रायपुर: नीट पेपर लीक के मुद्दे पर संसद भवन में आज कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. सदन में विपक्ष के प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ से आने वाली राज्यसभा सांसद और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता फूलो देवी नेताम भी शामिल थीं. प्रदर्शन के दौरान जब विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रही थी तब फूलो नेताम भी प्रदर्शन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहीं थी. प्रदर्शन के दौरान ही फूले देवी नेताम की तबीयत बिगड़ गई.
फूलो देवी नेताम की बिगड़ी सदन में तबीयत: सदन में तबीयत खराब होते ही आनन फानन में उनको एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. जांच के दौरान आरएमएल के डॉक्टरों ने उनको बेहतर बताया.
राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम जी के संसद सत्र के दौरान अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) June 28, 2024
मां दंतेश्वरी से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।@NetamPhulodevi
राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम जी के संसद सत्र के दौरान अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई है. मां दंतेश्वरी से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
कैसे बिगड़ी तबीयत: दरअसल पेपर लीक मामले में प्रदर्शन चल रहा था इसी दौरान फूलो देवी नेताम को चक्कर आने की शिकायत शुरु हो गई. चक्कर आते ही वो गिर पड़ीं. महिला सांसदों की मदद से फूलो देवी नेताम को उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने फूलो देवी नेताम को आराम करने की सलाह दी है.
कौन हैं फूलो देवी नेताम: फूलो देवी नेताम कांग्रेस की वरिष्ठ महिला नेत्री हैं. नेताम नक्सल प्रभावित बस्तर के कोंडागांव से आती हैं. वर्तमान में वो छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और राज्यसभा से सांसद हैं. फूले देवी नेताम की गिनती कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती हैं. फूलो देवी नेताम बस्तर से आने वाली बड़ी महिला नेता हैं.