ETV Bharat / bharat

शीतकालीन सत्र 2024: भारी हंगामे के चलते राज्यसभा दो बजे तक स्थगित

parliament-winter-session-13th-day
संसद का शीतकालीन सत्र (प्रतीकात्मक फोटो)arat (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

Updated : 24 minutes ago

नई दिल्ली: विपक्षी दलों की ओर से राज्यसभा में सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस देने के बाद हंगामा हुआ. हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा को स्थगित करने के एक दिन बाद आज संसद की कार्यवाही फिर से शुरू होगी. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष को धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वह उच्च सदन में 'सबसे बड़े व्यवधान' हैं. खड़गे ने कहा कि उनके कार्यों ने देश की गरिमा को ठेस पहुंची है. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्यसभा के सभापति के खिलाफ कोई 'व्यक्तिगत लड़ाई' नहीं है. बुधवार को राज्यसभा में भी व्यवधान देखा गया जब वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी नड्डा ने कांग्रेस-जॉर्ज सोरोस कथित संबंध पर चर्चा की मांग की. आज, सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में अंतिम विचार और पारित करने के लिए तीन विधेयक सूचीबद्ध किए हैं.

LIVE FEED

11:38 AM, 12 Dec 2024 (IST)

जेपी नड्डा ने फिर उठाया जॉर्ज सोरोस का मुद्दा

बीजेपी प्रमुख और राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के बीच कथित संबंध का मुद्दा उठाया. पार्टी से इस मामले पर सफाई देने को कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वास्तविक मुद्दों से भटकने की कोशिश कर रही है. इसके बाद हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

11:25 AM, 12 Dec 2024 (IST)

लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को दी सलाह

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने कहा, 'कल सदन में जो कुछ भी हुआ वह बेहद अनुचित था और किसी भी सम्मानित सदस्य, विशेषकर महिलाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए. यह सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है. मैं सम्मानित सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि वे अपने भाषणों में किसी भी जाति, समाज, महिला, पुरुष आदि पर व्यक्तिगत टिप्पणी टिप्पणियों से बचें. माननीय सदस्य (कल्याण बनर्जी) ने सदन में इसके लिए माफी भी मांगी है और मुझे लिखित में भी दिया है.'

11:20 AM, 12 Dec 2024 (IST)

रेलवे (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया

शीतकालीन सत्र 2024 के दौरान रेलवे (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया. राज्यसभा के महासचिव ने रेलवे (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में पेश किया. सदन में पेश किए जाने के पांच महीने बाद बुधवार को चर्चा के बाद यह विधेयक लोकसभा में पारित हो गया.

11:15 AM, 12 Dec 2024 (IST)

प्रियंका गांधी विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा अडाणी मुद्दे को लेकर संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं. इस दौरान नेताओं ने अडाणी समूह के अध्यक्ष के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग की.

11:05 AM, 12 Dec 2024 (IST)

दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे शुरू हो गई. इससे पहले संसद भवन परिसर में विपक्षी दलों के नेताओं ने अडाणी के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया. राज्यसभा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार को उनके 84वें जन्मदिन पर बधाई दी.

10:58 AM, 12 Dec 2024 (IST)

सांसद रंजीत रंजन ने राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर की टिप्पणी

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, 'अध्यक्ष सदन के मुखिया होते हैं. वह किसी जाति या किसी पार्टी से संबंधित नहीं होते, अध्यक्ष भेदभाव नहीं करते.'

10:54 AM, 12 Dec 2024 (IST)

गिरिराज सिंह ने लहराए सोनियां गांधी के पोस्टर

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा ने कांग्रेस पार्टी (नेतृत्व) और हंगेरियन-अमेरिकी अरबपति परोपकारी जॉर्ज सोरोस के बीच संबंध होने का आरोप लगाया.

10:50 AM, 12 Dec 2024 (IST)

अडाणी मुद्दे पर विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में किया विरोध प्रदर्शन

अडाणी मुद्दे पर विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में किया विरोध प्रदर्शन. इस दौरान नेता हाथों में नारे लिखे तख्तियां लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए.

10:27 AM, 12 Dec 2024 (IST)

सांसद विजय कुमार ने मेडिकल कॉलेजों के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया

कांग्रेस के लोकसभा सांसद विजय कुमार उर्फ ​​विजय वसंत ने मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल इंटर्न, पोस्टग्रेजुएट रेजिडेंट और सीनियर रेजिडेंट को वजीफा वितरण में गैर-भुगतान और अनियमितताओं के तत्काल मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है.

10:14 AM, 12 Dec 2024 (IST)

सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया

आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध और जनप्रतिनिधियों को मिल रही धमकियों पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया.

10:06 AM, 12 Dec 2024 (IST)

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस में कहा, 'इस परियोजना से तमिलनाडु के पहले जैव विविधता विरासत स्थल सहित 5000 एकड़ भूमि को खतरा है. साथ ही स्थानीय आजीविका को भी खतरा है. नोटिस में कहा गया है कि तमिलनाडु विधानसभा ने केंद्र सरकार से हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड को दिए गए खनन अधिकारों को रद्द करने का आग्रह करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है.

नई दिल्ली: विपक्षी दलों की ओर से राज्यसभा में सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस देने के बाद हंगामा हुआ. हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा को स्थगित करने के एक दिन बाद आज संसद की कार्यवाही फिर से शुरू होगी. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष को धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वह उच्च सदन में 'सबसे बड़े व्यवधान' हैं. खड़गे ने कहा कि उनके कार्यों ने देश की गरिमा को ठेस पहुंची है. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्यसभा के सभापति के खिलाफ कोई 'व्यक्तिगत लड़ाई' नहीं है. बुधवार को राज्यसभा में भी व्यवधान देखा गया जब वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी नड्डा ने कांग्रेस-जॉर्ज सोरोस कथित संबंध पर चर्चा की मांग की. आज, सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में अंतिम विचार और पारित करने के लिए तीन विधेयक सूचीबद्ध किए हैं.

LIVE FEED

11:38 AM, 12 Dec 2024 (IST)

जेपी नड्डा ने फिर उठाया जॉर्ज सोरोस का मुद्दा

बीजेपी प्रमुख और राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के बीच कथित संबंध का मुद्दा उठाया. पार्टी से इस मामले पर सफाई देने को कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वास्तविक मुद्दों से भटकने की कोशिश कर रही है. इसके बाद हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

11:25 AM, 12 Dec 2024 (IST)

लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को दी सलाह

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने कहा, 'कल सदन में जो कुछ भी हुआ वह बेहद अनुचित था और किसी भी सम्मानित सदस्य, विशेषकर महिलाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए. यह सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है. मैं सम्मानित सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि वे अपने भाषणों में किसी भी जाति, समाज, महिला, पुरुष आदि पर व्यक्तिगत टिप्पणी टिप्पणियों से बचें. माननीय सदस्य (कल्याण बनर्जी) ने सदन में इसके लिए माफी भी मांगी है और मुझे लिखित में भी दिया है.'

11:20 AM, 12 Dec 2024 (IST)

रेलवे (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया

शीतकालीन सत्र 2024 के दौरान रेलवे (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया. राज्यसभा के महासचिव ने रेलवे (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में पेश किया. सदन में पेश किए जाने के पांच महीने बाद बुधवार को चर्चा के बाद यह विधेयक लोकसभा में पारित हो गया.

11:15 AM, 12 Dec 2024 (IST)

प्रियंका गांधी विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा अडाणी मुद्दे को लेकर संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं. इस दौरान नेताओं ने अडाणी समूह के अध्यक्ष के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग की.

11:05 AM, 12 Dec 2024 (IST)

दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे शुरू हो गई. इससे पहले संसद भवन परिसर में विपक्षी दलों के नेताओं ने अडाणी के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया. राज्यसभा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार को उनके 84वें जन्मदिन पर बधाई दी.

10:58 AM, 12 Dec 2024 (IST)

सांसद रंजीत रंजन ने राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर की टिप्पणी

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, 'अध्यक्ष सदन के मुखिया होते हैं. वह किसी जाति या किसी पार्टी से संबंधित नहीं होते, अध्यक्ष भेदभाव नहीं करते.'

10:54 AM, 12 Dec 2024 (IST)

गिरिराज सिंह ने लहराए सोनियां गांधी के पोस्टर

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा ने कांग्रेस पार्टी (नेतृत्व) और हंगेरियन-अमेरिकी अरबपति परोपकारी जॉर्ज सोरोस के बीच संबंध होने का आरोप लगाया.

10:50 AM, 12 Dec 2024 (IST)

अडाणी मुद्दे पर विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में किया विरोध प्रदर्शन

अडाणी मुद्दे पर विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में किया विरोध प्रदर्शन. इस दौरान नेता हाथों में नारे लिखे तख्तियां लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए.

10:27 AM, 12 Dec 2024 (IST)

सांसद विजय कुमार ने मेडिकल कॉलेजों के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया

कांग्रेस के लोकसभा सांसद विजय कुमार उर्फ ​​विजय वसंत ने मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल इंटर्न, पोस्टग्रेजुएट रेजिडेंट और सीनियर रेजिडेंट को वजीफा वितरण में गैर-भुगतान और अनियमितताओं के तत्काल मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है.

10:14 AM, 12 Dec 2024 (IST)

सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया

आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध और जनप्रतिनिधियों को मिल रही धमकियों पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया.

10:06 AM, 12 Dec 2024 (IST)

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस में कहा, 'इस परियोजना से तमिलनाडु के पहले जैव विविधता विरासत स्थल सहित 5000 एकड़ भूमि को खतरा है. साथ ही स्थानीय आजीविका को भी खतरा है. नोटिस में कहा गया है कि तमिलनाडु विधानसभा ने केंद्र सरकार से हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड को दिए गए खनन अधिकारों को रद्द करने का आग्रह करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है.

Last Updated : 24 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.