करनाल : हरियाणा के करनाल में हादसे के बाद अंडे लूटने की होड़ मच गई. दरअसल करनाल के मेरठ रोड पर यूपी की ओर जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक में अंडे रखे हुए थे. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी लेकिन तभी आसपास मौजूद लोगों ने मौका देखते हुए ट्रक में रखे अंडे लूट लिए.
यूपी जा रहे ट्रक में लगी आग
करनाल में मेरठ रोड पर शुगर मिल के पास ये हादसा हुआ. हरियाणा से यूपी की ओर जा रहे ट्रक में अचानक से आग लगी. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ट्रक में आग भभक उठी. ट्रक के ड्राइवर ने आग को देखते हुए ट्रक को सड़क किनारे रोका और ट्रक से नीचे उतर गया. वहीं जब ट्रक में आग लगने की ख़बर आसपास के लोगों को लगी तो उन्होंने फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी ख़बर दी. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया.
अंडों की मच गई लूट
आग लगने से ट्रक के आगे का हिस्सा जल गया. वहीं आग धीरे-धीरे पिछले हिस्से में भी फैल गई. ट्रक अंडों से भरा हुआ था. इस दौरान आग से अंडों को नुकसान भी पहुंचा. वहीं जब ट्रक के पास खड़े लोगों ने जब देखा कि ट्रक के पिछले हिस्से में अंडे रखे हुए हैं तो अंडों की लूट मच गई. लोगों ने ट्रक में चढ़कर अंडे निकालने शुरू कर दिए. कुल मिलाकर जब तक फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, तब तक लोग ट्रक से अंडे लूटकर नौ दो ग्यारह हो गए.
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ पीजीआई में आग से हड़कंप, शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका
ये भी पढ़ें : अंबाला में ट्रेन के डिब्बे में लगी आग, गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी
ये भी पढ़ें : केमिकल से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, रेत से भरे ट्रक में टक्कर के बाद हुआ हादसा