पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक होटल से शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना इलाके के मारवाड़ी आवास होटल के रूम नंबर 77 से ये शव बरामद किया गया. होटल के रजिस्टर के मुताबिक मृतक धनबाद के रहनेवाले थे और उनका नाम प्रोफेसर वाचस्पति मिश्र था.
पंलग के नीचे पड़ी थी डेड बॉडीःमामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर की डेड बॉडी करीब 30 से 35 घंटे से कमरे के अंदर पड़ी थी. कमरे से काफी बदबू आने के बाद होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला.
"दरवाजा नहीं खुलने पर होटल के कर्मचारियों ने कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो डेड बॉडी पलंग के नीचे पड़ी थी . पुलिस जांच में जुटी है. एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है."- कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डर, कोतवाली
अक्सर आते-रहते थे वाचस्पति मिश्रः जिस होटल से प्रोफेसर का शव मिला उस होटल प्रबंधन के अनुसार वाचस्पति मिश्र हर दो से तीन महीने पर आते थे और होटल में नॉन एसी कमरा बुक कर रुकते थे. इस बार भी उन्होंने नॉन एसी कमरा ही बुक कराया था. होटल के मैनेजर के मुताबिक वो राजगीर से लौट कर आए थे और यहां से धनबाद जानेवाले थे.
धनबाद के हीरापुर के रहनेवाले थे प्रोफेसरः लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्णा मुरारी प्रसाद ने बताया कि मृतक वाचस्पति मिश्र धनबाद के हीरापुर विनोद नगर के रहनेवाले थे और उनकी उम्र 60 वर्ष के आसपास थी. इस घटना को लेकर मृतक के परिवारवालों को सूचित कर दिया गया है और बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज भी देखी है और इस घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंःपटना में शराब पार्टी के दौरान फायरिंग, दोस्त ने ही दोस्त की ले ली जान - MURDER IN PATNA