पटना: एक बार फिर से पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ईमेल के जरिए धमकी दी गई है. अब इसके पीछे कोई शरारती तत्व है या वाकई धमकी में कोई सच्चाई है, इसकी जांच चल रही है. फिलहाल सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी की जा रही है.
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे पटना एयरपोर्ट के निदेशक को धमकी भरा मेल मिला है. इसके बाद एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद ली जा रही है. बता दें कि देश की 40 एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिली है.
देश के 40 एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी: आपको बता दें कि आज एक मेल के जरिए पटना एयरपोर्ट को भी बम से उड़ने की धमकी दी गई है. फिलहाल एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से इस मामले को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है. लेकिन सूत्रों से मिल रहे खबर के अनुसार मेल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को मिला है और इस मेल में पटना एयरपोर्ट को भी उड़ने की धमकी दी गई है.
सघन तलाशी अभियान जारी: इस तरह की धमकी कई एयरपोर्ट को उड़ाने को लेकर दी गई है. पटना एयरपोर्ट पर इसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. सीआईएसएफ लगातार पटना एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रख रही है और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. पटना एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार से लेकर निकास द्वार तक में सीआईएसएफ के जवान मौजूद हैं. लगातार यात्रियों के सामानों की विशेष चेकिंग की जा रही है. धमकी भरे ईमेल के बाद यात्रियों में भी दहशत का माहौल है.
पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान में ली गयी तलाशी, नहीं मिला बम