ETV Bharat / bharat

देहरादून में IMA पासिंग आउट परेड संपन्न, एक क्लिक में जानिए POP की डिटेल - IMA POP 2024

आईएमए से आज 456 कैडेट्स सेना में बतौर अफसर शामिल हो गए. इस दौरान अकादमी में ऐतिहासिक परंपराओं के साथ कैडेट्स ने शानदार परेड की.

IMA POP 2024
अकादमी में खास रहा नए सैन्य अफसरों का दिन (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 54 minutes ago

देहरादूनः भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में 14 दिसंबर 2024 का दिन 491 कैडेट के लिए ही खास नहीं था, बल्कि उनके माता-पिता और देश के लिए भी यह दिन काफी अहम है. अकादमी से वैसे तो 491 कैडेट्स आज पास आउट हुए हैं. इनमें से 456 कैडेट्स ऐसे हैं जिन्होंने भारतीय सेना में अफसर बनने का अपना सपना पूरा किया है. शनिवार को सुबह से ही भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के लिए गतिविधियां शुरू हो गई. दोपहर बाद करीब 12:30 बजे प्रथम पग के साथ ही कैडेट्स सेना का हिस्सा बन गए.

अकादमी में शनिवार को कड़ी ठंड के बीच सुबह करीब 6 बजे से ही कैडेट्स के परिजनों का परेड मैदान पर पहुंचना शुरू हो गया. इस दौरान सुबह भारतीय सैन्य अकादमी के करीब भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ा. हालांकि, मीडिया समेत परिजनों को 7:30 तक परेड मैदान में पहुंचने का समय निर्धारित किया गया था. लेकिन ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने मौजूद परेड ग्राउंड में सुबह ठीक 8:54 पर कैडेट्स परेड के लिए पहुंच गए. इसके करीब 36 मिनट बाद पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि और रिव्यूइंग ऑफिसर नेपाल के सेना प्रमुख परेड मैदान पर सलामी लेने के लिए आए.

IMA POP 2024
456 कैडेट्स भारतीय सेना में अफसर बने. (PHOTO-ETV Bharat)

इसके बाद कैडेट्स ने कदमताल करते हुए परेड शुरू की. इस दौरान नेपाल के सेना प्रमुख ने अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले केडेट को मेडल दिए. इससे पहले रिव्यूइंग ऑफिसर ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी भी ली.

IMA POP 2024
नेपाल सेना प्रमुख अशोक राज ने परेड की सलामी ली. (PHOTO-ETV Bharat)

इसके बाद नेपाल सेना प्रमुख अशोक राज ने अपने संदेश में अकादमी के बेहतर प्रयासों की बात कही और पास आउट होने वाले अफसरों को आगामी चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं दी.

IMA POP 2024
अंतिम पग पार करने के दौरान हेलीकॉप्टरों से पुष्पवर्षा से हुआ कैडेट्स का स्वागत. (PHOTO-ETV Bharat)

चेटवुड भवन के सामने मैदान पर करीब एक घंटे तक परेड का यह कार्यक्रम चला. जिसमें अंतिम पग पार करते हुए कैडेट्स ने ट्रेनिंग को पूरा कर लिया. इस दौरान चेटवुड भवन के पीछे से तीन हेलीकॉप्टर भारतीय सेना के नए अफसरों का आसमान से फूलों की बरसात कर स्वागत करते हुए नजर आए.

IMA POP 2024
बतौर सेना में अफसर बनते ही खुशी से झूमे जेंटलमैन कैडेट्स. (PHOTO-ETV Bharat)

परेड में कैडेट्स के कदमताल और आसमान से फूलों की बरसात के इस दृश्य को देखकर यहां मौजूद परिजनों और सेना के अफसरों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया.

IMA POP 2024
अफसर बनते ही जेंटलमैन कैडेट्स ने मनाई खुशी. (PHOTO-ETV Bharat)

कैडेट्स के प्रथम पग पार करने के ठीक एक घंटा 27 मिनट बाद निजाम पवेलियन में पिपिंग सेरेमनी का कार्यक्रम शुरू हुआ. इस दौरान सेना के नए अफसरों ने शपथ ली और परिजनों ने अपने लाडलों के कंधों पर सितारे लगाए.

ये भी पढ़ेंः IMA POP: सैन्य अफसर बनते ही झूम उठे जेंटलमैन कैडेट्स, खुशी से परिजनों के छलके आंसू

ये भी पढ़ेंः भारतीय सेना का हिस्सा बने 456 रणबांकुरे, बेटे के सैन्य अफसर बनने पर गर्व से भरे परिजन

देहरादूनः भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में 14 दिसंबर 2024 का दिन 491 कैडेट के लिए ही खास नहीं था, बल्कि उनके माता-पिता और देश के लिए भी यह दिन काफी अहम है. अकादमी से वैसे तो 491 कैडेट्स आज पास आउट हुए हैं. इनमें से 456 कैडेट्स ऐसे हैं जिन्होंने भारतीय सेना में अफसर बनने का अपना सपना पूरा किया है. शनिवार को सुबह से ही भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के लिए गतिविधियां शुरू हो गई. दोपहर बाद करीब 12:30 बजे प्रथम पग के साथ ही कैडेट्स सेना का हिस्सा बन गए.

अकादमी में शनिवार को कड़ी ठंड के बीच सुबह करीब 6 बजे से ही कैडेट्स के परिजनों का परेड मैदान पर पहुंचना शुरू हो गया. इस दौरान सुबह भारतीय सैन्य अकादमी के करीब भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ा. हालांकि, मीडिया समेत परिजनों को 7:30 तक परेड मैदान में पहुंचने का समय निर्धारित किया गया था. लेकिन ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने मौजूद परेड ग्राउंड में सुबह ठीक 8:54 पर कैडेट्स परेड के लिए पहुंच गए. इसके करीब 36 मिनट बाद पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि और रिव्यूइंग ऑफिसर नेपाल के सेना प्रमुख परेड मैदान पर सलामी लेने के लिए आए.

IMA POP 2024
456 कैडेट्स भारतीय सेना में अफसर बने. (PHOTO-ETV Bharat)

इसके बाद कैडेट्स ने कदमताल करते हुए परेड शुरू की. इस दौरान नेपाल के सेना प्रमुख ने अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले केडेट को मेडल दिए. इससे पहले रिव्यूइंग ऑफिसर ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी भी ली.

IMA POP 2024
नेपाल सेना प्रमुख अशोक राज ने परेड की सलामी ली. (PHOTO-ETV Bharat)

इसके बाद नेपाल सेना प्रमुख अशोक राज ने अपने संदेश में अकादमी के बेहतर प्रयासों की बात कही और पास आउट होने वाले अफसरों को आगामी चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं दी.

IMA POP 2024
अंतिम पग पार करने के दौरान हेलीकॉप्टरों से पुष्पवर्षा से हुआ कैडेट्स का स्वागत. (PHOTO-ETV Bharat)

चेटवुड भवन के सामने मैदान पर करीब एक घंटे तक परेड का यह कार्यक्रम चला. जिसमें अंतिम पग पार करते हुए कैडेट्स ने ट्रेनिंग को पूरा कर लिया. इस दौरान चेटवुड भवन के पीछे से तीन हेलीकॉप्टर भारतीय सेना के नए अफसरों का आसमान से फूलों की बरसात कर स्वागत करते हुए नजर आए.

IMA POP 2024
बतौर सेना में अफसर बनते ही खुशी से झूमे जेंटलमैन कैडेट्स. (PHOTO-ETV Bharat)

परेड में कैडेट्स के कदमताल और आसमान से फूलों की बरसात के इस दृश्य को देखकर यहां मौजूद परिजनों और सेना के अफसरों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया.

IMA POP 2024
अफसर बनते ही जेंटलमैन कैडेट्स ने मनाई खुशी. (PHOTO-ETV Bharat)

कैडेट्स के प्रथम पग पार करने के ठीक एक घंटा 27 मिनट बाद निजाम पवेलियन में पिपिंग सेरेमनी का कार्यक्रम शुरू हुआ. इस दौरान सेना के नए अफसरों ने शपथ ली और परिजनों ने अपने लाडलों के कंधों पर सितारे लगाए.

ये भी पढ़ेंः IMA POP: सैन्य अफसर बनते ही झूम उठे जेंटलमैन कैडेट्स, खुशी से परिजनों के छलके आंसू

ये भी पढ़ेंः भारतीय सेना का हिस्सा बने 456 रणबांकुरे, बेटे के सैन्य अफसर बनने पर गर्व से भरे परिजन

Last Updated : 54 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.