कन्नूर: लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण समाप्त होते ही दूसरे चरण के चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी काफी बढ़ गई है. बात केरल की करें तो यहां मतदान का समय नजदीक है. ऐसे में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का राहुल गांधी के खिलाफ दिया गया बयान काफी मायने रखता है. सीएम विजयन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, वे एक गंभीर नेता नहीं हैं. उन्होंने कहा देश में जब कई बार गंभीर राजनीति घटनाक्रम हुए, उस वक्त राहुल गांधी यहां नहीं थे. उन्होंने आगे कहा कि यह देश के लोगों का अनुभव है कि, राहुल एक गंभीर नेता नहीं हैं.
केरल के सीएम ने आगे कहा कि, उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से परहेज किया क्योंकि वह दूसरी पार्टी से हैं .'यह उनका आंतरिक मामला है. लेकिन आम चुनाव के समय यहां आना और केंद्रीय जांच एजेंसियों के समर्थन में टिप्पणी करना बेहद अपरिपक्व है.' इससे पहले केरल में अपने अभियान भाषण के दौरान, राहुल गांधी ने पूछा था कि सीएम विजयन को उनकी सरकार के खिलाफ विभिन्न घोटालों के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा क्यों बचाया जा रहा है, जबकि अन्य विपक्षी नेताओं को उनके द्वारा परेशान किया जा रहा है. पत्रकारों से बातचीत में विजयन ने एलडीएफ विधायक पीवी अनवर की टिप्पणी की आलोचना करने से भी इनकार कर दिया. जिन्होंने यह निर्धारित करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल के डीएनए की जांच करने के लिए कहा था कि क्या वह नेहरू-गांधी परिवार के वंशज हैं. बता दें कि, अनवर ने इससे पहले राहुल पर तंज कसते हुए कहा था कि, उन्होंने गांधी उपनाम लगाने का अधिकार खो दिया है.
दूसरी तरफ केरल के सीएम विजयन ने यह भी कहा कि राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी द्वारा मुस्लिम समुदाय के बारे में की गई टिप्पणी अपमानजनक है और इसका उद्देश्य सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करना है.
ये भी पढ़ें: "कांग्रेस खुद को भगवान राम से बड़ा मानती है, मैं क्या संविधान को कोई भी नहीं बदल सकता": पीएम नरेंद्र मोदी