बदायूं: यूपी के बदायूं जिले के बिसौली इलाके के आंवला रोड पर तेज रफ्तार पिकअप ने पेड़ की छांव में बैठे छह लोगों को रौंद डाला. हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार होने की कोशिश में लगा था. तभी आरोपी चालक को ग्नामीणों ने पकड़कर पीट दिया. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. हादसे की जानकारी मिलने पर सीओ सुनील कुमार सहित बिसौली कोतवाली से सुनील अहलावत मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया.
बता दें कि, हादसा बिसौली के पैगा भीकमपुर गांव के पास हुआ. यहां गांव के बाहर पीपल के पेड़ के नीचे लोग गर्मी से बचने के लिए छांव में बैठे थे. गर्मी के दिनों में अक्सर यहां भीड़ रहती है. शनिवार दोपहर बाद गांव के ही रामप्रकाश(45), धनपाल (50), नेत्रपाल, रामवीर, ज्ञानचंद्र, ब्राह्मपाल पेड़ की छांव में बैठे थे. ठीक इसी वक्त आंवला की ओर से बेहद तेज रफ्तार से आ रहा पिकअप वाहन पास के पेड़ से टकराकर बेकाबू हो गया. और छांव में बैठे सभी छह लोगों को चपेट में ले लिया.
अचानक हुए हादसे से गांव वाले संभल नहीं पाए और गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाकी के दो गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर शराब के नशे में धुत लग रहा था, क्योंकि वाहन काफी तेज रफ्तार में था और सड़क पर लहरा रहा था. नशे की हालत में गाड़ी चलाने के चलते ही हादसा हुआ.