ETV Bharat / bharat

जोशीमठ में एक दिन में एक ही जगह पर दो बार हुआ लैंडस्लाइड, बदरीनाथ एनएच पर मंडराया खतरा! - Joshimath Landslide - JOSHIMATH LANDSLIDE

Mountain collapses in Joshimath उत्तराखंड के पहाड़ मानसून की बारिश में लगातार ढह रहे हैं. मंगलवार सुबह जोशीमठ में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा ढह गया था. बोल्डर गिरने से कई घंटे बदरीनाथ नेशनल हाईवे बंद हुआ था. एनएच खुलने के बाद शाम को फिर उसी स्थान पर उसी पहाड़ी से और बड़ा भूस्खलन हो गया. एक ही दिन में एक ही स्थान पर दो बार भूस्खलन होने से लोग डरे हुए हैं.

Mountain collapses in Joshimath
जोशीमठ में लैंडस्लाइड (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 10, 2024, 1:46 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 4:29 PM IST

जोशीमठ में दो बार हुआ लैंडस्लाइड (Chamoli Police)

जोशीमठ: उत्तराखंड में लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से कई सड़क बंद हैं. मंगलवार को जोशीमठ बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर एक पहाड़ का बड़ा हिस्सा नीचे आ जाने की वजह से कई घंटे तक सड़क बंद रही थी. उसी स्थान पर फिर से शाम को भी लैंडस्लाइड हो गया और सड़क फिर बंद हो गई. इसके बाद प्रशासन ने जेसीबी लगाकर रास्ता खोलने का प्रयास किया.

जोशीमठ में लैंडस्लाइड: मानसून के दौरान उत्तराखंड के पहाड़ बेहद खतरनाक हो जाते हैं. समय-समय पर प्रशासन लगातार लोगों से यह अपील करता है कि वह किसी भी ऐसी जगह पर न जाएं, जहां पर पहाड़ गिरने या सड़क धंसने का भय हो. जोशीमठ बदरीनाथ के रास्ते पर ऐसे कई प्वाइंट हैं, जहां पर लगातार पत्थर गिरते रहते हैं. मंगलवार को भी इसी रास्ते पर भारी भूस्खलन की तस्वीरें जब से सामने आईं तो हर कोई सहम गया. मंगलवार की सुबह जोशीमठ में भयानक लैंडस्लाइड हुआ. देखते ही देखते पूरा पहाड़ ढह कर बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर आ गिरा. इस कारण बदरीनाथ नेशनल हाईवे कई घंटों तक बंद रहा.

एक दिन में दो बार ढहा पहाड़: अभी संबंधित विभाग पहाड़ से आए मलबे को हटाकर रास्ता क्लियर कर ही पाया था कि शाम को उनकी मेहनत पर पानी फिर गया. शाम को जोशीमठ में उसी जगह पर फिर से पहाड़ दरक गया. देखते ही देखते पहाड़ का बड़ा हिस्सा फिर से नेशनल हाईवे पर आ गिरा. बदरीनाथ नेशनल हाईवे फिर से बंद हो गया. हालांकि गनीमत ये रही कि दोनों बार हुए लैंडस्लाइड में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

चमोली पुलिस के मुताबिक अभी यात्रियों के फंसने जैसी कोई बात नहीं है. हां यह जरूर है कि जो जाने वाले यात्री थे, उन्हें निकालने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. कुछ घंटे बाद यह मार्ग पूरी तरह से खोल दिया जाएगा. अत्यधिक बोल्डर आने की वजह से सड़क का एक बड़ा हिस्सा भी डैमेज हुआ है. फिलहाल वाली बारिश रुकी हुई है और कर्मचारी लगातार सड़क खोलने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: WATCH: खौफनाक! जोशीमठ में पहाड़ से गिरे भारी बोल्डर, बदरीनाथ नेशनल हाईवे हुआ बंद, बड़ा हादसा टला

जोशीमठ में दो बार हुआ लैंडस्लाइड (Chamoli Police)

जोशीमठ: उत्तराखंड में लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से कई सड़क बंद हैं. मंगलवार को जोशीमठ बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर एक पहाड़ का बड़ा हिस्सा नीचे आ जाने की वजह से कई घंटे तक सड़क बंद रही थी. उसी स्थान पर फिर से शाम को भी लैंडस्लाइड हो गया और सड़क फिर बंद हो गई. इसके बाद प्रशासन ने जेसीबी लगाकर रास्ता खोलने का प्रयास किया.

जोशीमठ में लैंडस्लाइड: मानसून के दौरान उत्तराखंड के पहाड़ बेहद खतरनाक हो जाते हैं. समय-समय पर प्रशासन लगातार लोगों से यह अपील करता है कि वह किसी भी ऐसी जगह पर न जाएं, जहां पर पहाड़ गिरने या सड़क धंसने का भय हो. जोशीमठ बदरीनाथ के रास्ते पर ऐसे कई प्वाइंट हैं, जहां पर लगातार पत्थर गिरते रहते हैं. मंगलवार को भी इसी रास्ते पर भारी भूस्खलन की तस्वीरें जब से सामने आईं तो हर कोई सहम गया. मंगलवार की सुबह जोशीमठ में भयानक लैंडस्लाइड हुआ. देखते ही देखते पूरा पहाड़ ढह कर बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर आ गिरा. इस कारण बदरीनाथ नेशनल हाईवे कई घंटों तक बंद रहा.

एक दिन में दो बार ढहा पहाड़: अभी संबंधित विभाग पहाड़ से आए मलबे को हटाकर रास्ता क्लियर कर ही पाया था कि शाम को उनकी मेहनत पर पानी फिर गया. शाम को जोशीमठ में उसी जगह पर फिर से पहाड़ दरक गया. देखते ही देखते पहाड़ का बड़ा हिस्सा फिर से नेशनल हाईवे पर आ गिरा. बदरीनाथ नेशनल हाईवे फिर से बंद हो गया. हालांकि गनीमत ये रही कि दोनों बार हुए लैंडस्लाइड में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

चमोली पुलिस के मुताबिक अभी यात्रियों के फंसने जैसी कोई बात नहीं है. हां यह जरूर है कि जो जाने वाले यात्री थे, उन्हें निकालने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. कुछ घंटे बाद यह मार्ग पूरी तरह से खोल दिया जाएगा. अत्यधिक बोल्डर आने की वजह से सड़क का एक बड़ा हिस्सा भी डैमेज हुआ है. फिलहाल वाली बारिश रुकी हुई है और कर्मचारी लगातार सड़क खोलने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: WATCH: खौफनाक! जोशीमठ में पहाड़ से गिरे भारी बोल्डर, बदरीनाथ नेशनल हाईवे हुआ बंद, बड़ा हादसा टला

Last Updated : Jul 10, 2024, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.