ETV Bharat / bharat

800 साल बाद लौटेगा नालंदा विश्वविद्यालय का गौरव, PM मोदी ने किया नए कैंपस का शुभारंभ - Narendra Modi in Bihar

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 19, 2024, 9:06 AM IST

Updated : Jun 19, 2024, 11:02 AM IST

Nalanda University: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. वह थोड़ी देर में नालंदा विश्वविद्यालय की 221 संरचनाओं का लोकार्पण करेंगे. पीएम के साथ इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं. सीएम की पहल पर ही नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है.

Nalanda University
नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

नालंदा: अति प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर और भवनों का आज शुभारंभ हो रहा है. राजगीर की 5 पहाड़ियों में शुमार वैभागिरी की तलहटी में 455 एकड़ की जमीन पर नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय का नया कैंपस तैयार हुआ है. इस पर 1749 करोड़ रुपये की लागत आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नए परिसर का उद्घाटन करेंगे. पीएम विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे हैं. वहां से वह हेलीकॉप्टर से नालंदा जाएंगे. जहां नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नालंदा विश्वविद्यालय के प्राचीन अवशेषों को भी देखेंगे.

Nalanda University
नालंदा विश्वविद्यालय का नया परिसर (सोशल मीडिया (X))

PM Modi Bihar Visit LIVE Updates:

  • पीएम मोदी नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का भ्रमण कर रहे हैं.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजगीर पहुंचे, नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस पहुंचे पीएम
  • प्रधानमंत्री मोदी गया से राजगीर के लिए हुए रवाना
  • केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने किया पीएम मोदी का स्वागत
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया एयरपोर्ट पहुंचे
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर के लिए पटना से निकले
  • 9:10 बजे वह गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 9:20 बजे प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर नालंदा के लिए उड़ाने भरेगा और 10 बजकर 50 मिनट पर नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर में बने हेलिपैड पर लैंड करेगा.
  • पीएम मोदी बनारस एयरपोर्ट से सुबह 8:30 बजे गया के लिए उड़ान भरेंगे

नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन: अंतर्राष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, विदेश मंत्री एस जयशंकर और नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरविंद पनगढ़िया मौजूद रहेंगे. नालंदा विश्वविद्यालय के कैंपस में 24 बड़ी इमारतें बनाई गई हैं. 40 हेक्टेयर में जलशय, अखाड़ा, ध्यान कक्ष, योग शिविर, स्पोर्ट्स स्टेडियम, एथलेटिक्स ट्रैक, ऑडिटोरियम, आउटडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम, व्यायामशाला, अस्पताल , पारंपरिक जल नेटवर्क, सोलर फार्म, महिलाओं के लिए तथागत निवास हाल, शॉपिंग कांप्लेक्स और फूड कोर्ट का भी निर्माण किया गया है.

Nalanda University
प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेष (ETV Bharat)

तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहला बिहार दौरा: केंद्र में सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री का बिहार का पहला दौरा हो रहा है. बिहार दौरे से पहले प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र बनारस गए थे. वहां कई कार्यक्रम में शामिल हुए हैं और बनारस से ही सीधे बिहार आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से पिछले कई दिनों से चर्चा भी हो रही है. विपक्ष की तरफ से भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो बिहार को कुछ देकर जाएं.

पीएम से बिहार को काफी उम्मीदें: इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में केंद्र सरकार में बिहार की भूमिका महत्वपूर्ण है. जेडीयू के 12 और एलजेपीआर के 5 समेत कुल 17 सांसद बिहार में बीजेपी के सहयोगी दलों के हैं. साथ ही बीजेपी के भी 12 सांसद हैं. वैसे तो बिहार से 8 मंत्री बनाए गए हैं लेकिन बिहार की कई मांगें हैं, जिनमें विशेष राज्य के दर्जे, विशेष पैकेज, पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय और बाढ़ से निजात के लिए कोसी में डैम सहित कई मांगें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

821 साल बाद नालंदा विश्वविद्यालय दोहराएगा इतिहास, नए भवन का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन - Nalanda University

हजारों छात्र और सैकड़ों शिक्षकों से गुलजार था नालंदा विश्वविद्यालय, 'एक सनक' ने फूंक दी सैकड़ों साल की विरासत - Nalanda University

नालंदा: अति प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर और भवनों का आज शुभारंभ हो रहा है. राजगीर की 5 पहाड़ियों में शुमार वैभागिरी की तलहटी में 455 एकड़ की जमीन पर नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय का नया कैंपस तैयार हुआ है. इस पर 1749 करोड़ रुपये की लागत आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नए परिसर का उद्घाटन करेंगे. पीएम विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे हैं. वहां से वह हेलीकॉप्टर से नालंदा जाएंगे. जहां नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नालंदा विश्वविद्यालय के प्राचीन अवशेषों को भी देखेंगे.

Nalanda University
नालंदा विश्वविद्यालय का नया परिसर (सोशल मीडिया (X))

PM Modi Bihar Visit LIVE Updates:

  • पीएम मोदी नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का भ्रमण कर रहे हैं.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजगीर पहुंचे, नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस पहुंचे पीएम
  • प्रधानमंत्री मोदी गया से राजगीर के लिए हुए रवाना
  • केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने किया पीएम मोदी का स्वागत
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया एयरपोर्ट पहुंचे
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर के लिए पटना से निकले
  • 9:10 बजे वह गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 9:20 बजे प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर नालंदा के लिए उड़ाने भरेगा और 10 बजकर 50 मिनट पर नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर में बने हेलिपैड पर लैंड करेगा.
  • पीएम मोदी बनारस एयरपोर्ट से सुबह 8:30 बजे गया के लिए उड़ान भरेंगे

नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन: अंतर्राष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, विदेश मंत्री एस जयशंकर और नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरविंद पनगढ़िया मौजूद रहेंगे. नालंदा विश्वविद्यालय के कैंपस में 24 बड़ी इमारतें बनाई गई हैं. 40 हेक्टेयर में जलशय, अखाड़ा, ध्यान कक्ष, योग शिविर, स्पोर्ट्स स्टेडियम, एथलेटिक्स ट्रैक, ऑडिटोरियम, आउटडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम, व्यायामशाला, अस्पताल , पारंपरिक जल नेटवर्क, सोलर फार्म, महिलाओं के लिए तथागत निवास हाल, शॉपिंग कांप्लेक्स और फूड कोर्ट का भी निर्माण किया गया है.

Nalanda University
प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेष (ETV Bharat)

तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहला बिहार दौरा: केंद्र में सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री का बिहार का पहला दौरा हो रहा है. बिहार दौरे से पहले प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र बनारस गए थे. वहां कई कार्यक्रम में शामिल हुए हैं और बनारस से ही सीधे बिहार आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से पिछले कई दिनों से चर्चा भी हो रही है. विपक्ष की तरफ से भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो बिहार को कुछ देकर जाएं.

पीएम से बिहार को काफी उम्मीदें: इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में केंद्र सरकार में बिहार की भूमिका महत्वपूर्ण है. जेडीयू के 12 और एलजेपीआर के 5 समेत कुल 17 सांसद बिहार में बीजेपी के सहयोगी दलों के हैं. साथ ही बीजेपी के भी 12 सांसद हैं. वैसे तो बिहार से 8 मंत्री बनाए गए हैं लेकिन बिहार की कई मांगें हैं, जिनमें विशेष राज्य के दर्जे, विशेष पैकेज, पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय और बाढ़ से निजात के लिए कोसी में डैम सहित कई मांगें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

821 साल बाद नालंदा विश्वविद्यालय दोहराएगा इतिहास, नए भवन का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन - Nalanda University

हजारों छात्र और सैकड़ों शिक्षकों से गुलजार था नालंदा विश्वविद्यालय, 'एक सनक' ने फूंक दी सैकड़ों साल की विरासत - Nalanda University

Last Updated : Jun 19, 2024, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.