हल्द्वानी: उत्तराखंड में आज लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है. आम जनता से लेकर राजनेता चुनावी यज्ञ में अपने मतदान की आहुति डाल रहे हैं. इसी बीच लालकुआं विधानसभा क्षेत्र निवासी पैरालंपिक खिलाड़ी भुवन चंद्र गुणवंत हल्दूचौड़ स्थित पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया. भुवन चंद्र गुणवंत पूर्ण रूप से दिव्यांग हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वोट देने की अपील की है.
एक्सीडेंट की वजह से भुवन चंद्र के काटे गए थे दोनों पैर: पैरालंपिक खिलाड़ी भुवन चंद्र गुणवंत ने बताया कि वर्ष 2010 में उनके साथ एक एक्सीडेंट हुआ था, जिससे उनके दोनों पैर काटने पड़े थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. जिसका नतीजा है कि आज वह पैरालंपिक खिलाड़ी के रूप में देश को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके दोनों पैर नहीं है और वो शत प्रतिशत दिव्यांग हैं. इस कारण घर पर मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग की टीम आई थी, लेकिन उन्होंने बैलेट पेपर से मतदान करने से मना कर दिया और मतदान स्थल पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया.
भुवन चंद्र मतदान के लिए लोगों को कर रहे जागरूक: पैरालंपिक खिलाड़ी भुवन चंद्र गुणवंत ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग घरों से निकलें और अपने पंसदीदा सांसद चुनने और लोकतंत्र को और मजबूत करने करने के लिए मतदान करें. उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर उनमें इतना उत्साह था कि वो सुबह 7 बजे पोलिंग बूथ पहुंचे और सबसे पहले मतदान किया.
चुनावीं रण में उतरे 55 प्रत्याशी: बता दें कि आज लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण है. जिसमें उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चुनावीं रण में कुल 55 प्रत्याशी उतरे हैं. लोकतंत्र के महापर्व में 83 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-