नई दिल्ली: द्वारका के नजफगढ़ इलाके में चौथी क्लास में पढ़ने वाला बच्चा पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंच गया. वो पिस्तौल स्कूल बैग में छुपा कर लाया था. क्लास में अपने दोस्तों को दिखा रहा था, तभी पकड़ा गया. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पूछताछ शुरू हो गई. लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है.
बच्चे की उम्र महज 10 साल है. द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार की है. बच्चों के माध्यम से पिस्टल लाने की जानकारी स्कूल प्रशासन तक पहुंची तो उनके हाथ पांव फूल गए. आनन फानन में बच्चे से किसी तरह पिस्तौल ली गई और पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई. पुलिस ने पिस्तौल को कब्जे में लिया.
Delhi | A pistol has been recovered from a ten-year-old boy in Delhi's Najafgarh area. The boy had gone to school with the pistol in his bag yesterday, after which the school administration informed the police about the matter. The pistol is licensed in the name of his father who…
— ANI (@ANI) August 25, 2024
पिता की पिस्तौल बैग में रखकर ले गया
बच्चों के घरवालों से पूछताछ में पता चला कि पिस्तौल बच्चे के पिता की है, जो कि लाइसेंसी है. कुछ महीने पहले बच्चे के पिता की मौत हो गई थी. घर में रखी पिस्तौल पर किसी का ध्यान नहीं था. शनिवार को बच्चे ने मां से छुपाकर पिस्तौल को अपने स्कूल बैग में रख लिया और स्कूल लेकर पहुंच गया.
डीसीपी के अनुसार, पिस्टल के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, बच्चे को समझाया जा रहा है और उसके मां और अन्य परिजनों से भी बात की जा रही है.
बिहार में कक्षा 3 के छात्र ने चला दी थी गोली
इसी महीने बिहार के सुपौल में नर्सरी में पढ़ने वाला एक बच्चा अपने घर से पिस्तौल लाकर इस स्कूल की तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने दूसरे छात्र पर गोली चला दी थी. घटना के बाद यूपी में भी एक छात्र द्वारा स्कूल में तमंचा लेकर आने की घटना हुई थी.
ये भी पढ़ेंः सुपौल में नर्सरी का बच्चा बैग में बंदूक लेकर पहुंचा स्कूल, तीसरी कक्षा के छात्र को मार दी गोली