नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इस साल की दिवाली को 'विशेष' करार देते हुए कहा कि 500 साल के लंबे इंतजार के बाद भगवान राम पहली बार अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दिवाली मनाएंगे.
पीएम मोदी ने एक रोजगार मेले के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि मैं धनतेरस पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. सिर्फ दो दिन बाद हम भी दिवाली मनाएंगे और इस साल की दिवाली विशेष रूप से खास है. 500 साल बाद भगवान राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं और यह उनके साथ उनके भव्य मंदिर में मनाई जाने वाली पहली दिवाली होगी. हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसी विशेष और भव्य दिवाली देखने को मिल रही है. उन्होंने रोजगार मेले के तहत नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को भी बधाई दी.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, " in this festive atmosphere, today on this auspicious day, appointment letters for government jobs are being given to 51,000 youth in the employment fair. i extend my heartiest congratulations and best wishes to all of you. the process… pic.twitter.com/81VxeTYUxU
— ANI (@ANI) October 29, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां रोजगार मेले के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में हाल में चयनित 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. रोजगार मेले का आयोजन देश भर के 40 विभिन्न स्थानों पर किया गया. चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, " our government has a special identity in haryana. the government there does provide jobs, but it does so without any expenditure and without any slip. today, i especially congratulate the youth who have received appointment letters in… pic.twitter.com/aaQuQXwW8q
— ANI (@ANI) October 29, 2024
इन सभी नवनियुक्त कर्मियों को 'आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल' पर उपलब्ध ऑनलाइन मॉड्यूल 'कर्मयोगी प्रारम्भ' के माध्यम से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर 1,400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं जो नए भर्ती लोगों को अपनी भूमिका प्रभावी ढंग से निभाने और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस उत्सवी माहौल में, आज इस पावन दिन पर, रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. मैं आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. भारत सरकार में देश के लाखों युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी देने का सिलसिला जारी है. भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं.
प्रधानमंत्री ने हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को भी बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरियाणा में हमारी सरकार की एक विशेष पहचान है. वहां की सरकार नौकरियां तो देती है, लेकिन बिना खर्चे और बिना पर्ची के देती है. मैं आज हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को विशेष रूप से बधाई देता हूं. इसके अलावा, यह भी उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नवगठित सरकार ने लगभग 26,000 युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करके एक अनुकरणीय शुरुआत की है.
इससे पहले पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए सार्थक अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाएगा.
ये भी पढ़ें
|