संविधान पर विशेष बहस कल दोपहर 12 बजे लोकसभा में शुरू होगी और शनिवार, 14 दिसंबर को शाम 5 बजे समाप्त होगी.
शीतकालीन सत्र 2024: मोदी कैबिनेट ने वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को दी मंजूरी: सूत्र - PARLIAMENT WINTER SESSION 13TH DAY
Published : Dec 12, 2024, 10:05 AM IST
|Updated : Dec 12, 2024, 3:37 PM IST
नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे शुरू हुई. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों की ओर से अडाणी मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के बीच कथित संबंध का मुद्दा उठाया. इसके बाद हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले राज्यसभा में सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस देने के बाद हंगामा हुआ. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष को धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वह उच्च सदन में 'सबसे बड़े व्यवधान' हैं. खड़गे ने कहा कि उनके कार्यों ने देश की गरिमा को ठेस पहुंची है. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्यसभा के सभापति के खिलाफ कोई 'व्यक्तिगत लड़ाई' नहीं है. बुधवार को राज्यसभा में भी व्यवधान देखा गया जब वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी नड्डा ने कांग्रेस-जॉर्ज सोरोस कथित संबंध पर चर्चा की मांग की. आज, सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में अंतिम विचार और पारित करने के लिए तीन विधेयक सूचीबद्ध किए हैं.
LIVE FEED
संविधान पर विशेष बहस 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लोकसभा में शुरू होगी
बीजेपी और कांग्रेस ने लोकसभा सांसदों को जारी किया व्हिप
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने लोकसभा के सभी सांसदों को शुक्रवार 13 और शनिवार 14 दिसंबर को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. बता दें, दोनों दिन संविधान पर चर्चा होनी है.
मोदी कैबिनेट ने दी वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को दी मंजूरी: सूत्र
सूत्रों से खबर मिली है कि मोदी कैबिनेट ने वन नेशन, वन इलेक्शन बिल के मंजूरी दे दी है. मोदी सरकार इस बिल को इसी सत्र में पेश कर सकती है.
राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित
राज्यसभा में हंगामे के चलते सभापति ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी है.
-
Rajya Sabha adjourned till 11 am, December 13 amid ruckus in the House
— ANI (@ANI) December 12, 2024
#ParliamentWinterSession
कांग्रेस पार्टी संसद के कामकाज में व्यवधान पैदा करना चाहती है: जेपी नड्डा
केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा, 'कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के सभापति पर आरोप लगाए. मल्लिकार्जुन खड़गे एक बहुत वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए कि सभापति का फैसला अंतिम और निर्विवाद होता है. इस तरह के आरोप लगाना निंदनीय है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मल्लिकार्जुन खड़गे को संसद में बोलने के लिए पर्याप्त अवसर दिए गए. लेकिन उन्होंने ऑन रिकॉर्ड कहा है कि वह नहीं बोलेंगे. उन्हें बोलने के लिए सदन में भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. इससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी का मकसद सदन में सहयोग नहीं करना है. वे (कांग्रेस पार्टी) संसद के कामकाज में व्यवधान पैदा करना चाहते हैं.'
-
#WATCH | Delhi: Union Minister and BJP chief JP Nadda says, "Yesterday the Congress president Mallikarjun Kharge levelled allegations against the Rajya Sabha chairman. Mallikarjun Kharge who is a very senior leader should have the information that the ruling of the chairman is… pic.twitter.com/0O81g9XkaS
— ANI (@ANI) December 12, 2024
जॉर्ज सोरोस के बारे में सत्ता पक्ष की टिप्पणी निराधार है: जयराम रमेश
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, 'राज्यसभा में विपक्ष के नेता को संसद में बोलने नहीं दिया गया. यह विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी का अपमान है. जब विपक्ष संसद में कोई मुद्दा उठाता है, तो राज्यसभा के चेयरमैन कहते हैं कि कुछ भी रिकॉर्ड पर नहीं जाएगा, लेकिन जब सत्ता पक्ष कोई मुद्दा उठाता है तो वह रिकॉर्ड पर चला जाता है. उन्हें (सत्ता पक्ष के सांसदों को) संसद में बोलने का मौका दिया जाता है. हम इसकी निंदा करते हैं. वे अडाणी मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहते हैं. वे जॉर्ज सोरोस के बारे में निराधार टिप्पणी कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि संसद चले.'
-
#WATCH | Delhi: Congress MP Jairam Ramesh says, "Even today we saw what was the need to bring a no-confidence motion against the Rajya Sabha chairman. The Leader of the Opposition in Rajya Sabha was not allowed to speak in Parliament... This is an insult to the Leader of the… pic.twitter.com/Oi5ifApVEb
— ANI (@ANI) December 12, 2024
विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित की गई.
जेपी नड्डा ने फिर उठाया जॉर्ज सोरोस का मुद्दा
बीजेपी प्रमुख और राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के बीच कथित संबंध का मुद्दा उठाया. पार्टी से इस मामले पर सफाई देने को कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वास्तविक मुद्दों से भटकने की कोशिश कर रही है. इसके बाद हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को दी सलाह
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने कहा, 'कल सदन में जो कुछ भी हुआ वह बेहद अनुचित था और किसी भी सम्मानित सदस्य, विशेषकर महिलाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए. यह सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है. मैं सम्मानित सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि वे अपने भाषणों में किसी भी जाति, समाज, महिला, पुरुष आदि पर व्यक्तिगत टिप्पणी टिप्पणियों से बचें. माननीय सदस्य (कल्याण बनर्जी) ने सदन में इसके लिए माफी भी मांगी है और मुझे लिखित में भी दिया है.'
-
#WATCH | Delhi: Lok Sabha Speaker Om Birla says, "Whatever happened in the House yesterday was extremely inappropriate and no comment should be made on any respected member, especially women. This is not in accordance with the dignity of the House. I would request the respected… pic.twitter.com/qIBZc2wEVO
— ANI (@ANI) December 12, 2024
रेलवे (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया
शीतकालीन सत्र 2024 के दौरान रेलवे (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया. राज्यसभा के महासचिव ने रेलवे (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में पेश किया. सदन में पेश किए जाने के पांच महीने बाद बुधवार को चर्चा के बाद यह विधेयक लोकसभा में पारित हो गया.
प्रियंका गांधी विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा अडाणी मुद्दे को लेकर संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं. इस दौरान नेताओं ने अडाणी समूह के अध्यक्ष के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग की.
-
#WATCH | Delhi | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra joined Opposition MPs in their protest over the Adani matter, at the Parliament premises. pic.twitter.com/KWECDX2PXW
— ANI (@ANI) December 12, 2024
दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे शुरू हो गई. इससे पहले संसद भवन परिसर में विपक्षी दलों के नेताओं ने अडाणी के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया. राज्यसभा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार को उनके 84वें जन्मदिन पर बधाई दी.
सांसद रंजीत रंजन ने राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर की टिप्पणी
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, 'अध्यक्ष सदन के मुखिया होते हैं. वह किसी जाति या किसी पार्टी से संबंधित नहीं होते, अध्यक्ष भेदभाव नहीं करते.'
-
#WATCH | Delhi: On the No Confidence Motion against Rajya Sabha Chairperson Jagdeep Dhankhar, Congress MP Ranjeet Ranjan says, "...Speaker is the head of the House. He does not belong to any caste or any party...The Speaker does not discriminate..." pic.twitter.com/MYrr7l6JQd
— ANI (@ANI) December 12, 2024
गिरिराज सिंह ने लहराए सोनियां गांधी के पोस्टर
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा ने कांग्रेस पार्टी (नेतृत्व) और हंगेरियन-अमेरिकी अरबपति परोपकारी जॉर्ज सोरोस के बीच संबंध होने का आरोप लगाया.
-
#WATCH | Union Minister Giriraj Singh holds protest in Parliament premises against Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi.
— ANI (@ANI) December 12, 2024
BJP alleges a link between the Congress party (leadership) and Hungarian-American billionaire philanthropist George Soros. pic.twitter.com/dktNS4Mspb
अडाणी मुद्दे पर विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में किया विरोध प्रदर्शन
अडाणी मुद्दे पर विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में किया विरोध प्रदर्शन. इस दौरान नेता हाथों में नारे लिखे तख्तियां लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए.
-
#WATCH | Delhi | Opposition leaders hold protest in the Parliament complex over Adani issue pic.twitter.com/20KoP6JpGm
— ANI (@ANI) December 12, 2024
सांसद विजय कुमार ने मेडिकल कॉलेजों के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया
कांग्रेस के लोकसभा सांसद विजय कुमार उर्फ विजय वसंत ने मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल इंटर्न, पोस्टग्रेजुएट रेजिडेंट और सीनियर रेजिडेंट को वजीफा वितरण में गैर-भुगतान और अनियमितताओं के तत्काल मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है.
-
#ParliamentWinterSession | Congress Lok Sabha MP Vijay Kumar alias Vijay Vasanth has moved an adjournment motion in Lok Sabha to discuss the urgent issue of non-payment and irregularities in stipend disbursements to medical interns, postgraduate residents, and senior residents in… pic.twitter.com/4RggXMf0rJ
— ANI (@ANI) December 12, 2024
सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया
आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध और जनप्रतिनिधियों को मिल रही धमकियों पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया.
-
AAP MP Sanjay Singh gives suspension of business notice to discuss the deterioration of law and order situation, rise of crimes and threats to representatives in Delhi pic.twitter.com/eBR2rypivL
— ANI (@ANI) December 12, 2024
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस में कहा, 'इस परियोजना से तमिलनाडु के पहले जैव विविधता विरासत स्थल सहित 5000 एकड़ भूमि को खतरा है. साथ ही स्थानीय आजीविका को भी खतरा है. नोटिस में कहा गया है कि तमिलनाडु विधानसभा ने केंद्र सरकार से हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड को दिए गए खनन अधिकारों को रद्द करने का आग्रह करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है.
-
#ParliamentWinterSession | Congress MP Manickam Tagore gives adjournment motion notice in Lok Sabha
— ANI (@ANI) December 12, 2024
The project threatens 5000 acres, including Tamil Nadu’s first Biodiversity Heritage Site, and endangers local livelihoods. The Tamil Nadu Legislative Assembly has passed a… pic.twitter.com/CkdwZdYBi4
नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे शुरू हुई. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों की ओर से अडाणी मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के बीच कथित संबंध का मुद्दा उठाया. इसके बाद हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले राज्यसभा में सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस देने के बाद हंगामा हुआ. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष को धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वह उच्च सदन में 'सबसे बड़े व्यवधान' हैं. खड़गे ने कहा कि उनके कार्यों ने देश की गरिमा को ठेस पहुंची है. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्यसभा के सभापति के खिलाफ कोई 'व्यक्तिगत लड़ाई' नहीं है. बुधवार को राज्यसभा में भी व्यवधान देखा गया जब वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी नड्डा ने कांग्रेस-जॉर्ज सोरोस कथित संबंध पर चर्चा की मांग की. आज, सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में अंतिम विचार और पारित करने के लिए तीन विधेयक सूचीबद्ध किए हैं.
LIVE FEED
संविधान पर विशेष बहस 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लोकसभा में शुरू होगी
संविधान पर विशेष बहस कल दोपहर 12 बजे लोकसभा में शुरू होगी और शनिवार, 14 दिसंबर को शाम 5 बजे समाप्त होगी.
बीजेपी और कांग्रेस ने लोकसभा सांसदों को जारी किया व्हिप
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने लोकसभा के सभी सांसदों को शुक्रवार 13 और शनिवार 14 दिसंबर को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. बता दें, दोनों दिन संविधान पर चर्चा होनी है.
मोदी कैबिनेट ने दी वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को दी मंजूरी: सूत्र
सूत्रों से खबर मिली है कि मोदी कैबिनेट ने वन नेशन, वन इलेक्शन बिल के मंजूरी दे दी है. मोदी सरकार इस बिल को इसी सत्र में पेश कर सकती है.
राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित
राज्यसभा में हंगामे के चलते सभापति ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी है.
-
Rajya Sabha adjourned till 11 am, December 13 amid ruckus in the House
— ANI (@ANI) December 12, 2024
#ParliamentWinterSession
कांग्रेस पार्टी संसद के कामकाज में व्यवधान पैदा करना चाहती है: जेपी नड्डा
केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा, 'कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के सभापति पर आरोप लगाए. मल्लिकार्जुन खड़गे एक बहुत वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए कि सभापति का फैसला अंतिम और निर्विवाद होता है. इस तरह के आरोप लगाना निंदनीय है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मल्लिकार्जुन खड़गे को संसद में बोलने के लिए पर्याप्त अवसर दिए गए. लेकिन उन्होंने ऑन रिकॉर्ड कहा है कि वह नहीं बोलेंगे. उन्हें बोलने के लिए सदन में भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. इससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी का मकसद सदन में सहयोग नहीं करना है. वे (कांग्रेस पार्टी) संसद के कामकाज में व्यवधान पैदा करना चाहते हैं.'
-
#WATCH | Delhi: Union Minister and BJP chief JP Nadda says, "Yesterday the Congress president Mallikarjun Kharge levelled allegations against the Rajya Sabha chairman. Mallikarjun Kharge who is a very senior leader should have the information that the ruling of the chairman is… pic.twitter.com/0O81g9XkaS
— ANI (@ANI) December 12, 2024
जॉर्ज सोरोस के बारे में सत्ता पक्ष की टिप्पणी निराधार है: जयराम रमेश
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, 'राज्यसभा में विपक्ष के नेता को संसद में बोलने नहीं दिया गया. यह विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी का अपमान है. जब विपक्ष संसद में कोई मुद्दा उठाता है, तो राज्यसभा के चेयरमैन कहते हैं कि कुछ भी रिकॉर्ड पर नहीं जाएगा, लेकिन जब सत्ता पक्ष कोई मुद्दा उठाता है तो वह रिकॉर्ड पर चला जाता है. उन्हें (सत्ता पक्ष के सांसदों को) संसद में बोलने का मौका दिया जाता है. हम इसकी निंदा करते हैं. वे अडाणी मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहते हैं. वे जॉर्ज सोरोस के बारे में निराधार टिप्पणी कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि संसद चले.'
-
#WATCH | Delhi: Congress MP Jairam Ramesh says, "Even today we saw what was the need to bring a no-confidence motion against the Rajya Sabha chairman. The Leader of the Opposition in Rajya Sabha was not allowed to speak in Parliament... This is an insult to the Leader of the… pic.twitter.com/Oi5ifApVEb
— ANI (@ANI) December 12, 2024
विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित की गई.
जेपी नड्डा ने फिर उठाया जॉर्ज सोरोस का मुद्दा
बीजेपी प्रमुख और राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के बीच कथित संबंध का मुद्दा उठाया. पार्टी से इस मामले पर सफाई देने को कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वास्तविक मुद्दों से भटकने की कोशिश कर रही है. इसके बाद हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को दी सलाह
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने कहा, 'कल सदन में जो कुछ भी हुआ वह बेहद अनुचित था और किसी भी सम्मानित सदस्य, विशेषकर महिलाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए. यह सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है. मैं सम्मानित सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि वे अपने भाषणों में किसी भी जाति, समाज, महिला, पुरुष आदि पर व्यक्तिगत टिप्पणी टिप्पणियों से बचें. माननीय सदस्य (कल्याण बनर्जी) ने सदन में इसके लिए माफी भी मांगी है और मुझे लिखित में भी दिया है.'
-
#WATCH | Delhi: Lok Sabha Speaker Om Birla says, "Whatever happened in the House yesterday was extremely inappropriate and no comment should be made on any respected member, especially women. This is not in accordance with the dignity of the House. I would request the respected… pic.twitter.com/qIBZc2wEVO
— ANI (@ANI) December 12, 2024
रेलवे (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया
शीतकालीन सत्र 2024 के दौरान रेलवे (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया. राज्यसभा के महासचिव ने रेलवे (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में पेश किया. सदन में पेश किए जाने के पांच महीने बाद बुधवार को चर्चा के बाद यह विधेयक लोकसभा में पारित हो गया.
प्रियंका गांधी विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा अडाणी मुद्दे को लेकर संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं. इस दौरान नेताओं ने अडाणी समूह के अध्यक्ष के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग की.
-
#WATCH | Delhi | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra joined Opposition MPs in their protest over the Adani matter, at the Parliament premises. pic.twitter.com/KWECDX2PXW
— ANI (@ANI) December 12, 2024
दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे शुरू हो गई. इससे पहले संसद भवन परिसर में विपक्षी दलों के नेताओं ने अडाणी के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया. राज्यसभा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार को उनके 84वें जन्मदिन पर बधाई दी.
सांसद रंजीत रंजन ने राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर की टिप्पणी
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, 'अध्यक्ष सदन के मुखिया होते हैं. वह किसी जाति या किसी पार्टी से संबंधित नहीं होते, अध्यक्ष भेदभाव नहीं करते.'
-
#WATCH | Delhi: On the No Confidence Motion against Rajya Sabha Chairperson Jagdeep Dhankhar, Congress MP Ranjeet Ranjan says, "...Speaker is the head of the House. He does not belong to any caste or any party...The Speaker does not discriminate..." pic.twitter.com/MYrr7l6JQd
— ANI (@ANI) December 12, 2024
गिरिराज सिंह ने लहराए सोनियां गांधी के पोस्टर
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा ने कांग्रेस पार्टी (नेतृत्व) और हंगेरियन-अमेरिकी अरबपति परोपकारी जॉर्ज सोरोस के बीच संबंध होने का आरोप लगाया.
-
#WATCH | Union Minister Giriraj Singh holds protest in Parliament premises against Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi.
— ANI (@ANI) December 12, 2024
BJP alleges a link between the Congress party (leadership) and Hungarian-American billionaire philanthropist George Soros. pic.twitter.com/dktNS4Mspb
अडाणी मुद्दे पर विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में किया विरोध प्रदर्शन
अडाणी मुद्दे पर विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में किया विरोध प्रदर्शन. इस दौरान नेता हाथों में नारे लिखे तख्तियां लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए.
-
#WATCH | Delhi | Opposition leaders hold protest in the Parliament complex over Adani issue pic.twitter.com/20KoP6JpGm
— ANI (@ANI) December 12, 2024
सांसद विजय कुमार ने मेडिकल कॉलेजों के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया
कांग्रेस के लोकसभा सांसद विजय कुमार उर्फ विजय वसंत ने मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल इंटर्न, पोस्टग्रेजुएट रेजिडेंट और सीनियर रेजिडेंट को वजीफा वितरण में गैर-भुगतान और अनियमितताओं के तत्काल मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है.
-
#ParliamentWinterSession | Congress Lok Sabha MP Vijay Kumar alias Vijay Vasanth has moved an adjournment motion in Lok Sabha to discuss the urgent issue of non-payment and irregularities in stipend disbursements to medical interns, postgraduate residents, and senior residents in… pic.twitter.com/4RggXMf0rJ
— ANI (@ANI) December 12, 2024
सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया
आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध और जनप्रतिनिधियों को मिल रही धमकियों पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया.
-
AAP MP Sanjay Singh gives suspension of business notice to discuss the deterioration of law and order situation, rise of crimes and threats to representatives in Delhi pic.twitter.com/eBR2rypivL
— ANI (@ANI) December 12, 2024
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस में कहा, 'इस परियोजना से तमिलनाडु के पहले जैव विविधता विरासत स्थल सहित 5000 एकड़ भूमि को खतरा है. साथ ही स्थानीय आजीविका को भी खतरा है. नोटिस में कहा गया है कि तमिलनाडु विधानसभा ने केंद्र सरकार से हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड को दिए गए खनन अधिकारों को रद्द करने का आग्रह करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है.
-
#ParliamentWinterSession | Congress MP Manickam Tagore gives adjournment motion notice in Lok Sabha
— ANI (@ANI) December 12, 2024
The project threatens 5000 acres, including Tamil Nadu’s first Biodiversity Heritage Site, and endangers local livelihoods. The Tamil Nadu Legislative Assembly has passed a… pic.twitter.com/CkdwZdYBi4