ETV Bharat / bharat

आखिरी चरण के चुनाव से पहले नवीन पटनायक का वीडियो वायरल, पीएम मोदी ने उठाया मुद्दा, जानें क्या है मामला - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Odisha CM Naveen Patnaik Health Viral Video: बीजेडी अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक जनसभा के दौरान उनका हाथ कांपता दिख रहा है और बीजेडी नेता वीके पांडियन सीएम पटनायक के कांपते हुए हाथ को छिपा देते हैं. भाजपा ने पटनायक के बिगड़ते स्वास्थ्य के पीछे साजिश का आरोप लगाया है. पीएम मोदी ने एक रैली में कहा कि ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने पर साजिश की जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

PM Modi on Odisha CM Naveen Patnaik Health
पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 29, 2024, 5:09 PM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का स्वास्थ्य चर्चा का केंद्र बन गया है. इसकी वजह एक जनसभा के दौरान का उनका एक वीडियो है. जिसमें सीएम पटनायक मंच पर डायस पकड़ कर खड़े हैं और लोगों को संबोधित कर रहे हैं. सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में उनका हाथ कांपता दिख रहा है और पास में खड़े बीजेडी नेता वीके पांडियन सीएम पटनायक के कांपते हुए हाथ को संभालते हुए दिख रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पांडियन सीएम पटनायक का हाथ पकड़कर उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में कई बार 77 वर्षीय पटनायक के हाथ कांपते हुए देखे गए हैं. मगर चुनाव के बीच सीएम नवीन पटनायक का यह वीडियो सामने आने के बाद भाजपा वीके पांडियन पर हमलावर हो गई है और पटनायक की तबीयत खराब होने के पीछे साजिश का आरोप लगाया है. भाजपा का कहना है कि पांडियन बीजेडी पर कब्जा कर ओडिशा की सत्ता हथियाने की कोशिश कर रहे हैं.

चुनावी जनसभा में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
चुनावी जनसभा में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (फोटो- ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बुधवार को ओडिशा के मयूरभंज जिल में एक चुनावी जनसभा में वीके पांडियन पर हमला बोला और कहा कि ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने पर सीएम नवीन पटनायक का स्वास्थ्य बिगड़ने के पीछे की वजह की जांच के लिए समिति बनाई जाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा के लोग इस बार बीजेडी की सरकार को हटाने का मन बना चुके हैं.

ओडिशा को चलाने वाली लॉबी सीएम के खराब स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार?
पीएम मोदी ने कहा कि लोग सीएम नवीन पटनायक की सेहत को लेकर चिंतित हैं कि पिछले एक साल में उनकी तबीयत इतनी खराब कैसे हो गई. सीएम पटनायक के करीबी लोगों का कहना है कि सीएम खुद कुछ नहीं कर पा रहे हैं. कुछ लोगों को तो सीएम नवीन के खराब स्वास्थ्य के पीछे साजिश का भी शक है. ओडिशा के लोगों को यह जानने का हक है कि सीएम नवीन की बिगड़ते स्वास्थ्य के पीछे कोई साजिश है या नहीं.

ओडिशा के लोग अब ओड़िया सीएम और मोदी की गारंटी चाहते हैं...
साथ पीएम मोदी ने कहा कि अगले पांच वर्षों में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और ओडिशा जैसे राज्यों को इससे काफी फायदा होगा. ओडिशा अब ओड़िया सीएम और मोदी की गारंटी चाहता है. उन्होंने लोगों से कहा, आपने 25 साल तक बीजेडी को मौका दिया, लेकिन बीजेडी ने आपको सिर्फ धोखा दिया. अगर बीजेडी फिर से सत्ता में आई तो वह आदिवासियों की जमीन छीन लेगी. बीजेडी ने ओडिशा में खनिज संसाधनों को भी लूटा है. जिन्होंने ओडिशा के लोगों को लूटा है, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: बंगाल-बिहार समेत कई राज्यों में होगा उलटफेर, राजनीति के 'चाणक्य' की ताजा भविष्यवाणी

भुवनेश्वर: ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का स्वास्थ्य चर्चा का केंद्र बन गया है. इसकी वजह एक जनसभा के दौरान का उनका एक वीडियो है. जिसमें सीएम पटनायक मंच पर डायस पकड़ कर खड़े हैं और लोगों को संबोधित कर रहे हैं. सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में उनका हाथ कांपता दिख रहा है और पास में खड़े बीजेडी नेता वीके पांडियन सीएम पटनायक के कांपते हुए हाथ को संभालते हुए दिख रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पांडियन सीएम पटनायक का हाथ पकड़कर उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में कई बार 77 वर्षीय पटनायक के हाथ कांपते हुए देखे गए हैं. मगर चुनाव के बीच सीएम नवीन पटनायक का यह वीडियो सामने आने के बाद भाजपा वीके पांडियन पर हमलावर हो गई है और पटनायक की तबीयत खराब होने के पीछे साजिश का आरोप लगाया है. भाजपा का कहना है कि पांडियन बीजेडी पर कब्जा कर ओडिशा की सत्ता हथियाने की कोशिश कर रहे हैं.

चुनावी जनसभा में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
चुनावी जनसभा में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (फोटो- ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बुधवार को ओडिशा के मयूरभंज जिल में एक चुनावी जनसभा में वीके पांडियन पर हमला बोला और कहा कि ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने पर सीएम नवीन पटनायक का स्वास्थ्य बिगड़ने के पीछे की वजह की जांच के लिए समिति बनाई जाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा के लोग इस बार बीजेडी की सरकार को हटाने का मन बना चुके हैं.

ओडिशा को चलाने वाली लॉबी सीएम के खराब स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार?
पीएम मोदी ने कहा कि लोग सीएम नवीन पटनायक की सेहत को लेकर चिंतित हैं कि पिछले एक साल में उनकी तबीयत इतनी खराब कैसे हो गई. सीएम पटनायक के करीबी लोगों का कहना है कि सीएम खुद कुछ नहीं कर पा रहे हैं. कुछ लोगों को तो सीएम नवीन के खराब स्वास्थ्य के पीछे साजिश का भी शक है. ओडिशा के लोगों को यह जानने का हक है कि सीएम नवीन की बिगड़ते स्वास्थ्य के पीछे कोई साजिश है या नहीं.

ओडिशा के लोग अब ओड़िया सीएम और मोदी की गारंटी चाहते हैं...
साथ पीएम मोदी ने कहा कि अगले पांच वर्षों में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और ओडिशा जैसे राज्यों को इससे काफी फायदा होगा. ओडिशा अब ओड़िया सीएम और मोदी की गारंटी चाहता है. उन्होंने लोगों से कहा, आपने 25 साल तक बीजेडी को मौका दिया, लेकिन बीजेडी ने आपको सिर्फ धोखा दिया. अगर बीजेडी फिर से सत्ता में आई तो वह आदिवासियों की जमीन छीन लेगी. बीजेडी ने ओडिशा में खनिज संसाधनों को भी लूटा है. जिन्होंने ओडिशा के लोगों को लूटा है, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: बंगाल-बिहार समेत कई राज्यों में होगा उलटफेर, राजनीति के 'चाणक्य' की ताजा भविष्यवाणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.