ETV Bharat / bharat

प्रभु श्रीराम की एक और नई मूर्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, दावा- मंदिर के प्रथम तल पर दिया जाएगा स्थान!

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को देश के प्रधानमंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा (Ayodhya Ramlala new statue photo) कर प्रभु श्रीराम को उनके नूतन भवन में विराजमान कर दिया है, वहीं इन दिनों सोशल मीडिया में एक बार फिर से एक नई तस्वीर वायरल हो रही है.

्पेि
िे्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 12:43 PM IST

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की दिव्य मूर्ति को गर्भगृह में विराजमान कर दिया गया है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री की मौजूदगी में विधि-विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई. सोमवार की शाम से ही प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए जबरदस्त भीड़ लगी हुई है. ठंड में सड़क पर लाइन में लगकर लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं रामलला की एक और नई मूर्ति की तस्वीर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि इसे मंदिर के प्रथम तल पर स्थान दिया जाएगा.

चर्चाओं का बाजार गर्म : आपको बता दें कि प्रभु श्री राम को मंदिर में विराजमान करने के लिए देश के अलग-अलग स्थान से आए तीन मशहूर मूर्तिकारों ने तीन प्रतिमाओं का निर्माण किया था. जिनमें से कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज की प्रतिमा का चयन किया गया. अब सवाल यही है कि अगर प्रभु श्री राम की तीन मूर्तियों का निर्माण हुआ है तो बाकी की दो मूर्तिया ं कहां हैं और उनका क्या होगा, वहीं सोशल मीडिया में एक बार फिर से रामलला एक नई तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रभु श्री राम की दो मूर्तियों को मंदिर के ऊपर के तल में स्थान दिया जाएगा, हालांकि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पहले भी स्पष्ट किया था कि सभी मूर्तियों को ट्रस्ट ले रहा है और उन्हें आवश्यकता के अनुसार स्थान दिया जाएगा.

तस्वीर हो रही है वायरल : इन दिनों सोशल मीडिया में एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है जैसी प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के पहले वायरल हो रही थी. यह तस्वीर रामलला की मूर्ति की बताई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि यही वह मूर्ति है जिसे प्रभु श्री राम के मंदिर के प्रथम तल पर विराजमान किया जाएगा. यह मूर्ति गर्भगृह में विराजमान श्याम वर्ण प्रतिमा की तरह ही है, लेकिन इसका रंग सफेद है. दावा किया जा रहा है कि इस प्रतिमा को मंदिर के प्रथम तल पर विराजमान किया जाएगा, वहीं एक अन्य श्याम वर्ण प्रतिमा की तस्वीर भी वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह प्रतिमा भी राम मंदिर में ही कहीं स्थापित की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत वायरल तस्वीर और इस दावे की पुष्टि नहीं करता है.

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की दिव्य मूर्ति को गर्भगृह में विराजमान कर दिया गया है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री की मौजूदगी में विधि-विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई. सोमवार की शाम से ही प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए जबरदस्त भीड़ लगी हुई है. ठंड में सड़क पर लाइन में लगकर लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं रामलला की एक और नई मूर्ति की तस्वीर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि इसे मंदिर के प्रथम तल पर स्थान दिया जाएगा.

चर्चाओं का बाजार गर्म : आपको बता दें कि प्रभु श्री राम को मंदिर में विराजमान करने के लिए देश के अलग-अलग स्थान से आए तीन मशहूर मूर्तिकारों ने तीन प्रतिमाओं का निर्माण किया था. जिनमें से कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज की प्रतिमा का चयन किया गया. अब सवाल यही है कि अगर प्रभु श्री राम की तीन मूर्तियों का निर्माण हुआ है तो बाकी की दो मूर्तिया ं कहां हैं और उनका क्या होगा, वहीं सोशल मीडिया में एक बार फिर से रामलला एक नई तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रभु श्री राम की दो मूर्तियों को मंदिर के ऊपर के तल में स्थान दिया जाएगा, हालांकि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पहले भी स्पष्ट किया था कि सभी मूर्तियों को ट्रस्ट ले रहा है और उन्हें आवश्यकता के अनुसार स्थान दिया जाएगा.

तस्वीर हो रही है वायरल : इन दिनों सोशल मीडिया में एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है जैसी प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के पहले वायरल हो रही थी. यह तस्वीर रामलला की मूर्ति की बताई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि यही वह मूर्ति है जिसे प्रभु श्री राम के मंदिर के प्रथम तल पर विराजमान किया जाएगा. यह मूर्ति गर्भगृह में विराजमान श्याम वर्ण प्रतिमा की तरह ही है, लेकिन इसका रंग सफेद है. दावा किया जा रहा है कि इस प्रतिमा को मंदिर के प्रथम तल पर विराजमान किया जाएगा, वहीं एक अन्य श्याम वर्ण प्रतिमा की तस्वीर भी वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह प्रतिमा भी राम मंदिर में ही कहीं स्थापित की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत वायरल तस्वीर और इस दावे की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या की सड़कों पर घूमते नजर आए विराट कोहली!, सेल्फी लेने के लिए लोगों में मची होड़

यह भी पढ़ें : फिल्म संस्थान के सामने 'राम के नाम' डॉक्यूमेंट्री फिल्म को प्रदर्शित करेगा डीवाईएफआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.