लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनवमी 2024 के मौके पर अयोध्या में रामलला के दर्शन करके देश को बड़ा संदेश दे सकते हैं. 19 अप्रैल को पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान होगा. इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अप्रैल को अयोध्या आ सकते हैं.
रामनवमी के मौके पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में बड़ा आयोजन कर सकती है. भारतीय जनता पार्टी साल 1989 से लगातार राम मंदिर आंदोलन को लेकर सक्रिय रही है. यह पहला चुनाव है, जब राम मंदिर का निर्माण हो चुका है और भाजपा चुनाव लड़ने जा रही है.
राम मंदिर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को किया था. पूरे देश का माहौल राममय हो गया था. इसके बाद में भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मंत्रिमंडल ने भी राम मंदिर जाकर दर्शन किया था. इस माहौल को और बेहतर बनाने के लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी अयोध्या दर्शन का कार्यक्रम बन रहा है, जो रामनवमी के दिन होगा. इसके जरिए राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी यादों को भी प्रधानमंत्री ताजा कर सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में रामनवमी को लेकर विशेष तैयारी कर रही है. इस दौरान राम माहौल को राम भक्ति से जोड़कर सियासी कर गर्मियों को और तेज किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या पहुंचना बड़ी बात होगा.
उसी दिन शाम को पहले चरण के लिए प्रचार समाप्त होगा. जिसके जरिए पूरे देश को नरेंद्र मोदी बड़ा संदेश दे सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर के शिलान्यास से लेकर 1990 में कारसेवा, 1992 में विवादित ढांचे का गिरना, इसके बाद में राम मंदिर बाबरी मस्जिद विवाद को कोर्ट में हिंदू पक्ष की मदद करना, इन सारे मामलों में भारतीय जनता पार्टी लगातार सक्रिय रही.