जम्मू: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी के मद्देनजर विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा लगभग 10/15 रैलियों को संबोधित करेंगे.
यह जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता ने दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, पीएमओ में राज्य मंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग को जम्मू कश्मीर की 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग और 21 अगस्त को अंतिम सूची जारी करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है.
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्र शासित प्रदेश में रैलियों को संबोधित करेंगे. इससे पता चलता है कि जम्मू कश्मीर में चुनावी सफलता के लिए पार्टी कितनी गंभीर है.इस संबंध में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि रणनीतिक कदम के तहत, भाजपा जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी और वह केवल निर्दलीय और कश्मीर घाटी में छोटे दलों के साथ सीटों का समायोजन करेगी.
उन्होंने कहा कि पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची में भी महत्वपूर्ण बदलाव की योजना बना रही है. सूत्रों के अनुसार 80 फीसदी उम्मीदवार नए चेहरे होंगे. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर कराने की घोषणा की है. वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को होंगे और दोनों राज्यों की वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी. जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद होगा विधानसभा चुनाव, जबकि पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था. 2019 में सरकार ने पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था. इसमें जम्मू कश्मीर और दूसरा लद्दाख है. इसके साथ ही संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा समाप्त कर दिया गया था. जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण में जिन मुख्य क्षेत्रों में मतदान होगा उनमें श्रीनगर, गांदरबल, पुंछ, राजौरी और रियासी शामिल हैं. अंतिम चरण में उत्तरी कश्मीर, उधमपुर, जम्मू और कठुआ में वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी और अमित शाह की रैलियां, नए चेहरों पर भरोसा, जानें क्या है जम्मू कश्मीर में बीजेपी का प्लान?