीन शिक्षा प्रणाली और आधुनिक शिक्षा शामिल है, जो हमारी क्षेत्रीय भाषाओं को भी सम्मान देती है.'
#WATCH | Delhi: On the situation in Manipur, Union Home Minister Amit Shah says, " ... we have started the fencing of the root cause of the problem, the india-myanmar border...30 km of the fencing has been completed. the central government has approved a budget to fence the whole… pic.twitter.com/fWujeg4OUB
— ANI (@ANI) September 17, 2024
मणिपुर के हालात
मणिपुर के हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'हमने समस्या की जड़, भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने का काम शुरू कर दिया है. 30 किलोमीटर की बाड़ लगाने का काम पूरा हो चुका है. केंद्र सरकार ने पूरी 1500 किलोमीटर की सीमा पर बाड़ लगाने के लिए बजट स्वीकृत किया है.'
शाह ने कहा, 'रणनीतिक स्थानों पर सफलतापूर्वक सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. घुसपैठ को रोकने के लिए हमने भारत और म्यांमार के बीच हुए समझौते को रद्द कर दिया. इसके तहत लोगों की आवाजाही की अनुमति थी और अब भारत में प्रवेश केवल वीजा के जरिए ही दिया जाता है. हाल ही में तीन दिनों तक हिंसा चली, इसके अलावा पिछले 3 महीनों में कोई बड़ी घटना नहीं हुई.'
केंद्रीय मंत्री ने कहा,'हमें उम्मीद है कि हम स्थिति को नियंत्रण में लाएंगे. हम दोनों स्थानीय जनजातियों से बातचीत कर रहे हैं. क्योंकि यह नस्लीय हिंसा है. इसलिए जब तक उनके बीच बातचीत नहीं होगी, इसका कोई समाधान नहीं हो सकता. हम कुकी समूहों और मैतेई समूहों से बात कर रहे हैं. हमने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एक रोडमैप बनाया है.'
#WATCH | Delhi: On Waqf (Amendment) Bill, 2024, Union Home Minister Amit Shah says, " waqf (amendment) bill, 2024 is committed to the management, preservation and misuse of waqf properties. it would be passed in the parliament in the coming days..." pic.twitter.com/I7hVwTTwgh
— ANI (@ANI) September 17, 2024
वक्फ (संशोधन) विधेयक
वक्फ (संशोधन) विधेयक अमित शाह ने कहा, 'वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, संरक्षण और दुरुपयोग के लिए प्रतिबद्ध है. इसे आने वाले दिनों में संसद में पारित किया जाएगा.'