ETV Bharat / bharat

संविधान की कॉपी लेकर संसद पहुंचे विपक्षी सांसद, सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन - INDIA Bloc Protest - INDIA BLOC PROTEST

INDIA Bloc Protest: इंडिया ब्लॉक के नेता संविधान की कॉपी लेकर संसद पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को लेकर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि सरकार ने संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन किया है.

protest
विपक्ष का विरोध प्रदर्शन (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 24, 2024, 11:50 AM IST

Updated : Jun 24, 2024, 11:59 AM IST

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज सोमवार को शुरू हुआ. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह से हुई. वहीं, इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने संविधान की कॉपी लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हुए.

वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव पार्टी के अन्य अन्य सांसदों के साथ आज सुबह भारत के संविधान की कॉपी लेकर संसद पहुंचे. प्रदर्शन को लेकर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, 'हम इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है. नरेंद्र मोदी सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है, जिस तरह से प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की गई है, वह संवैधानिक प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है और पहले की मिसालों का भी स्पष्ट उल्लंघन है.'

क्या बोले शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत
लोकसभा का विशेष सत्र शुरू हो चुका है और पूरे विपक्ष ने लामबंद होकर प्रदर्शन किया. इस पर शिवसेना यूबीटी सांसद अरविंद सावंत ने कहा, विपक्ष संविधान की रक्षा के लिए खड़े हैं और जन सामान्य की आवाज उठाएंगे. उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, एक भी संस्था ऐसी नहीं बची जिस पर विश्वास किया जा सके.

अरविंद सावंत, शिवसेना (यूबीटी) से खास बातचीत (ETV Bharat)

भर्तृहरि महताब ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई. विपक्ष महताब प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने से नाराज है. कांग्रेस का कहना है कि सांसद कोडिक्कुन्निल सुरेश की जगह मेहताब को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करके बीजेपी ने संसद की परंपरा को तोड़ा है.

26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, जिसके बाद अगले दिन 27 जून को राष्ट्रपति मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. सत्र का समापन 3 जुलाई को होगा.

इन मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है विपक्ष
सत्र में विपक्षी गठबंधन इंडिया के एनडीए सरकार को कई मुद्दों पर घेरे जाने की उम्मीद है. इसमें बढ़ती कीमतें, खाद्य मुद्रास्फीति, गर्मी के कारण मौतें और NEET UG, NEET PG, UGC NET और अन्य सहित परीक्षा प्रशासन में हाल ही में हुई अनियमितताएं शामिल हैं.

गौरतलब है कि यह आम चुनावों के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र है. चुनाव में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 293 सीटें मिली थीं. वहीं, इंडिया ब्लॉक को 234 सीटें मिलीं. इनमें से कांग्रेस पार्टी ने अकेले 99 सीटें हासिल की थीं.

यह भी पढ़ें- संसद सत्र 2024: प्रोटेम स्पीकर के चुनाव से नाराज कांग्रेस, सांसदों के शपथ ग्रहण में नहीं करेगी सहयोग

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज सोमवार को शुरू हुआ. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह से हुई. वहीं, इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने संविधान की कॉपी लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हुए.

वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव पार्टी के अन्य अन्य सांसदों के साथ आज सुबह भारत के संविधान की कॉपी लेकर संसद पहुंचे. प्रदर्शन को लेकर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, 'हम इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है. नरेंद्र मोदी सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है, जिस तरह से प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की गई है, वह संवैधानिक प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है और पहले की मिसालों का भी स्पष्ट उल्लंघन है.'

क्या बोले शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत
लोकसभा का विशेष सत्र शुरू हो चुका है और पूरे विपक्ष ने लामबंद होकर प्रदर्शन किया. इस पर शिवसेना यूबीटी सांसद अरविंद सावंत ने कहा, विपक्ष संविधान की रक्षा के लिए खड़े हैं और जन सामान्य की आवाज उठाएंगे. उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, एक भी संस्था ऐसी नहीं बची जिस पर विश्वास किया जा सके.

अरविंद सावंत, शिवसेना (यूबीटी) से खास बातचीत (ETV Bharat)

भर्तृहरि महताब ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई. विपक्ष महताब प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने से नाराज है. कांग्रेस का कहना है कि सांसद कोडिक्कुन्निल सुरेश की जगह मेहताब को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करके बीजेपी ने संसद की परंपरा को तोड़ा है.

26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, जिसके बाद अगले दिन 27 जून को राष्ट्रपति मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. सत्र का समापन 3 जुलाई को होगा.

इन मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है विपक्ष
सत्र में विपक्षी गठबंधन इंडिया के एनडीए सरकार को कई मुद्दों पर घेरे जाने की उम्मीद है. इसमें बढ़ती कीमतें, खाद्य मुद्रास्फीति, गर्मी के कारण मौतें और NEET UG, NEET PG, UGC NET और अन्य सहित परीक्षा प्रशासन में हाल ही में हुई अनियमितताएं शामिल हैं.

गौरतलब है कि यह आम चुनावों के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र है. चुनाव में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 293 सीटें मिली थीं. वहीं, इंडिया ब्लॉक को 234 सीटें मिलीं. इनमें से कांग्रेस पार्टी ने अकेले 99 सीटें हासिल की थीं.

यह भी पढ़ें- संसद सत्र 2024: प्रोटेम स्पीकर के चुनाव से नाराज कांग्रेस, सांसदों के शपथ ग्रहण में नहीं करेगी सहयोग

Last Updated : Jun 24, 2024, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.