ETV Bharat / bharat

परिवार ने दर्ज कराई गुमशुदगी रिपोर्ट, ढूंढती रही पुलिस, 42 घंटे बाद यहां बेहोश मिला मरीज - Patient Tapped Inside Lift

Patient Tapped Inside Lift: केरल के तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट में दो दिन पहले फंसा मरीज आज सुहब बेहोशी की हालत में मिला. जानकारी के मुताबिक पीड़ित रवींद्रन नायर पीठ के दर्द का इलाज करवाने अस्पताल आया था.

Patient Tapped Inside Lift
अस्पताल की लिफ्ट में फंसा मरीज, (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 15, 2024, 1:34 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट में दो दिन से फंसा एक मरीज आज सुबह चमत्कारिक ढंग से बाहर निकल आया. तिरुवनंतपुरम के उल्लुर निवासी रवींद्रन नायर पीठ दर्द के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक विभाग गए थे. तभी वह मेडिकल कॉलेज की खराब लिफ्ट में फंस गए.

जानकारी के मुताबिक वह शनिवार की सुबह उन्होंने ऑर्थो विभाग पहुंचे और जांच करवाई. जांच करवाने के बाद वे अपने घर लौट आए. इसके बाद नायर दोपहर को रिपोर्ट लेने और डॉक्टर को दिखाने के लिए फिर से मेडिकल कॉलेज गए. इस दौरान वह पहली मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट में चढ़े. इस बीच लिफ्ट ने काम करना बंद कर दिया.

अलार्म स्विच दबाने पर भी नहीं आया कोई
उन्होंने लिफ्ट में फंसने के बाद उसमें लगा अलार्म स्विच कई बार दबाया गया, लेकिन कोई नहीं आया. फिर उसने लिफ्ट में फोन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका मोबाइल फोन जमीन पर गिर गया और टूट गया. इसके चलते वह किसी को फोन भी नहीं कर सके. इस तरह रविंद्रन नायर 2 रात और 1 दिन लिफ्ट में फंसे रहे.

परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई
उधर, जब नायर अपने घर नहीं पहुंचे तो उनके परिवार ने पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी. मेडिकल कॉलेज में किसी को नहीं पता था कि मरीज लिफ्ट में फंसा हुआ है. लिफ्ट ऑपरेटर ने सोमवार को करीब सुबह 6 बजे लिफ्ट खोले थी उसने रविन्द्रन नायर को बेहोशी की हालत में पड़ा पाया.

ऑपरेटर का कहना है कि लिफ्ट के सामने एक वॉर्निंग बोर्ड लगा हुआ था, लेकिन रविंद्रन नायर के परिवार का आरोप है कि लिफ्ट के सामने कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया था। रविंद्रन नायर का परिवार इस घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक मामले में तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. इनमें दो लिफ्ट ऑपरेटर और एक ड्यूटी सार्जेंट शामिल है.

घटना की जांच के निर्देश
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं. तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अधीक्षक ने घटना के संबंध में सुरक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. मेडिकल कॉलेज अधीक्षक ने ईटीवी भारत से कहा कि अगर इस घटना में कोई भी कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसे दंडित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- केरल: विझिंजम बंदरगाह पर पहुंचा बड़ा कंटेनर जहाज 'सैन फर्नांडो', रचा इतिहास

तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट में दो दिन से फंसा एक मरीज आज सुबह चमत्कारिक ढंग से बाहर निकल आया. तिरुवनंतपुरम के उल्लुर निवासी रवींद्रन नायर पीठ दर्द के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक विभाग गए थे. तभी वह मेडिकल कॉलेज की खराब लिफ्ट में फंस गए.

जानकारी के मुताबिक वह शनिवार की सुबह उन्होंने ऑर्थो विभाग पहुंचे और जांच करवाई. जांच करवाने के बाद वे अपने घर लौट आए. इसके बाद नायर दोपहर को रिपोर्ट लेने और डॉक्टर को दिखाने के लिए फिर से मेडिकल कॉलेज गए. इस दौरान वह पहली मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट में चढ़े. इस बीच लिफ्ट ने काम करना बंद कर दिया.

अलार्म स्विच दबाने पर भी नहीं आया कोई
उन्होंने लिफ्ट में फंसने के बाद उसमें लगा अलार्म स्विच कई बार दबाया गया, लेकिन कोई नहीं आया. फिर उसने लिफ्ट में फोन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका मोबाइल फोन जमीन पर गिर गया और टूट गया. इसके चलते वह किसी को फोन भी नहीं कर सके. इस तरह रविंद्रन नायर 2 रात और 1 दिन लिफ्ट में फंसे रहे.

परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई
उधर, जब नायर अपने घर नहीं पहुंचे तो उनके परिवार ने पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी. मेडिकल कॉलेज में किसी को नहीं पता था कि मरीज लिफ्ट में फंसा हुआ है. लिफ्ट ऑपरेटर ने सोमवार को करीब सुबह 6 बजे लिफ्ट खोले थी उसने रविन्द्रन नायर को बेहोशी की हालत में पड़ा पाया.

ऑपरेटर का कहना है कि लिफ्ट के सामने एक वॉर्निंग बोर्ड लगा हुआ था, लेकिन रविंद्रन नायर के परिवार का आरोप है कि लिफ्ट के सामने कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया था। रविंद्रन नायर का परिवार इस घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक मामले में तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. इनमें दो लिफ्ट ऑपरेटर और एक ड्यूटी सार्जेंट शामिल है.

घटना की जांच के निर्देश
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं. तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अधीक्षक ने घटना के संबंध में सुरक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. मेडिकल कॉलेज अधीक्षक ने ईटीवी भारत से कहा कि अगर इस घटना में कोई भी कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसे दंडित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- केरल: विझिंजम बंदरगाह पर पहुंचा बड़ा कंटेनर जहाज 'सैन फर्नांडो', रचा इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.