जमशेदपुर: लगातार हो रही बारिश के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाटानगर रेलवे स्टेशन नहीं पहुंच सके. जिसके चलते प्रधानमंत्री ने रांची से ही ऑनलाइन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई है. इधर, टाटानगर रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, सांसद विद्युत वरण महतो, दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा, चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम और अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाने के बाद टाटानगर प्लेटफार्म नंबर एक से टाटा- पटना वंदे भारत ट्रेन रवाना हुई. वंदे भारत ट्रेन में केंद्रीय विद्यालय के छात्र मौजूद थे, जिन्हें कुछ दूरी तक सफर करने का मौका मिला. राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद विद्युत वरण महतो ने अभिवादन कर ट्रेन को रवाना किया. पीएम मोदी ने रांची से एक साथ कुल 6 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रांची से इन वंदे भारत ट्रेनों को मिली हरी झंडी
- टाटानगर से पटना
- भागलपुर दुमका हावड़ा
- गया हावड़ा
- देवघर वाराणसी
- राउरकेला हावड़ा
- ब्रह्मपुर-टाटा
बता दें कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सोनारी से स्टेशन तक सड़क और आस-पास क्षेत्र में सुरक्षाबल की तैनाती की गई थी. उनके स्वागत के लिए जुगसलाई से टाटानगर स्टेशन तक सड़क के दोनों किनारों के दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग की गई है. पूरे स्टेशन को तिरंगा के रंग में सजाया गया है. वहीं, प्लेटफार्म नंबर एक के मुख्य द्वार के पास मंच बनाया गया. भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री टाटानगर स्टेशन नहीं पहुंच सके. कार्यक्रम को लेकर ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए सेकेंड एंट्री और आरक्षण काउंटर वाले भवन के पास फूट ओवर ब्रिज से आने-जाने की व्यवस्था की गई थी. चप्पे चप्पे पर रेलवे सुरक्षा बल के अलवा एसपीजी की टीम मौजूद रही.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के दौरे का कोल्हान की धरती पर कितना होगा असर, 0 से 14 का सफर कितना मुश्किल