ETV Bharat / bharat

84 कोसी परिक्रमा से लौट रहे साधुओं के जत्थे को पिकअप ने कुचला, तीन की मौत - pickup crushed sadhus in Basti - PICKUP CRUSHED SADHUS IN BASTI

बस्ती में साधुओं के जत्थे को पिकअप ने कुचल दिया. हादसे में तीन साधुओं की मौत हो गई और कई साधु घायल हो गए.

pickup crushed sadhus in Basti
pickup crushed sadhus in Basti (photo source: social media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 12:33 PM IST

बस्तीः बस्ती में रामधुन गा रहे साधुओं के जत्थे को पिकअप ने कुचल दिया. इस हादसे में तीन साधुओं की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसा चालक को नींद आने की वजह से हुआ.


हादसा परशुरामपुर थाना क्षेत्र के परसा लकड़मण्डी मार्ग पर बुधवार की सुबह हुआ. रायपुर गांव के पास 84 कोसी परिक्रमा के अंतिम पड़ाव स्थल मख क्षेत्र मखौड़ा से हवन पूजन कर वापस कटरा कुटी धाम लौट रहे साधु संतों के जत्थे को उनकी ही टोली की पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी. इसमें तीन संत गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें एंबुलेंस से श्री राम अस्पताल अयोध्या पहुंचाया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पिकअप चालक की नींद न पूरी होने के कारण झपकी लग गई और वाहन ने साधुओं को कुचल दिया. इस संबंध में परशुरामपुर के प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि पिकअप एवं चालक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. बता दें कि बीते 23 अप्रैल से शुरू हुयी चौरासी कोसी परिक्रमा से लौटे साधू संत मखौड़ा धाम में परिक्रमा सम्पन्न कर वापस लौट रहे थे. तभी हादसा हो गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के पास न कोई घर-कार न शेयर, 2.67 लाख की सोने की अंगूठी पहनते, जमीन कर चुके दान; तनख्वाह-बैंक ब्याज आय के स्त्रोत

बस्तीः बस्ती में रामधुन गा रहे साधुओं के जत्थे को पिकअप ने कुचल दिया. इस हादसे में तीन साधुओं की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसा चालक को नींद आने की वजह से हुआ.


हादसा परशुरामपुर थाना क्षेत्र के परसा लकड़मण्डी मार्ग पर बुधवार की सुबह हुआ. रायपुर गांव के पास 84 कोसी परिक्रमा के अंतिम पड़ाव स्थल मख क्षेत्र मखौड़ा से हवन पूजन कर वापस कटरा कुटी धाम लौट रहे साधु संतों के जत्थे को उनकी ही टोली की पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी. इसमें तीन संत गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें एंबुलेंस से श्री राम अस्पताल अयोध्या पहुंचाया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पिकअप चालक की नींद न पूरी होने के कारण झपकी लग गई और वाहन ने साधुओं को कुचल दिया. इस संबंध में परशुरामपुर के प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि पिकअप एवं चालक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. बता दें कि बीते 23 अप्रैल से शुरू हुयी चौरासी कोसी परिक्रमा से लौटे साधू संत मखौड़ा धाम में परिक्रमा सम्पन्न कर वापस लौट रहे थे. तभी हादसा हो गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के पास न कोई घर-कार न शेयर, 2.67 लाख की सोने की अंगूठी पहनते, जमीन कर चुके दान; तनख्वाह-बैंक ब्याज आय के स्त्रोत

ये भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी बोलीं- जनता के सवालों के बजाय मेरे परिवार को गालियां दे रहे हैं पीएम मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.