ETV Bharat / bharat

जमशेदपुर में विमान हादसा, पायलट की तलाश जारी - Plane crash in Jamshedpur

Plane crash in Jamshedpur. झारखंड के सरायकेला में एक विमान हादसा हुआ है. सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद ट्रेनी विमान लापता है. एक प्रत्यक्षदर्शी का दावा है कि विमान चांडिल डैम में गिरा है.

Plane crash in Jamshedpur
प्रतिकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 20, 2024, 4:36 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 8:39 PM IST

रांची: जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद से एक ट्रेनी विमान लापता है. इसके चालक दल का पता भी नहीं चल पाया है. विमान में दो पायलट सवार थे. फिलहाल, दोनों पायलट की खोजबीन की जा रही है. प्लेन के कैप्टन का नाम जीत शत्रु आंनद है, उनके साथ सुब्रोदीप दत्ता ट्रेनिंग ले रहे थे. सरायकेला प्रशासन को अंदेशा है कि लापता प्लेन चांडिल डैम में गिरा है. खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.

रुतु हांसदा नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने ईटीवी भारत को बताया कि सुबह करीब 11.30 बजे उसने एक सफेद रंग के छोटे विमान को चांडिल डैम में गिरते हुए देखा है. उसने जिला प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी है. इसी युवक के इनपुट के आधार पर सरायकेला प्रशासन ने एनडीआरएफ को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के लिए कहा है. बुधवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो जाएगा. युवक ने बताया कि वह जब अंडाहुदू गांव के पास नहा रहा था इसी दौरान इसके कुछ दूरी पर प्लेन को पानी में गिरते देखा था.

दरअसल, दिन के 11 बजे विमान ने उड़ान भरा था. लेकिन थोड़ी ही देर बाद एटीसी से संपर्क टूट गया. फिलहाल जमशेदपुर और सरायकेला प्रशासन लापता विमान को ट्रेस करने के लिए हर संभव प्रयास में जुटा है. इस बीच कई तरह की अफवाहों की वजह से दोनों प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

क्या होता है ट्रेनी विमान

ट्रेनी विमान प्रशिक्षण देने के लिए होता है. इस प्लेन में कुछ अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाएं होती हैं. दो सीटर वाले इस विमान में प्रशिक्षित पायलट के साथ एक ट्रेनी पायलट होता है और दोनों की सीट अलग-बगल होती है ताकि दोनों एक दूसरे को ठीक से देख सकें और सही इंस्ट्रक्शन दे सकें. इससे ये भी फायदा होता है कि अगर सीखने वाला कुछ गलती करता है तो प्रशिक्षक की उसपर नजर रहती है और वह उसमे सुधार कर सकता है. आम तौर पर दो सीटों वाले इस विमान का इस्तेमाल नागरिक विमानन प्रशिक्षण के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़ें:

जमशेदपुर एयपोर्ट पर ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा, कोई हताहत नहीं

Airline Service from Jamshedpur: जमशेदपुर से शुरू हुई हवाई सेवा, सीएम हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर प्लेन को किया रवाना

रांची: जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद से एक ट्रेनी विमान लापता है. इसके चालक दल का पता भी नहीं चल पाया है. विमान में दो पायलट सवार थे. फिलहाल, दोनों पायलट की खोजबीन की जा रही है. प्लेन के कैप्टन का नाम जीत शत्रु आंनद है, उनके साथ सुब्रोदीप दत्ता ट्रेनिंग ले रहे थे. सरायकेला प्रशासन को अंदेशा है कि लापता प्लेन चांडिल डैम में गिरा है. खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.

रुतु हांसदा नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने ईटीवी भारत को बताया कि सुबह करीब 11.30 बजे उसने एक सफेद रंग के छोटे विमान को चांडिल डैम में गिरते हुए देखा है. उसने जिला प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी है. इसी युवक के इनपुट के आधार पर सरायकेला प्रशासन ने एनडीआरएफ को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के लिए कहा है. बुधवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो जाएगा. युवक ने बताया कि वह जब अंडाहुदू गांव के पास नहा रहा था इसी दौरान इसके कुछ दूरी पर प्लेन को पानी में गिरते देखा था.

दरअसल, दिन के 11 बजे विमान ने उड़ान भरा था. लेकिन थोड़ी ही देर बाद एटीसी से संपर्क टूट गया. फिलहाल जमशेदपुर और सरायकेला प्रशासन लापता विमान को ट्रेस करने के लिए हर संभव प्रयास में जुटा है. इस बीच कई तरह की अफवाहों की वजह से दोनों प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

क्या होता है ट्रेनी विमान

ट्रेनी विमान प्रशिक्षण देने के लिए होता है. इस प्लेन में कुछ अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाएं होती हैं. दो सीटर वाले इस विमान में प्रशिक्षित पायलट के साथ एक ट्रेनी पायलट होता है और दोनों की सीट अलग-बगल होती है ताकि दोनों एक दूसरे को ठीक से देख सकें और सही इंस्ट्रक्शन दे सकें. इससे ये भी फायदा होता है कि अगर सीखने वाला कुछ गलती करता है तो प्रशिक्षक की उसपर नजर रहती है और वह उसमे सुधार कर सकता है. आम तौर पर दो सीटों वाले इस विमान का इस्तेमाल नागरिक विमानन प्रशिक्षण के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़ें:

जमशेदपुर एयपोर्ट पर ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा, कोई हताहत नहीं

Airline Service from Jamshedpur: जमशेदपुर से शुरू हुई हवाई सेवा, सीएम हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर प्लेन को किया रवाना

Last Updated : Aug 20, 2024, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.