प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में मंत्रियों का परिचय दे रहे हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित - parliament session 18th lok sabha - PARLIAMENT SESSION 18TH LOK SABHA
![राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित - parliament session 18th lok sabha PARLIAMENT SESSION 18TH LOK SABHA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-06-2024/1200-675-21806490-thumbnail-16x9-sansadn.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Hindi Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/hindi-1716535667.jpeg)
Published : Jun 27, 2024, 9:29 AM IST
|Updated : Jun 27, 2024, 1:25 PM IST
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. यह तीसरी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के गठन के बाद उनका पहला राष्ट्रपति अभिभाषण है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद, संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा, जिस पर सदस्य चर्चा करेंगे.
18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ और आज से राज्यसभा का सत्र शुरू होगा. इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पेश किए गए और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा समर्थित प्रस्ताव को सदन की ओर से ध्वनिमत से स्वीकार किए जाने के बाद ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने गए.
इस अवसर पर बोलते हुए, बिरला ने आग्रह किया कि 18वीं लोकसभा के लिए एक नया दृष्टिकोण और संकल्प होना चाहिए. उन्होंने 18वीं लोकसभा को रचनात्मक सोच और नए विचारों का केंद्र बनाने का आह्वान किया, जो संसदीय परंपराओं और गरिमा के उच्च स्तर को स्थापित करेगी और कहा कि सदन का उद्देश्य विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना होना चाहिए.
LIVE FEED
राज्यसभा में मंत्रियों का परिचय दे रहे हैं पीएम मोदी
राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण में आपातकाल का जिक्र
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने आपातकाल का भी जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान पूरा देश अराजकता में डूब गया था, लेकिन राष्ट्र ऐसी असंवैधानिक शक्तियों के खिलाफ विजयी रहा.
लोकसभा से बाहर निकलीं राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के बाद लोकसभा से बाहर निकलीं. इस दौरान संसद के एक अधिकारी सेंगोल लेकर उनके आगे चलते नजर आये.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu leaves from Lok Sabha after concluding her address to a joint session of both Houses of the Parliament.
— ANI (@ANI) June 27, 2024
A Parliament official, carrying Sengol, leads the way. pic.twitter.com/wASuDWePCE
CAA कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता दे रही है सरकार: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार ने CAA कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देना शुरू कर दिया है. मैं CAA के तहत नागरिकता प्राप्त करने वाले परिवारों के बेहतर भविष्य की कामना करती हूं. मेरी सरकार भारत की विरासत और संस्कृति को फिर से स्थापित करने के साथ ही भविष्य के निर्माण के प्रयासों में जुटी है. अपने अभिभाषण के दौरान उन्होंने कहा कि हाल ही में नालंदा विश्वविद्यालय के वोकेशनल कैंपस के रूप में इसमें एक नया अध्याय जुड़ा है. नालंदा सिर्फ एक विश्वविद्यालय नहीं था, यह बुनियादी ज्ञान के केंद्र के रूप में भारत के गौरवशाली अतीत का प्रमाण था. मुझे विश्वास है कि नया नालंदा विश्वविद्यालय भारत को वैश्विक ज्ञान केंद्र बनाने में मददगार साबित होगा.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu addresses a joint session of both Houses of Parliament, she says "My Government has started giving citizenship to refugees under the CAA law. I wish a better future for the families who have received citizenship under CAA. My Government is… pic.twitter.com/0RpZSA5Vi0
— ANI (@ANI) June 27, 2024
70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार एक और फैसला लेने जा रही है, 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा. लगातार विरोध, पूर्वाग्रह, मानसिकता और संकीर्ण स्वार्थ के कारण लोकतंत्र की मूल भावना को बहुत नुकसान पहुंचा है. इसका असर संसद के साथ-साथ देश की विकास यात्रा पर भी पड़ता है. पिछले 10 सालों में कई ऐसे सुधार किए गए हैं, जिनका आज देश को फायदा हो रहा है. जब ये सुधार किए जा रहे थे, तब इनका विरोध हुआ था लेकिन ये सभी सुधार समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं. आज GST भारत की अर्थव्यवस्था को औपचारिक बनाने, व्यापार और कारोबार को आसान बनाने का माध्यम बन रहा है. अप्रैल महीने में पहली बार GST कलेक्शन 2 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है. इससे राज्यों का मुनाफा बढ़ा है...
-
#WATCH | President Droupadi Murmu addresses a joint session of both Houses of Parliament, she says "My government is going to take one more decision, all the elderly above 70 years of age will get the benefit of free treatment under the Ayushman Bharat scheme. Due to frequent… pic.twitter.com/Dt14InL2xA
— ANI (@ANI) June 27, 2024
रक्षा क्षेत्र में मजबूत हुआ देश: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सशक्त भारत के लिए हमारी सेनाओं में आधुनिकता आवश्यक है. युद्ध की स्थिति में हम सर्वश्रेष्ठ बनें. यह सुनिश्चित करने के लिए सशस्त्र सेनाओं में सुधार की प्रक्रिया निरंतर चलती रहनी चाहिए. इसी सोच के साथ मेरी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए. सुधारों के साथ, भारत 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रक्षा विनिर्माण कर रहा है. पिछले 1 दशक में हमारा रक्षा निर्यात 18 गुना बढ़कर 21,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu says, "For a capable India, modernity in our armed forces is essential. We should be the best in the face of war - to ensure this, the process of reforms should go on continuously in the armed forces. With this mindset, my government took several… pic.twitter.com/TnXx8T5vI9
— ANI (@ANI) June 27, 2024
सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में शुचिता और पारदर्शिता जरूरी: संसद में राष्ट्रपति मुर्मू
संसद में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में शुचिता और पारदर्शिता जरूरी है. परीक्षाओं में पेपर लीक और अनियमितताओं के मामलों की उच्च स्तर पर जांच की जा रही है. इस मामले में दलगत राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है. राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार का यह निरंतर प्रयास है कि देश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का पर्याप्त अवसर मिले. मेरी सरकार पेपर लीक की हालिया घटनाओं की निष्पक्ष जांच के साथ-साथ दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे पहले भी हमने अलग-अलग राज्यों में पेपर लीक की घटनाएं देखी हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक राष्ट्रव्यापी ठोस समाधान की जरूरत है. संसद ने परीक्षाओं में अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कानून बनाया है.
-
Cases of paper leaks and irregularities in exams being probed at high level; need to rise above partisan politics: President Murmu
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2024
गरीब, युवा, महिलाएं और किसान सशक्त होंगे तभी होगा विकसित भारत का निर्माण
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत का निर्माण तभी संभव है जब देश के गरीब, युवा, महिलाएं और किसान सशक्त होंगे. इसलिए मेरी सरकार द्वारा उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. हमारा लक्ष्य उन्हें हर सरकारी योजना का लाभ पहुंचाना है. भारत इस इच्छाशक्ति के साथ काम कर रहा है कि एक भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे. सरकारी योजनाओं की वजह से ही पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ भारतीय गरीबी से बाहर आए हैं.
उन्होंने कहा कि मेरी सरकार दिव्यांग भाई-बहनों के लिए किफायती और स्वदेशी सहायक उपकरण विकसित कर रही है. मेरी सरकार श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को एकीकृत कर रही है. डिजिटल इंडिया और डाकघरों के नेटवर्क का उपयोग करके दुर्घटना और जीवन बीमा का कवरेज बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में गरीबों के जीवन की गरिमा और उनके स्वास्थ्य को राष्ट्रीय महत्व का विषय बनाया गया है. पहली बार देश में करोड़ों गरीबों के लिए शौचालय बनाए गए हैं. इन प्रयासों से हमें यह एहसास होता है कि आज देश सही मायने में महात्मा गांधी के आदेशों का पालन कर रहा है.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu addresses a joint session of both Houses of Parliament, she says "It is possible to build a developed India only when the poor, youth, women and farmers of the country are empowered. Therefore they are being given top priority by my government.… pic.twitter.com/OzH98rcinR
— ANI (@ANI) June 27, 2024
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में किया पूर्वोत्तर के विकास का जिक्र
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर के विकास के लिए मेरी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में (बजट) आवंटन में 4 गुना से अधिक की वृद्धि की है. सरकार एक्ट ईस्ट नीति के तहत इस क्षेत्र को रणनीतिक प्रवेशद्वार बनाने के लिए काम कर रही है. पूर्वोत्तर में सभी प्रकार की कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है...मेरी सरकार पूर्वोत्तर में शांति लाने के लिए लगातार काम कर रही है. पिछले 10 वर्षों में कई पुराने मुद्दों का समाधान किया गया है, कई समझौते किए गए हैं और तेजी से प्रगति के बाद अशांत क्षेत्रों में AFSPA को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu addresses a joint session of both Houses of Parliament.
— ANI (@ANI) June 27, 2024
She says, "...For the development of the northeast, my government has increased the (budget) allocation by over 4 times in the last 10 years. Government is working to make this region… pic.twitter.com/9359lcF7eC
मेरी सरकार ने देश के किसानों को 3.20 लाख करोड़ रुपये प्रदान किए: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के किसानों को 3.20 लाख करोड़ रुपये प्रदान किए हैं. मेरी सरकार के नए कार्यकाल की शुरुआत से अब तक 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को हस्तांतरित की जा चुकी है. सरकार ने खरीफ फसलों के MSP में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है.
उन्होंने कहा कि आज का भारत अपनी मौजूदा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी कृषि व्यवस्था में बदलाव कर रहा है. आजकल दुनिया में जैविक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है. भारतीय किसानों के पास इस मांग को पूरा करने की पूरी क्षमता है. इसलिए सरकार प्राकृतिक खेती और इससे जुड़े उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला को एकीकृत कर रही है. भारत की पहल पर पूरी दुनिया ने वर्ष 2023 में अंतरराष्ट्रीय बाजरा दिवस मनाया है. आपने देखा है कि हाल ही में पूरी दुनिया ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया है.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu addresses a joint session of both Houses of Parliament, she says "My Govt has provided Rs 3.20 lakh crores to the farmers of the country under PM Kisan Samman Nidhi. Since the beginning of the new term of my government, an amount of more than Rs… pic.twitter.com/EMNGRjXV1z
— ANI (@ANI) June 27, 2024
सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के संकल्प ने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना दिया : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के संकल्प ने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना दिया है.10 वर्षों में भारत 11वें स्थान से उठकर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. दुनिया के विभिन्न हिस्सों में महामारी और संघर्षों के बावजूद भारत इस विकास दर को हासिल करने में सक्षम रहा है. यह पिछले 10 वर्षों में राष्ट्रीय हित में किए गए सुधारों और निर्णयों के कारण संभव हुआ है. आज भारत वैश्विक विकास में 15% का योगदान देता है. मेरी सरकार भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में काम कर रही है.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu addresses a joint session of both Houses of Parliament.
— ANI (@ANI) June 27, 2024
She says, "The pledge of reform, perform and transform has made India the fastest-growing economy in the world. In 10 years, India rose from the 11th position to become the 5th largest… pic.twitter.com/KLt1OiI6Vi
अगला बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य के विजन का प्रभावशाली दस्तावेज होगा : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी सत्र में सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी. यह बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य के विजन का प्रभावशाली दस्तावेज होगा. इस बजट में बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ-साथ कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे.
-
VIDEO | "In the upcoming session, the government will introduce its first budget for their term. This budget will be an impressive document of the far-reaching policies and futuristic vision of the government. In this budget, along with major economic and social decisions, many… pic.twitter.com/5IIEnkUjLz
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2024
लोगों ने तीसरी बार इस सरकार पर भरोसा जताया है : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश में छह दशक के बाद पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार बनी है. लोगों ने तीसरी बार इस सरकार पर भरोसा जताया है. लोग जानते हैं कि केवल यही सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. 18वीं लोकसभा कई मायनों में ऐतिहासिक लोकसभा है. इस लोकसभा का गठन अमृत काल के शुरुआती वर्षों में हुआ था. यह लोकसभा देश के संविधान को अपनाने के 56वें वर्ष की भी गवाह बनेगी. आगामी सत्रों में यह सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है. यह बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य की दूरदर्शिता का प्रभावी दस्तावेज होगा. बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ-साथ इस बजट में कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu addresses a joint session of both Houses of Parliament, she says "A stable government with a complete majority has been formed in the country after six decades. People have shown trust in this Govt for the third time. People are aware that only… pic.twitter.com/kpt5OzM0Vx
— ANI (@ANI) June 27, 2024
चुनाव के सफल आयोजन के लिए चुनाव आयोग को बधाई : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन के लिए चुनाव आयोग को बधाई दी. उन्होंने कहा कि करोड़ों देशवासियों की ओर से मैं भारत के चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करना चाहती हूं. यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था. जम्मू-कश्मीर में मतदान के दशकों पुराने रिकॉर्ड टूट गए हैं. पिछले 4 दशकों से कश्मीर में बंद और हड़ताल के बीच कम मतदान हुआ है. भारत के दुश्मनों ने इसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर की राय के रूप में प्रचारित किया. लेकिन इस बार कश्मीर घाटी ने ऐसी सभी ताकतों को करारा जवाब दिया है.
-
President Droupadi Murmu congratulates Election Commission for successful conduct of Lok Sabha elections
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2024
सांसदों से बोलीं राष्ट्रपति, विश्वास है राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मैं 18वीं लोकसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देती हूं. आप सभी देश के मतदाताओं का विश्वास जीतकर यहां आए हैं. देश और जनता की सेवा करने का यह अवसर बहुत कम लोगों को मिलता है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे.
-
VIDEO | "I congratulate all the newly-elected members of the 18th Lok Sabha. You all have come here by winning the trust of country's voters. Very few get this opportunity to serve the nation and the people. I have full faith that you would fulfill your duties with a feeling of… pic.twitter.com/5K6ip90rlO
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2024
सेंगोल के साथ राष्ट्रपति ने लोकसभा में किया प्रवेश
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए लोकसभा पहुंचीं. संसद का एक अधिकारी सेंगोल लेकर उनके आगे चलता नजर आया.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu arrives at the Lok Sabha to address a joint session of both Houses of Parliament.
— ANI (@ANI) June 27, 2024
A Parliament official, carrying Sengol, leads the way. pic.twitter.com/uVVX3ld5o2
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रही हैं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया, सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी.
-
President Droupadi Murmu addresses a joint session of both Houses of Parliament, congratulates all newly-elected MPs. pic.twitter.com/DSssnV8C62
— ANI (@ANI) June 27, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संसद पहुंचने पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संसद पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वह जल्द ही दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu being accorded the Guard of Honour upon her arrival at the Parliament. She will address a joint session of both Houses shortly. pic.twitter.com/DDPM3o3Ydi
— ANI (@ANI) June 27, 2024
विभिन्न देशों के प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं संसद
दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले विभिन्न देशों के प्रतिनिधि संसद पहुंच रहे हैं.
-
#WATCH | Delegates from various nations arrive at the Parliament ahead of the President's Address to a joint session of both Houses. pic.twitter.com/4EpUivdEH0
— ANI (@ANI) June 27, 2024
राष्ट्रपति भवन से संसद भवन जाते हुए द्रौपदी मुर्मू का काफिला
राष्ट्रपति भवन से संसद भवन जाते हुए द्रौपदी मुर्मू का काफिला. वह जल्द ही दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu's convoy en route from Rashtrapati Bhavan to Parliament building.
— ANI (@ANI) June 27, 2024
She will address a joint session of both Houses shortly. pic.twitter.com/KJ6Ra4Cz7G
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन से संसद भवन के लिए हुईं रवाना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन से संसद भवन के लिए रवाना हुईं. वे शीघ्र ही दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu leaves from the Rashtrapati Bhavan for the Parliament building.
— ANI (@ANI) June 27, 2024
She will address a joint session of both Houses shortly. pic.twitter.com/iTRi1Txk3h
सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे.
-
#WATCH | Congress Parliamentary party chairperson Sonia Gandhi and LoP in Lok Sabha, Rahul Gandhi arrives at the Parliament. pic.twitter.com/xGHsIdJRYu
— ANI (@ANI) June 27, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.
-
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrives at the Parliament.
— ANI (@ANI) June 27, 2024
President Droupadi Murmu will address the joint session of both Houses of Parliament. pic.twitter.com/EzDxJ6GpIh
आप सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया
आप सांसदों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
-
#WATCH | Delhi: AAP MPs protest against the arrest of Delhi CM and AAP National Convenor Arvind Kejriwal, in Parliament premises. pic.twitter.com/DVAZ3AhCfy
— ANI (@ANI) June 27, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में रखे जाने पर कांग्रेस ने जतायी निराशा
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में रखे जाने पर निराशा जताई. उन्होंने कहा कि जिस तरह से झारखंड के पूर्व सीएम को जेल में रखा जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. जहां तक अरविंद केजरीवाल का सवाल है, तो कोर्ट फैसला करेगा. एक बात मेरी समझ में नहीं आई, जब एक कोर्ट ने आदेश दे दिया था, तो फिर ईडी को उन्हें जेल में रखने के लिए जल्दबाजी में हाईकोर्ट जाने का निर्देश किसने दिया और हाईकोर्ट ने भी आदेश पर रोक लगा दी. मेरा मानना है कि सीएम, मंत्रियों को तभी जेल भेजा जाना चाहिए, जब चार्जशीट दाखिल हो जाए और कोर्ट संज्ञान ले.
उन्होंने कहा कि यह परंपरा के अनुसार हो रहा है. संविधान के अनुसार, नए साल की शुरुआत में और जब नई लोकसभा का गठन होता है, तो राष्ट्रपति का अभिभाषण होता है. अभिभाषण में नई सरकार के एक साल या उससे भी ज्यादा के एजेंडे बताए जाते हैं. यह हमें देखना है कि यह सरकार अभिभाषण कैसे तैयार करती है, राष्ट्रपति इसे सिर्फ पढ़ेंगी.
लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी के संसद में आचरण पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कल मुझे बहुत अच्छा लगा. जिस व्यक्ति को प्रधानमंत्री ने 'कौन राहुल' कहकर नजरअंदाज कर दिया था, वह विपक्ष के नेता के रूप में लोगों की उम्मीदों को लेकर उनके सामने खड़ा था. प्रधानमंत्री हाथ मिलाने से कतरा रहे थे, जिस तरह से राहुल गांधी ने विनम्रता से खुद को पेश किया, वह हमारे लिए गर्व की बात है.
-
VIDEO | Here's what Congress leader Pramod Tiwari said on Rahul Gandhi's conduct in the Parliament as Lok Sabha Leader of Opposition.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2024
"I felt very good yesterday. The person who was neglected by the PM when he said, "Kaun Rahul", was standing in front of him carrying the hopes… pic.twitter.com/4nnfNhjNBq
आप के बहिष्कार पर संजय राउत ने कहा, तानाशाही के लिए राष्ट्रपति जिम्मेदार
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन का बहिष्कार करने के आप के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति 'चल रही तानाशाही' के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि मैं आप के फैसले का स्वागत करता हूं. चल रही तानाशाही के लिए राष्ट्रपति भी जिम्मेदार हैं. राष्ट्रपति को तानाशाही के खिलाफ सरकार को रोकना चाहिए.
सपा भारतीय संस्कृति का सम्मान नहीं करती: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला
सपा सांसद आरके चौधरी के 'सेंगोल' यानी 'राजा का डंडा' वाले बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने संसद में सेंगोल का विरोध किया है. उनका कहना है कि यह 'राजा का डंडा' है, अगर यह 'राजा का डंडा' होता तो जवाहरलाल नेहरू ने सेंगोल को क्यों स्वीकार किया? यह समाजवादी पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है. पहले उन्होंने रामचरितमानस पर हमला किया और उसे गाली दी, अब सेंगोल को, जो भारतीय और तमिल संस्कृति का हिस्सा है.
क्या डीएमके सेंगोल के इस तरह के अपमान का समर्थन करती है, उन्हें स्पष्ट करना चाहिए. सवाल यह है कि दशकों से सेंगोल को लाठी बनाने की मानसिकता एक बार फिर समाजवादी पार्टी के रूप में सामने आई है. वे भारतीय संस्कृति का सम्मान नहीं करते, वे तमिल संस्कृति का सम्मान नहीं करते और इसलिए वे फिर से सेंगोल का अपमान कर रहे हैं. डीएमके को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.
समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा कि संसद से सेंगोल को हटाया जाना चाहिए. समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आरके चौधरी ने लोकसभा से पवित्र 'सेंगोल' को हटाने की मांग करके विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने दावा किया कि यह 'राजा का डंडा' या लोकतंत्र में राजशाही का एक पुराना प्रतीक है. उन्होंने आगे कहा कि संसद में सेंगोल की जगह संविधान की एक बड़ी प्रतिकृति लगाई जानी चाहिए.
-
#WATCH | On SP MP RK Chaudhary's 'Sengol' means 'Raja ka Danda' remark, BJP Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "The Samajwadi Party has opposed Sengol in Parliament. It says that it is 'Raja ka Dand', if it was 'Raja ka Dand', why did Jawaharlal Nehru accept the Sengol? This… pic.twitter.com/gEB6Vyog7g
— ANI (@ANI) June 27, 2024
राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी आप
आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि आज हम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ राज्यसभा में विरोध प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे. राष्ट्रपति और संविधान सर्वोच्च हैं और जब न्याय के नाम पर तानाशाही की जाती है, तो अपनी आवाज उठाना जरूरी है. इस बारे में हमारी भारत गठबंधन की बाकी पार्टियों से कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन हमारी पार्टी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी.
-
#WATCH | AAP MP Sandeep Pathak says "Today we will protest in the Rajya Sabha against the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal and we will boycott the President's address. The President and the Constitution are supreme and when dictatorship is done in the name of justice, it is… pic.twitter.com/9EL5tXWe8N
— ANI (@ANI) June 27, 2024
लोकसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि भारत ‘हिंदू राष्ट्र’ नहीं है: अमर्त्य सेन
नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने बुधवार को कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे इस बात की ओर इशारा करते हैं कि भारत 'हिंदू राष्ट्र' नहीं है. अमेरिका से शाम को कोलकाता पहुंचे सेन ने नई व्यवस्था के तहत भी लोगों को 'बिना सुनवाई' के जेल में डालने के 'जारी रहने' पर भी नाराजगी जताई.
-
STORY | Lok Sabha poll results show India not 'Hindu Rashtra': Amartya Sen
— Press Trust of India (@PTI_News) June 26, 2024
READ: https://t.co/TaGaYwxbha pic.twitter.com/86pDnrhlIi
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. यह तीसरी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के गठन के बाद उनका पहला राष्ट्रपति अभिभाषण है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद, संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा, जिस पर सदस्य चर्चा करेंगे.
18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ और आज से राज्यसभा का सत्र शुरू होगा. इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पेश किए गए और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा समर्थित प्रस्ताव को सदन की ओर से ध्वनिमत से स्वीकार किए जाने के बाद ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने गए.
इस अवसर पर बोलते हुए, बिरला ने आग्रह किया कि 18वीं लोकसभा के लिए एक नया दृष्टिकोण और संकल्प होना चाहिए. उन्होंने 18वीं लोकसभा को रचनात्मक सोच और नए विचारों का केंद्र बनाने का आह्वान किया, जो संसदीय परंपराओं और गरिमा के उच्च स्तर को स्थापित करेगी और कहा कि सदन का उद्देश्य विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना होना चाहिए.
LIVE FEED
राज्यसभा में मंत्रियों का परिचय दे रहे हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में मंत्रियों का परिचय दे रहे हैं.
राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण में आपातकाल का जिक्र
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने आपातकाल का भी जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान पूरा देश अराजकता में डूब गया था, लेकिन राष्ट्र ऐसी असंवैधानिक शक्तियों के खिलाफ विजयी रहा.
लोकसभा से बाहर निकलीं राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के बाद लोकसभा से बाहर निकलीं. इस दौरान संसद के एक अधिकारी सेंगोल लेकर उनके आगे चलते नजर आये.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu leaves from Lok Sabha after concluding her address to a joint session of both Houses of the Parliament.
— ANI (@ANI) June 27, 2024
A Parliament official, carrying Sengol, leads the way. pic.twitter.com/wASuDWePCE
CAA कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता दे रही है सरकार: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार ने CAA कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देना शुरू कर दिया है. मैं CAA के तहत नागरिकता प्राप्त करने वाले परिवारों के बेहतर भविष्य की कामना करती हूं. मेरी सरकार भारत की विरासत और संस्कृति को फिर से स्थापित करने के साथ ही भविष्य के निर्माण के प्रयासों में जुटी है. अपने अभिभाषण के दौरान उन्होंने कहा कि हाल ही में नालंदा विश्वविद्यालय के वोकेशनल कैंपस के रूप में इसमें एक नया अध्याय जुड़ा है. नालंदा सिर्फ एक विश्वविद्यालय नहीं था, यह बुनियादी ज्ञान के केंद्र के रूप में भारत के गौरवशाली अतीत का प्रमाण था. मुझे विश्वास है कि नया नालंदा विश्वविद्यालय भारत को वैश्विक ज्ञान केंद्र बनाने में मददगार साबित होगा.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu addresses a joint session of both Houses of Parliament, she says "My Government has started giving citizenship to refugees under the CAA law. I wish a better future for the families who have received citizenship under CAA. My Government is… pic.twitter.com/0RpZSA5Vi0
— ANI (@ANI) June 27, 2024
70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार एक और फैसला लेने जा रही है, 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा. लगातार विरोध, पूर्वाग्रह, मानसिकता और संकीर्ण स्वार्थ के कारण लोकतंत्र की मूल भावना को बहुत नुकसान पहुंचा है. इसका असर संसद के साथ-साथ देश की विकास यात्रा पर भी पड़ता है. पिछले 10 सालों में कई ऐसे सुधार किए गए हैं, जिनका आज देश को फायदा हो रहा है. जब ये सुधार किए जा रहे थे, तब इनका विरोध हुआ था लेकिन ये सभी सुधार समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं. आज GST भारत की अर्थव्यवस्था को औपचारिक बनाने, व्यापार और कारोबार को आसान बनाने का माध्यम बन रहा है. अप्रैल महीने में पहली बार GST कलेक्शन 2 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है. इससे राज्यों का मुनाफा बढ़ा है...
-
#WATCH | President Droupadi Murmu addresses a joint session of both Houses of Parliament, she says "My government is going to take one more decision, all the elderly above 70 years of age will get the benefit of free treatment under the Ayushman Bharat scheme. Due to frequent… pic.twitter.com/Dt14InL2xA
— ANI (@ANI) June 27, 2024
रक्षा क्षेत्र में मजबूत हुआ देश: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सशक्त भारत के लिए हमारी सेनाओं में आधुनिकता आवश्यक है. युद्ध की स्थिति में हम सर्वश्रेष्ठ बनें. यह सुनिश्चित करने के लिए सशस्त्र सेनाओं में सुधार की प्रक्रिया निरंतर चलती रहनी चाहिए. इसी सोच के साथ मेरी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए. सुधारों के साथ, भारत 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रक्षा विनिर्माण कर रहा है. पिछले 1 दशक में हमारा रक्षा निर्यात 18 गुना बढ़कर 21,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu says, "For a capable India, modernity in our armed forces is essential. We should be the best in the face of war - to ensure this, the process of reforms should go on continuously in the armed forces. With this mindset, my government took several… pic.twitter.com/TnXx8T5vI9
— ANI (@ANI) June 27, 2024
सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में शुचिता और पारदर्शिता जरूरी: संसद में राष्ट्रपति मुर्मू
संसद में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में शुचिता और पारदर्शिता जरूरी है. परीक्षाओं में पेपर लीक और अनियमितताओं के मामलों की उच्च स्तर पर जांच की जा रही है. इस मामले में दलगत राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है. राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार का यह निरंतर प्रयास है कि देश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का पर्याप्त अवसर मिले. मेरी सरकार पेपर लीक की हालिया घटनाओं की निष्पक्ष जांच के साथ-साथ दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे पहले भी हमने अलग-अलग राज्यों में पेपर लीक की घटनाएं देखी हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक राष्ट्रव्यापी ठोस समाधान की जरूरत है. संसद ने परीक्षाओं में अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कानून बनाया है.
-
Cases of paper leaks and irregularities in exams being probed at high level; need to rise above partisan politics: President Murmu
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2024
गरीब, युवा, महिलाएं और किसान सशक्त होंगे तभी होगा विकसित भारत का निर्माण
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत का निर्माण तभी संभव है जब देश के गरीब, युवा, महिलाएं और किसान सशक्त होंगे. इसलिए मेरी सरकार द्वारा उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. हमारा लक्ष्य उन्हें हर सरकारी योजना का लाभ पहुंचाना है. भारत इस इच्छाशक्ति के साथ काम कर रहा है कि एक भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे. सरकारी योजनाओं की वजह से ही पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ भारतीय गरीबी से बाहर आए हैं.
उन्होंने कहा कि मेरी सरकार दिव्यांग भाई-बहनों के लिए किफायती और स्वदेशी सहायक उपकरण विकसित कर रही है. मेरी सरकार श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को एकीकृत कर रही है. डिजिटल इंडिया और डाकघरों के नेटवर्क का उपयोग करके दुर्घटना और जीवन बीमा का कवरेज बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में गरीबों के जीवन की गरिमा और उनके स्वास्थ्य को राष्ट्रीय महत्व का विषय बनाया गया है. पहली बार देश में करोड़ों गरीबों के लिए शौचालय बनाए गए हैं. इन प्रयासों से हमें यह एहसास होता है कि आज देश सही मायने में महात्मा गांधी के आदेशों का पालन कर रहा है.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu addresses a joint session of both Houses of Parliament, she says "It is possible to build a developed India only when the poor, youth, women and farmers of the country are empowered. Therefore they are being given top priority by my government.… pic.twitter.com/OzH98rcinR
— ANI (@ANI) June 27, 2024
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में किया पूर्वोत्तर के विकास का जिक्र
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर के विकास के लिए मेरी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में (बजट) आवंटन में 4 गुना से अधिक की वृद्धि की है. सरकार एक्ट ईस्ट नीति के तहत इस क्षेत्र को रणनीतिक प्रवेशद्वार बनाने के लिए काम कर रही है. पूर्वोत्तर में सभी प्रकार की कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है...मेरी सरकार पूर्वोत्तर में शांति लाने के लिए लगातार काम कर रही है. पिछले 10 वर्षों में कई पुराने मुद्दों का समाधान किया गया है, कई समझौते किए गए हैं और तेजी से प्रगति के बाद अशांत क्षेत्रों में AFSPA को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu addresses a joint session of both Houses of Parliament.
— ANI (@ANI) June 27, 2024
She says, "...For the development of the northeast, my government has increased the (budget) allocation by over 4 times in the last 10 years. Government is working to make this region… pic.twitter.com/9359lcF7eC
मेरी सरकार ने देश के किसानों को 3.20 लाख करोड़ रुपये प्रदान किए: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के किसानों को 3.20 लाख करोड़ रुपये प्रदान किए हैं. मेरी सरकार के नए कार्यकाल की शुरुआत से अब तक 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को हस्तांतरित की जा चुकी है. सरकार ने खरीफ फसलों के MSP में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है.
उन्होंने कहा कि आज का भारत अपनी मौजूदा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी कृषि व्यवस्था में बदलाव कर रहा है. आजकल दुनिया में जैविक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है. भारतीय किसानों के पास इस मांग को पूरा करने की पूरी क्षमता है. इसलिए सरकार प्राकृतिक खेती और इससे जुड़े उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला को एकीकृत कर रही है. भारत की पहल पर पूरी दुनिया ने वर्ष 2023 में अंतरराष्ट्रीय बाजरा दिवस मनाया है. आपने देखा है कि हाल ही में पूरी दुनिया ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया है.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu addresses a joint session of both Houses of Parliament, she says "My Govt has provided Rs 3.20 lakh crores to the farmers of the country under PM Kisan Samman Nidhi. Since the beginning of the new term of my government, an amount of more than Rs… pic.twitter.com/EMNGRjXV1z
— ANI (@ANI) June 27, 2024
सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के संकल्प ने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना दिया : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के संकल्प ने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना दिया है.10 वर्षों में भारत 11वें स्थान से उठकर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. दुनिया के विभिन्न हिस्सों में महामारी और संघर्षों के बावजूद भारत इस विकास दर को हासिल करने में सक्षम रहा है. यह पिछले 10 वर्षों में राष्ट्रीय हित में किए गए सुधारों और निर्णयों के कारण संभव हुआ है. आज भारत वैश्विक विकास में 15% का योगदान देता है. मेरी सरकार भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में काम कर रही है.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu addresses a joint session of both Houses of Parliament.
— ANI (@ANI) June 27, 2024
She says, "The pledge of reform, perform and transform has made India the fastest-growing economy in the world. In 10 years, India rose from the 11th position to become the 5th largest… pic.twitter.com/KLt1OiI6Vi
अगला बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य के विजन का प्रभावशाली दस्तावेज होगा : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी सत्र में सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी. यह बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य के विजन का प्रभावशाली दस्तावेज होगा. इस बजट में बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ-साथ कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे.
-
VIDEO | "In the upcoming session, the government will introduce its first budget for their term. This budget will be an impressive document of the far-reaching policies and futuristic vision of the government. In this budget, along with major economic and social decisions, many… pic.twitter.com/5IIEnkUjLz
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2024
लोगों ने तीसरी बार इस सरकार पर भरोसा जताया है : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश में छह दशक के बाद पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार बनी है. लोगों ने तीसरी बार इस सरकार पर भरोसा जताया है. लोग जानते हैं कि केवल यही सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. 18वीं लोकसभा कई मायनों में ऐतिहासिक लोकसभा है. इस लोकसभा का गठन अमृत काल के शुरुआती वर्षों में हुआ था. यह लोकसभा देश के संविधान को अपनाने के 56वें वर्ष की भी गवाह बनेगी. आगामी सत्रों में यह सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है. यह बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य की दूरदर्शिता का प्रभावी दस्तावेज होगा. बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ-साथ इस बजट में कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu addresses a joint session of both Houses of Parliament, she says "A stable government with a complete majority has been formed in the country after six decades. People have shown trust in this Govt for the third time. People are aware that only… pic.twitter.com/kpt5OzM0Vx
— ANI (@ANI) June 27, 2024
चुनाव के सफल आयोजन के लिए चुनाव आयोग को बधाई : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन के लिए चुनाव आयोग को बधाई दी. उन्होंने कहा कि करोड़ों देशवासियों की ओर से मैं भारत के चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करना चाहती हूं. यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था. जम्मू-कश्मीर में मतदान के दशकों पुराने रिकॉर्ड टूट गए हैं. पिछले 4 दशकों से कश्मीर में बंद और हड़ताल के बीच कम मतदान हुआ है. भारत के दुश्मनों ने इसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर की राय के रूप में प्रचारित किया. लेकिन इस बार कश्मीर घाटी ने ऐसी सभी ताकतों को करारा जवाब दिया है.
-
President Droupadi Murmu congratulates Election Commission for successful conduct of Lok Sabha elections
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2024
सांसदों से बोलीं राष्ट्रपति, विश्वास है राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मैं 18वीं लोकसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देती हूं. आप सभी देश के मतदाताओं का विश्वास जीतकर यहां आए हैं. देश और जनता की सेवा करने का यह अवसर बहुत कम लोगों को मिलता है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे.
-
VIDEO | "I congratulate all the newly-elected members of the 18th Lok Sabha. You all have come here by winning the trust of country's voters. Very few get this opportunity to serve the nation and the people. I have full faith that you would fulfill your duties with a feeling of… pic.twitter.com/5K6ip90rlO
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2024
सेंगोल के साथ राष्ट्रपति ने लोकसभा में किया प्रवेश
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए लोकसभा पहुंचीं. संसद का एक अधिकारी सेंगोल लेकर उनके आगे चलता नजर आया.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu arrives at the Lok Sabha to address a joint session of both Houses of Parliament.
— ANI (@ANI) June 27, 2024
A Parliament official, carrying Sengol, leads the way. pic.twitter.com/uVVX3ld5o2
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रही हैं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया, सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी.
-
President Droupadi Murmu addresses a joint session of both Houses of Parliament, congratulates all newly-elected MPs. pic.twitter.com/DSssnV8C62
— ANI (@ANI) June 27, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संसद पहुंचने पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संसद पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वह जल्द ही दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu being accorded the Guard of Honour upon her arrival at the Parliament. She will address a joint session of both Houses shortly. pic.twitter.com/DDPM3o3Ydi
— ANI (@ANI) June 27, 2024
विभिन्न देशों के प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं संसद
दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले विभिन्न देशों के प्रतिनिधि संसद पहुंच रहे हैं.
-
#WATCH | Delegates from various nations arrive at the Parliament ahead of the President's Address to a joint session of both Houses. pic.twitter.com/4EpUivdEH0
— ANI (@ANI) June 27, 2024
राष्ट्रपति भवन से संसद भवन जाते हुए द्रौपदी मुर्मू का काफिला
राष्ट्रपति भवन से संसद भवन जाते हुए द्रौपदी मुर्मू का काफिला. वह जल्द ही दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu's convoy en route from Rashtrapati Bhavan to Parliament building.
— ANI (@ANI) June 27, 2024
She will address a joint session of both Houses shortly. pic.twitter.com/KJ6Ra4Cz7G
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन से संसद भवन के लिए हुईं रवाना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन से संसद भवन के लिए रवाना हुईं. वे शीघ्र ही दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu leaves from the Rashtrapati Bhavan for the Parliament building.
— ANI (@ANI) June 27, 2024
She will address a joint session of both Houses shortly. pic.twitter.com/iTRi1Txk3h
सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे.
-
#WATCH | Congress Parliamentary party chairperson Sonia Gandhi and LoP in Lok Sabha, Rahul Gandhi arrives at the Parliament. pic.twitter.com/xGHsIdJRYu
— ANI (@ANI) June 27, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.
-
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrives at the Parliament.
— ANI (@ANI) June 27, 2024
President Droupadi Murmu will address the joint session of both Houses of Parliament. pic.twitter.com/EzDxJ6GpIh
आप सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया
आप सांसदों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
-
#WATCH | Delhi: AAP MPs protest against the arrest of Delhi CM and AAP National Convenor Arvind Kejriwal, in Parliament premises. pic.twitter.com/DVAZ3AhCfy
— ANI (@ANI) June 27, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में रखे जाने पर कांग्रेस ने जतायी निराशा
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में रखे जाने पर निराशा जताई. उन्होंने कहा कि जिस तरह से झारखंड के पूर्व सीएम को जेल में रखा जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. जहां तक अरविंद केजरीवाल का सवाल है, तो कोर्ट फैसला करेगा. एक बात मेरी समझ में नहीं आई, जब एक कोर्ट ने आदेश दे दिया था, तो फिर ईडी को उन्हें जेल में रखने के लिए जल्दबाजी में हाईकोर्ट जाने का निर्देश किसने दिया और हाईकोर्ट ने भी आदेश पर रोक लगा दी. मेरा मानना है कि सीएम, मंत्रियों को तभी जेल भेजा जाना चाहिए, जब चार्जशीट दाखिल हो जाए और कोर्ट संज्ञान ले.
उन्होंने कहा कि यह परंपरा के अनुसार हो रहा है. संविधान के अनुसार, नए साल की शुरुआत में और जब नई लोकसभा का गठन होता है, तो राष्ट्रपति का अभिभाषण होता है. अभिभाषण में नई सरकार के एक साल या उससे भी ज्यादा के एजेंडे बताए जाते हैं. यह हमें देखना है कि यह सरकार अभिभाषण कैसे तैयार करती है, राष्ट्रपति इसे सिर्फ पढ़ेंगी.
लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी के संसद में आचरण पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कल मुझे बहुत अच्छा लगा. जिस व्यक्ति को प्रधानमंत्री ने 'कौन राहुल' कहकर नजरअंदाज कर दिया था, वह विपक्ष के नेता के रूप में लोगों की उम्मीदों को लेकर उनके सामने खड़ा था. प्रधानमंत्री हाथ मिलाने से कतरा रहे थे, जिस तरह से राहुल गांधी ने विनम्रता से खुद को पेश किया, वह हमारे लिए गर्व की बात है.
-
VIDEO | Here's what Congress leader Pramod Tiwari said on Rahul Gandhi's conduct in the Parliament as Lok Sabha Leader of Opposition.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2024
"I felt very good yesterday. The person who was neglected by the PM when he said, "Kaun Rahul", was standing in front of him carrying the hopes… pic.twitter.com/4nnfNhjNBq
आप के बहिष्कार पर संजय राउत ने कहा, तानाशाही के लिए राष्ट्रपति जिम्मेदार
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन का बहिष्कार करने के आप के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति 'चल रही तानाशाही' के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि मैं आप के फैसले का स्वागत करता हूं. चल रही तानाशाही के लिए राष्ट्रपति भी जिम्मेदार हैं. राष्ट्रपति को तानाशाही के खिलाफ सरकार को रोकना चाहिए.
सपा भारतीय संस्कृति का सम्मान नहीं करती: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला
सपा सांसद आरके चौधरी के 'सेंगोल' यानी 'राजा का डंडा' वाले बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने संसद में सेंगोल का विरोध किया है. उनका कहना है कि यह 'राजा का डंडा' है, अगर यह 'राजा का डंडा' होता तो जवाहरलाल नेहरू ने सेंगोल को क्यों स्वीकार किया? यह समाजवादी पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है. पहले उन्होंने रामचरितमानस पर हमला किया और उसे गाली दी, अब सेंगोल को, जो भारतीय और तमिल संस्कृति का हिस्सा है.
क्या डीएमके सेंगोल के इस तरह के अपमान का समर्थन करती है, उन्हें स्पष्ट करना चाहिए. सवाल यह है कि दशकों से सेंगोल को लाठी बनाने की मानसिकता एक बार फिर समाजवादी पार्टी के रूप में सामने आई है. वे भारतीय संस्कृति का सम्मान नहीं करते, वे तमिल संस्कृति का सम्मान नहीं करते और इसलिए वे फिर से सेंगोल का अपमान कर रहे हैं. डीएमके को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.
समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा कि संसद से सेंगोल को हटाया जाना चाहिए. समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आरके चौधरी ने लोकसभा से पवित्र 'सेंगोल' को हटाने की मांग करके विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने दावा किया कि यह 'राजा का डंडा' या लोकतंत्र में राजशाही का एक पुराना प्रतीक है. उन्होंने आगे कहा कि संसद में सेंगोल की जगह संविधान की एक बड़ी प्रतिकृति लगाई जानी चाहिए.
-
#WATCH | On SP MP RK Chaudhary's 'Sengol' means 'Raja ka Danda' remark, BJP Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "The Samajwadi Party has opposed Sengol in Parliament. It says that it is 'Raja ka Dand', if it was 'Raja ka Dand', why did Jawaharlal Nehru accept the Sengol? This… pic.twitter.com/gEB6Vyog7g
— ANI (@ANI) June 27, 2024
राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी आप
आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि आज हम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ राज्यसभा में विरोध प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे. राष्ट्रपति और संविधान सर्वोच्च हैं और जब न्याय के नाम पर तानाशाही की जाती है, तो अपनी आवाज उठाना जरूरी है. इस बारे में हमारी भारत गठबंधन की बाकी पार्टियों से कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन हमारी पार्टी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी.
-
#WATCH | AAP MP Sandeep Pathak says "Today we will protest in the Rajya Sabha against the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal and we will boycott the President's address. The President and the Constitution are supreme and when dictatorship is done in the name of justice, it is… pic.twitter.com/9EL5tXWe8N
— ANI (@ANI) June 27, 2024
लोकसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि भारत ‘हिंदू राष्ट्र’ नहीं है: अमर्त्य सेन
नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने बुधवार को कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे इस बात की ओर इशारा करते हैं कि भारत 'हिंदू राष्ट्र' नहीं है. अमेरिका से शाम को कोलकाता पहुंचे सेन ने नई व्यवस्था के तहत भी लोगों को 'बिना सुनवाई' के जेल में डालने के 'जारी रहने' पर भी नाराजगी जताई.
-
STORY | Lok Sabha poll results show India not 'Hindu Rashtra': Amartya Sen
— Press Trust of India (@PTI_News) June 26, 2024
READ: https://t.co/TaGaYwxbha pic.twitter.com/86pDnrhlIi