कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'भाजपा को सदन चलाने की कोई इच्छा नहीं है और अध्यक्ष उनकी बात मान रहे हैं. यह चौंकाने वाली बात है कि सत्तारूढ़ पार्टी सदन में व्यवधान डाल रही है.'
शीतकालीन सत्र 2024: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित - PARLIAMENT WINTER SESSION 2024
Published : Dec 10, 2024, 9:49 AM IST
|Updated : Dec 10, 2024, 12:21 PM IST
नई दिल्ली: संसद में विपक्षी दलों और सरकार के बीच गतिरोध जारी है. सत्तारूढ़ बीजेपी का कहना है कि विपक्ष दल के नेता सदन को नहीं चलने देना चाहते हैं जबकि विपक्षी दलों ने नेताओं ने भी ऐसे ही आरोप लगाये. बुधवार को दोनों सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया. इससे पहले चर्चा थी कि सरकार वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पर चर्चा के लिए इसे आज जेपीसी में भेज सकती है. सरकार इस विधेयक पर आम राय बनाने के पक्ष में है और आज लोक सभा में पेश किया जा सकता है. इस विधेयक को कैबिनेट की स्वीकृति नहीं मिली है. बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के घोषणा-पत्र में इसे शामिल किया था. पार्टी ने कहा था कि इसे लागू करने पर काम किया जाएगा. वहीं, इस सत्र की शुरुआत से ही सरकार और विपक्षी दलों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर गतिरोध बना हुआ है. सोमवार को भी दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ. इसके चलते लगभर पूरे दिन सदन की कार्यवाही स्थगित रही.
LIVE FEED
शशि थरूर ने कहा, भाजपा को सदन को चलाने की इच्छा नहीं है
अडाणी मुद्दे पर प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला
संसद की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित होने पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'वे (भाजपा) अडाणी मुद्दे पर चर्चा करने से डर रहे हैं. मैं संसद में नई हूं, लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री संसद में नहीं दिखे. हमें यह मुद्दा क्यों नहीं उठाना चाहिए?'
लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को दी सलाह
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने सांसदों को संसद में किसी तरह की अशोभनीय कार्य करने से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा,'संसद एक पवित्र स्थान है और इस स्थान की गरिमा, प्रतिष्ठा और मर्यादा बहुत अधिक है. हमने स्वतंत्रता भी इसी स्थान पर प्राप्त की है. सहमति और असहमति हमारे लोकतंत्र की परंपरा रही है. मेरा आपसे अनुरोध है कि हमें गरिमा बनाए रखनी चाहिए. पिछले कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं कि संसद परिसर में जिस तरह के नारे, पोस्टर और मुखौटे का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह न केवल अशोभनीय है बल्कि संसदीय प्रक्रिया और परंपरा के भी खिलाफ है. मुझे खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि इसमें विपक्षी नेताओं का व्यवहार अनुचित है.'
राज्यसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित
विपक्षी दलों के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. बाद में लोकसभा की कार्यवाही भी सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने विपक्षी सांसदों पर किया हमला
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी प्रदर्शन करने वाले सांसदों पर हमला किया. उन्होंने कहा,'सुनिए नारे लग रहे हैं...खुद शोर मचाते हैं और फिर कहते हैं कि सदन चलाइए. यहां बहुत विरोधाभास है. कांग्रेस को जवाब देना होगा.'
विपक्षी सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर संसद की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया
दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित होने के बाद विपक्षी सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर संसद की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसदों ने नारे लगाए. सरकार से मुद्दे पर जवाब मांगा.
राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते लोकसभा के बाद राज्यसभा की भी कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
विपक्षी सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर नारे लगाए
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में अडाणी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
विपक्षी दलों के हंगाने के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है. वहीं राज्यसभा में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व विदेश मंत्री रहे एस एसएम कृष्णा के निधन पर शोक जताया गया.
दोनों सदनों कार्यवाही शुरू
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.
कांग्रेस पार्टी की बैठक खत्म, बाहर निकले नेता
कांग्रेस के नेता बैठक कर बाहर निकले. इस बैठक की अध्यक्षता राहुल गांधी ने की. बैठक में सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य बड़े नेता शामिल हुए.
सरकार सदन को चलने नहीं दे रही है: प्रमोद तिवारी
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने संसद में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर कहा, 'अडाणी भ्रष्टाचार का मुद्दा, किसानों का मार्च, मणिपुर जल रहा है, महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है. सरकार नियंत्रण खो चुकी है. हम इन मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं. अगर हम सदन के अंदर इन मुद्दों को उठाते हैं, तो हमें अनुमति नहीं दी जाती है और सदन स्थगित कर दिया जाता है. इसलिए, हमने इन सभी मुद्दों को संसद के गेट के बाहर उठाने और सदन को चलने देने का फैसला किया है. हालांकि, सरकार बेईमानी कर रही है और सदन को चलने नहीं दे रही है.'
लोकसभा के संसदीय सौध में कांग्रेस सांसदों की बैठक
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसदीय सौध के मुख्य समिति कक्ष में कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक में शामिल होने पहुंचे. बैठक की अध्यक्षता विपक्ष के नेता राहुल गांधी करेंगे. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सांसदों की बैठक में भाग लेने पहुंचीं.
किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले-उन्हें तमाशा करने में मजा आता है
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. कांग्रेस ने अडाणी मामले को लेकर सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया था. रिजिजू ने राहुल गांधी की आलोचना की और उनकी विदेश यात्रा पर कटाक्ष किया. केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर लिखा, 'राहुल गांधी को तमाशा करने और प्रधानमंत्री को गाली देने में मजा आता है, लेकिन अन्य सांसदों की भी उन लोगों के प्रति जिम्मेदारी है, जिन्होंने उन्हें चुना है. उन्हें बस यहां तमाशा करना है और फिर अपनी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए विदेश जाना है.' उन्होंने आगे कहा, 'समाजवादी पार्टी, टीएमसी, राज्यसभा में सभी कांग्रेस सांसद, लोकसभा में कुछ कांग्रेस सांसद और कई अन्य सांसद वास्तव में संसद की बहस और चर्चा में भाग लेने के इच्छुक हैं. राहुल गांधी जी के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है क्योंकि वह लोगों के दर्द और समस्या को महसूस नहीं कर सकते हैं, लेकिन अन्य सांसद करते हैं!'
सरकार सदन में कोई चर्चा नहीं करना चाहती है: सांसद गौरव गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद में हंगामे को लेकर सरकार पर हमला किया. उन्होंने इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. गौरव गोगोई ने कहा, 'दोनों सदनों में सत्ता पक्ष सुनियोजित तरीके से कार्यवाही को रोक रहा है. पिछले सप्ताह गुरुवार के बाद से हमें लोकसभा में बोलने का मौका नहीं मिला है. सरकार कोई चर्चा नहीं करना चाहती है.'
सांसद संजय सिंह ने धमकियों पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया
आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध और जनप्रतिनिधियों को मिल रही धमकियों पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया.
नई दिल्ली: संसद में विपक्षी दलों और सरकार के बीच गतिरोध जारी है. सत्तारूढ़ बीजेपी का कहना है कि विपक्ष दल के नेता सदन को नहीं चलने देना चाहते हैं जबकि विपक्षी दलों ने नेताओं ने भी ऐसे ही आरोप लगाये. बुधवार को दोनों सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया. इससे पहले चर्चा थी कि सरकार वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पर चर्चा के लिए इसे आज जेपीसी में भेज सकती है. सरकार इस विधेयक पर आम राय बनाने के पक्ष में है और आज लोक सभा में पेश किया जा सकता है. इस विधेयक को कैबिनेट की स्वीकृति नहीं मिली है. बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के घोषणा-पत्र में इसे शामिल किया था. पार्टी ने कहा था कि इसे लागू करने पर काम किया जाएगा. वहीं, इस सत्र की शुरुआत से ही सरकार और विपक्षी दलों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर गतिरोध बना हुआ है. सोमवार को भी दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ. इसके चलते लगभर पूरे दिन सदन की कार्यवाही स्थगित रही.
LIVE FEED
शशि थरूर ने कहा, भाजपा को सदन को चलाने की इच्छा नहीं है
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'भाजपा को सदन चलाने की कोई इच्छा नहीं है और अध्यक्ष उनकी बात मान रहे हैं. यह चौंकाने वाली बात है कि सत्तारूढ़ पार्टी सदन में व्यवधान डाल रही है.'
अडाणी मुद्दे पर प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला
संसद की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित होने पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'वे (भाजपा) अडाणी मुद्दे पर चर्चा करने से डर रहे हैं. मैं संसद में नई हूं, लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री संसद में नहीं दिखे. हमें यह मुद्दा क्यों नहीं उठाना चाहिए?'
लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को दी सलाह
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने सांसदों को संसद में किसी तरह की अशोभनीय कार्य करने से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा,'संसद एक पवित्र स्थान है और इस स्थान की गरिमा, प्रतिष्ठा और मर्यादा बहुत अधिक है. हमने स्वतंत्रता भी इसी स्थान पर प्राप्त की है. सहमति और असहमति हमारे लोकतंत्र की परंपरा रही है. मेरा आपसे अनुरोध है कि हमें गरिमा बनाए रखनी चाहिए. पिछले कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं कि संसद परिसर में जिस तरह के नारे, पोस्टर और मुखौटे का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह न केवल अशोभनीय है बल्कि संसदीय प्रक्रिया और परंपरा के भी खिलाफ है. मुझे खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि इसमें विपक्षी नेताओं का व्यवहार अनुचित है.'
राज्यसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित
विपक्षी दलों के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. बाद में लोकसभा की कार्यवाही भी सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने विपक्षी सांसदों पर किया हमला
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी प्रदर्शन करने वाले सांसदों पर हमला किया. उन्होंने कहा,'सुनिए नारे लग रहे हैं...खुद शोर मचाते हैं और फिर कहते हैं कि सदन चलाइए. यहां बहुत विरोधाभास है. कांग्रेस को जवाब देना होगा.'
विपक्षी सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर संसद की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया
दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित होने के बाद विपक्षी सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर संसद की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसदों ने नारे लगाए. सरकार से मुद्दे पर जवाब मांगा.
राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते लोकसभा के बाद राज्यसभा की भी कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
विपक्षी सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर नारे लगाए
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में अडाणी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
विपक्षी दलों के हंगाने के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है. वहीं राज्यसभा में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व विदेश मंत्री रहे एस एसएम कृष्णा के निधन पर शोक जताया गया.
दोनों सदनों कार्यवाही शुरू
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.
कांग्रेस पार्टी की बैठक खत्म, बाहर निकले नेता
कांग्रेस के नेता बैठक कर बाहर निकले. इस बैठक की अध्यक्षता राहुल गांधी ने की. बैठक में सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य बड़े नेता शामिल हुए.
सरकार सदन को चलने नहीं दे रही है: प्रमोद तिवारी
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने संसद में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर कहा, 'अडाणी भ्रष्टाचार का मुद्दा, किसानों का मार्च, मणिपुर जल रहा है, महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है. सरकार नियंत्रण खो चुकी है. हम इन मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं. अगर हम सदन के अंदर इन मुद्दों को उठाते हैं, तो हमें अनुमति नहीं दी जाती है और सदन स्थगित कर दिया जाता है. इसलिए, हमने इन सभी मुद्दों को संसद के गेट के बाहर उठाने और सदन को चलने देने का फैसला किया है. हालांकि, सरकार बेईमानी कर रही है और सदन को चलने नहीं दे रही है.'
लोकसभा के संसदीय सौध में कांग्रेस सांसदों की बैठक
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसदीय सौध के मुख्य समिति कक्ष में कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक में शामिल होने पहुंचे. बैठक की अध्यक्षता विपक्ष के नेता राहुल गांधी करेंगे. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सांसदों की बैठक में भाग लेने पहुंचीं.
किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले-उन्हें तमाशा करने में मजा आता है
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. कांग्रेस ने अडाणी मामले को लेकर सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया था. रिजिजू ने राहुल गांधी की आलोचना की और उनकी विदेश यात्रा पर कटाक्ष किया. केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर लिखा, 'राहुल गांधी को तमाशा करने और प्रधानमंत्री को गाली देने में मजा आता है, लेकिन अन्य सांसदों की भी उन लोगों के प्रति जिम्मेदारी है, जिन्होंने उन्हें चुना है. उन्हें बस यहां तमाशा करना है और फिर अपनी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए विदेश जाना है.' उन्होंने आगे कहा, 'समाजवादी पार्टी, टीएमसी, राज्यसभा में सभी कांग्रेस सांसद, लोकसभा में कुछ कांग्रेस सांसद और कई अन्य सांसद वास्तव में संसद की बहस और चर्चा में भाग लेने के इच्छुक हैं. राहुल गांधी जी के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है क्योंकि वह लोगों के दर्द और समस्या को महसूस नहीं कर सकते हैं, लेकिन अन्य सांसद करते हैं!'
सरकार सदन में कोई चर्चा नहीं करना चाहती है: सांसद गौरव गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद में हंगामे को लेकर सरकार पर हमला किया. उन्होंने इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. गौरव गोगोई ने कहा, 'दोनों सदनों में सत्ता पक्ष सुनियोजित तरीके से कार्यवाही को रोक रहा है. पिछले सप्ताह गुरुवार के बाद से हमें लोकसभा में बोलने का मौका नहीं मिला है. सरकार कोई चर्चा नहीं करना चाहती है.'
सांसद संजय सिंह ने धमकियों पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया
आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध और जनप्रतिनिधियों को मिल रही धमकियों पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया.