हमीरपुर: हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण के मतदान को लेकर सियासी पारा हाई है. लोधी मतदाताओं के ध्रुवीकरण को रोकने और रूठों को मनाने के लिए पार्टियां कड़ी मशक्कत कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज राठ के बीएनवी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे.
बता दें कि पीएम मोदी देश के ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री हैं जो बुंदेलखंड में हमीरपुर जिले की राठ तहसील में आ रहे हैं. पीएम मोदी से पहले यहां पर इंदिरा गांधी आई थीं और जनसभा को संबोधित किया था. अब करीब 44 साल बाद कोई पीएम राठ की धरती पर आ रहा है.
पीएम मोदी यहां भाजपा के दो बार के सासंद व 2024 लोकसभा में प्रत्याशी पुष्पेन्द्र चंदेल के पक्ष में माहौल बनाएंगे. जनसभा में हमीरपुर, महोबा, झांसी और बांदा से करीब एक लाख की भीड़ को संबोधित करेंगे. विशाल जनसभा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
सभा स्थल से एक किलोमीटर का दायरा पुलिस छावनी बन गया है. एसपीजी की टीम सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखे हुए है. बीएनवी इंटर कॉलेज के दोनों गेट बंद कर दिए जाएंगे. पनवाड़ी मार्ग से आने वालों के लिए नहर बाईपास मार्ग रहेगा.
पनवाड़ी रोड बीएनवी कॉलेज के सामने आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा. रैली में जाने वालों के लिए मल्हौंवा रोड पर नहर बाईपास के पास जनसभा स्थल के लिए प्रवेश द्वारा बनाया गया है. जहां से जनसभा स्थल बीएनवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में प्रवेश होगी और वहीं से लोग वापस जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में जनसभा को दोपहर 2.45 बजे बीएनवी इंटर कॉलेज ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे. जारी प्रोटोकॉल के अनुसार प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर 2.20 बजे बीएनवी डिग्री कॉलेज ग्राउंड पर बने हेलीपैड पर उतरेगा.
2.25 बजे हेलीपैड से निकलेंगे व 2.30 बजे स्वामी जी की समाधि स्थल पहुंचेंगे. जहां स्वामी ब्रह्मानंद की समाधि पर पुष्प अर्पित करने के साथ प्रतिमा को नमन करेंगे. करीब 15 मिनट तक समाधि स्थल पर रहने के बाद 2.45 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे. 3.25 बजे तक सभा को संबोधित करने के बाद 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से कानपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.
दरअसल, इंडी गठबंधन ने यहां चरखारी और राठ विधानसभा क्षेत्र में लोधी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए अजेंद्र सिंह लोधी को मैदान में उतार कर कड़ी टक्कर दी है. वहीं बसपा ने ब्राह्मण उम्मीदवार को टिकट देकर सोशल इंजीनियरिंग के तहत यहां निर्दोष कुमार दीक्षित को उत्तारकर भाजपा प्रत्याशी को घेरने की कोशिश की है.
ऐसे में मौजूदा सियासी समीकरणों के चलते हमीरपुर लोकसभा हॉट सीट बन गई है. यहां भाजपा के दिग्गज नेता अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. भाजपा की हैट्रिक रोकने के लिए विपक्षी दल कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
इसी को देखते हुए यहां अब तक हमीरपुर शहर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, चरखारी में डिप्टी सीएम केशव मौर्य, पनवाड़ी में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और सीएम योगी महोबा शहर व गुरुवार के दिन दूसरी बार तिंदवारी में सभा कर चुके हैं.
जबकि इस सीट पर किसी भी विपक्षी दल के बड़े नेता की कोई रैली नहीं हुई है. शुक्रवार को लोध बहुल विधानसभा सीट राठ में प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे. इसमें एक लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है. भाजपा किसी भी सूरत में बुंदेलखंड में अपना दबदबा बनाए रखना चाहती है.
इसलिए शुक्रवार को राठ कस्बे में नरेंद्र मोदी को सभा होनी है, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अब मोदी की सभा के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि हमीरपुर लोकसभा सीट का ऊंट किस करवट बैठेगा, ये तो चार जून को ही पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ेंः राजबरेली में आज दिग्गजों का जमावड़ा, अमित शाह-जेपी नड्डा समेत पूरा गांधी परिवार करेगा जनसभाएं
ये भी पढ़ें: रायबरेली-अमेठी जीतने के लिए पूरा गांधी परिवार मैदान में उतरा, राहुल-अखिलेश फिर दिखेंगे एक मंच पर