नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन परिसर स्थित जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में एनडीए सांसदों की बैठक हुई. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सांसदों को संबोधित भी किया और एक खास मंत्र दिया. बता दें कि पीएम मोदी आज (2 जुलाई) शाम 4 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे.
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को कई नसीहतें दीं. एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'मेरा मानना है कि जब देश के प्रधानमंत्री बोलते हैं तो न केवल सांसद बल्कि सभी को इसे गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि वह देश के प्रधानमंत्री हैं. देश की जनता ने पीएम मोदी को ऐतिहासिक रूप से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है.
#WATCH | After NDA Parliamentary party meeting, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, " ...today, pm gave us a mantra which is very important. he said that every mp has been elected to the house to serve the nation. irrespective of the party they belong to, service to… pic.twitter.com/JQmnRE316j
— ANI (@ANI) July 2, 2024
उन्होंने आगे कहा, 'कल जिस तरह से विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने व्यवहार किया, स्पीकर की तरफ पीठ की, नियमों के खिलाफ बात की और स्पीकर का अपमान किया. वह कुछ ऐसा है जो हमारी पार्टी, एनडीए के लोगों को नहीं करना चाहिए.' रिजिजू ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने एक अनुरोध भी किया है. हर सांसद को अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री संग्रहालय आना चाहिए.
प्रधानमंत्री संग्रहालय में पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक के सफर को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रदर्शित किया गया है. इसमें कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है. यह पहला ऐसा प्रयास है कि पूरा देश प्रत्येक प्रधानमंत्री के योगदान को जानें, उसकी सराहना करें, उससे सीखें और उन्हें श्रद्धांजलि दे.'
#WATCH | After NDA Parliamentary party meeting, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, " pm has also made one request. every mp, along with their family, should visit pradhanmantri sangrahalaya...at pradhanmantri sangrahalaya, the journey from pt jawaharlal nehru to pm… pic.twitter.com/jeyM6X7lK9
— ANI (@ANI) July 2, 2024
एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आगे कहा, 'आज प्रधानमंत्री ने हमें एक मंत्र दिया जो बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सदन में प्रत्येक सांसद देश की सेवा करने के लिए चुना गया है. चाहे वे किसी भी पार्टी से हों, देश की सेवा हमारी पहली जिम्मेदारी है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए के हर सांसद को देश को प्राथमिकता देते हुए काम करना चाहिए. दूसरी बात प्रधानमंत्री ने सांसदों के आचरण को लेकर भी हमें बहुत अच्छी तरह से मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हर सांसद को अपने क्षेत्र की बातों को सदन में नियमानुसार बहुत अच्छे तरीके से रखना चाहिए.'
#WATCH | After NDA Parliamentary party meeting, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, " ...i believe that when the pm of the country speaks, everyone - not just mps - should take it seriously because he is the prime minister of the country. great people of the country… pic.twitter.com/itD9Kx7fHW
— ANI (@ANI) July 2, 2024
उन्होंने हमें अन्य प्रमुख मुद्दों में विशेषज्ञता विकसित करने के लिए भी कहा - चाहे वह जल हो, पर्यावरण हो, सामाजिक क्षेत्र हो. प्रधानमंत्री ने एनडीए सांसदों से संसद के नियमों, संसदीय लोकतंत्र प्रणाली और आचरण का पालन करने का आग्रह किया जो एक अच्छा सांसद बनने के लिए आवश्यक है. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री का यह मार्गदर्शन सभी सांसदों, खासकर पहली बार के सांसदों के लिए एक अच्छा मंत्र है. हमने इस मंत्र का पालन करने का फैसला किया है.'
पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों से गैरजरूरी बयानबाजी से बचने की भी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सभी सांसद देशसेवा के लिए आए हैं और सभी सांसदों को देश सेवा को सर्वोपरि रखना है. उन्होंने कहा कि सांसदों को जिन विषयों में विशेष रुचि है, उसको शेयर करना चाहिए. हर एमपी को अपने जड़ से जुड़े रहना चाहिए, इधर उधर भाषण की बजाए बेहतर ढ़ंग से अपनी बात उचित फोरम पर रखना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एनडीए सांसदों की बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, जेपी नड्डा, प्रल्हाद जोशी, चिराग पासवान, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, रामदास आठवले और जीतन राम मांझी सहित मोदी कैबिनेट के कई अन्य मंत्री बैठक में मौजूद थे. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले संसद सत्र के दौरान पहली बार एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें भाजपा और उसके सहयोगी दलों के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सांसद मौजूद रहे.