ETV Bharat / bharat

कन्याकुमारी पहुंचे पीएम मोदी, एक जून तक विवेकानंद रॉक मेमोरियल में करेंगे ध्यान - PM Modi arrives in Tamil Nadu

PM Modi Arrives In Tamil Nadu, चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाने के लिए पहुंचे. पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

PM Modi reached Kanyakumari to meditate
पीएम मोदी ध्यान लगाने के लिए कन्याकुमारी पहुंचे (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 6:24 PM IST

Updated : May 30, 2024, 8:12 PM IST

कन्याकुमारी (तमिलनाडु) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यहां प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे लंबे ध्यान सत्र के लिए पहुंचे. पीएम मोदी का भगवती अम्मन मंदिर में पूजा करने और बाद में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचने और लगभग दो दिनों तक ध्यान करने का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से विमान द्वारा केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा कन्याकुमारी सरकारी गेस्ट हाउस परिसर में स्थित हेलीपैड पर उतरे.

बताया जाता है कि पीएम मोदी 1 जून को अपने प्रस्थान से पहले स्मारक के बगल में तिरुवल्लुवर प्रतिमा को देखने जा सकते हैं. मोदी के प्रसिद्ध, मध्य-समुद्र स्मारक में 45 घंटे के प्रवास के लिए भारी सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में प्रार्थना की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विवेकानन्द रॉक मेमोरियल, ध्यान मंडपम का दौरा किया और जहां स्वामी विवेकानन्द ने ध्यान किया था.

प्रधानमंत्री ने 2019 के चुनाव प्रचार के बाद केदारनाथ गुफा में इसी तरह का ध्यान लगाया था. मोदी 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे. बता दें कि यह वह स्थान है जहां मोदी द्वारा प्रशंसित आध्यात्मिक प्रतीक विवेकानंद को 'भारत माता' के बारे में दिव्य दर्शन हुए थे. मोदी की यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनके प्रवास के दौरान 2000 पुलिस कर्मी पहरा देंगे, साथ ही भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी रखेगी.

चेन्नई के विभिन्न इलाकों में 'मोदी वापस जाओ' के पोस्टर लगाने के साथ प्रदर्शन

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी के तमिलनाडु दौरे के खिलाफ चेन्नई के विभिन्न इलाकों में 'मोदी वापस जाओ' के नारे वाले पोस्टर लगाने के साथ ही विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस मामले में डीएमके के वकील हेमंत अन्नादुरई ने 'मोदी वापस जाओ' के पोस्टर बनाकर चेन्नई के महत्वपूर्ण इलाकों जैसे ट्रिप्लीकेन, पूकादाई और पेरिस कॉर्नर में चिपकाकर मोदी के तमिलनाडु दौरे की निंदा की. ऐसे पोस्टर अब वायरल हो रहे हैं. वहीं तिरुनेलवेली जिला कांग्रेस की ओर से भी विरोध प्रदर्शन किया गया है. नेल्लई कोकराकुलम स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष शंकर पांडियन के नेतृत्व में 50 से अधिक लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की निंदा की गई. प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन को रोकने के लिए उनसे बातचीत की.

ये भी पढ़ें- मोदी जिस दिन मुंह खोलेगा, तुम्हारी सात पीढ़ियों के पाप निकालकर रख देगा : प्रधानमंत्री

कन्याकुमारी (तमिलनाडु) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यहां प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे लंबे ध्यान सत्र के लिए पहुंचे. पीएम मोदी का भगवती अम्मन मंदिर में पूजा करने और बाद में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचने और लगभग दो दिनों तक ध्यान करने का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से विमान द्वारा केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा कन्याकुमारी सरकारी गेस्ट हाउस परिसर में स्थित हेलीपैड पर उतरे.

बताया जाता है कि पीएम मोदी 1 जून को अपने प्रस्थान से पहले स्मारक के बगल में तिरुवल्लुवर प्रतिमा को देखने जा सकते हैं. मोदी के प्रसिद्ध, मध्य-समुद्र स्मारक में 45 घंटे के प्रवास के लिए भारी सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में प्रार्थना की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विवेकानन्द रॉक मेमोरियल, ध्यान मंडपम का दौरा किया और जहां स्वामी विवेकानन्द ने ध्यान किया था.

प्रधानमंत्री ने 2019 के चुनाव प्रचार के बाद केदारनाथ गुफा में इसी तरह का ध्यान लगाया था. मोदी 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे. बता दें कि यह वह स्थान है जहां मोदी द्वारा प्रशंसित आध्यात्मिक प्रतीक विवेकानंद को 'भारत माता' के बारे में दिव्य दर्शन हुए थे. मोदी की यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनके प्रवास के दौरान 2000 पुलिस कर्मी पहरा देंगे, साथ ही भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी रखेगी.

चेन्नई के विभिन्न इलाकों में 'मोदी वापस जाओ' के पोस्टर लगाने के साथ प्रदर्शन

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी के तमिलनाडु दौरे के खिलाफ चेन्नई के विभिन्न इलाकों में 'मोदी वापस जाओ' के नारे वाले पोस्टर लगाने के साथ ही विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस मामले में डीएमके के वकील हेमंत अन्नादुरई ने 'मोदी वापस जाओ' के पोस्टर बनाकर चेन्नई के महत्वपूर्ण इलाकों जैसे ट्रिप्लीकेन, पूकादाई और पेरिस कॉर्नर में चिपकाकर मोदी के तमिलनाडु दौरे की निंदा की. ऐसे पोस्टर अब वायरल हो रहे हैं. वहीं तिरुनेलवेली जिला कांग्रेस की ओर से भी विरोध प्रदर्शन किया गया है. नेल्लई कोकराकुलम स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष शंकर पांडियन के नेतृत्व में 50 से अधिक लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की निंदा की गई. प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन को रोकने के लिए उनसे बातचीत की.

ये भी पढ़ें- मोदी जिस दिन मुंह खोलेगा, तुम्हारी सात पीढ़ियों के पाप निकालकर रख देगा : प्रधानमंत्री

Last Updated : May 30, 2024, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.