पटना : राजधानी पटना स्थित IGIMS में मरीज के परिजन और डॉक्टरों के बीच मारपीट की घटना के बाद हंगामा मच गया. जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा ठप कर दिया जिस कारण से दूर दराज से आए मरीज के परिजन काफी दिनों से परेशान रहे. वहीं मरीज के परिजनों ने सड़क पर निकलकर रोड ब्लॉक कर दिया. ऐसे में अस्पताल के अंदर और बाहर दोनों ओर हालात बिगड़ गए. IGIMS के अधीक्षक का आरोप है कि मरीज के परिजनों ने अस्पताल में घुसकर डॉक्टर के साथ बदसलूकी की और हथियार लहराए.
"अस्पताल के रेड जोन में 17 नंबर के बेड पर एक महिला मरीज वेटिंलेटर पर एडमिट हुई. उसका किडनी, लंग और हार्ट तीनों अंग काम नहीं कर रहा था. इसी बीच उसके परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे. इससे दूसरे मरीजों को भी परेशानी होने लगी. उन्हें बाहर किया तो उनके साथ दूसरे परिजन अस्पताल में बंदूक लहराने लगे. किसी तरह मामले को पुलिस ने शांत कराया. नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकी थी. परिजनों ने जो दुर्व्यवहार किया है उसे लेकर शास्त्री नगर थाने में केस दर्ज कराया गया है"- मनीष मंडल, अधीक्षक, आईजीआईएमएस
आईजीआईएमएस कांड पर आरजेडी हमलावर : IGIMS के ICU में हुई हंगामे का मामला सदन तक पहुंचा. विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेर लिया. राबड़ी देवी ने हथियार लहराने वाले आरोपी को 'बीजेपी गुंडा पार्टी का सदस्य' बताया और नीतीश से सवाल पूछा कि आखिर वो इस मामले में चुप क्यों हैं? क्या ये बिहार में मंगलराज है?
"बीजेपी बड़ा मुंह फाड़ कर बोलती थी कि बिहार में जंगल राज है, तो आज कौन सा राज है? सुशासन की सरकार रहती तो बिहार का यही हाल रहता? ये कुशासन है, जनता जाग चुकी है. बिहार ने अंगड़ाई ले ली है, बिहार जब-जब अंगड़ाई लेता है, तब देश में परिवर्तन होता है. इस बार भी परिवर्तन होकर रहेगा और भाजपा मुक्त देश बनेगा. देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी."- भाई वीरेंद्र, विधायक, राजद
आरोपी को पुलिस ने हथियार संग दबोचा : जब मामले ने तूल पकड़ा तो रिवॉल्वर लहराने वाले इंद्रभान सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनकी पिस्तौल, कारतूस और मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि अस्पताल में हालात सामान्य हो चुका है और आरोपी परिजनों पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
''सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी परिजनों एवं डॉक्टर को समझा बुझकर यातायात चालू करा दिया गया है, वहीं इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. तथा ओपीडी सेवा भी शुरू कर दी गई है.'' - अमर कुमार, SHO, शास्त्री नगर थाना
क्या है मामला : दरअसल, शनिवार को एक महिला आईजीआईएमएस के ICU वार्ड में भर्ती हुई थी. उसके अंग काम नहीं कर रहे थे. जिसको लेकर आईसीयू के अंदर डॉक्टर और परिजनों में मारपीट शुरू हो गई. विवाद बढ़ा तो जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा ठप कर दिया वहीं परिजन भी अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी एक दल से ताल्लुक रखता है इसलिए उसने डॉक्टरों को धमकी दी थी. इसपर विपक्ष हमलावर है. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को हवालात में डाल दिया है.
ये भी पढ़ें- 'बीजेपी गुंडा पार्टी है, पिस्टल त लहरइबे करेगा न' IGIMS में बवाल पर बोलीं राबड़ी देवी