ETV Bharat / bharat

दो बच्चों के पिता से हुई पाकिस्तानी मेहविश को मोहब्बत, सरहद लांघकर आई राजस्थान - Pakistani Mehwish Love Story

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 27, 2024, 6:40 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 6:57 PM IST

Pakistani Mehwish Love Story, बहुचर्चित सीमा हैदर की लव स्टोरी के बाद अब एक और पाकिस्तानी दुल्हन भारत आई है. पाकिस्तान के लाहौर निवासी मेहविश को राजस्थान के चूरू जिले के रहने वाले रहमान से प्यार हो गया. उसके बाद मेहविश पाकिस्तान से सीधे राजस्थान आ गई और दोनों ने निकाह कर लिया.

Pakistani Mehwish Love Story
पाकिस्तान से आई एक और दुल्हन (ETV BHARAT Churu)
रतननगर थाना अधिकारी जयप्रकाश झाझड़िया (ETV BHARAT Churu)

चूरू. कहते हैं प्यार की न कोई सीमा होती है और न ही प्यार करने वालों को कोई रोक सकता है. बहुचर्चित सीमा हैदर की लव स्टोरी के बाद अब एक और पाकिस्तानी दुल्हन भारत आई है. पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली 25 वर्षीय मेहविश सभी बंधनों को तोड़कर भारत आई और उसने राजस्थान के चूरू स्थित पिथिसर ग्राम निवासी दो बच्चों के पिता रहमान से निकाह कर लिया.

मेहविश अपनी बहन के घर इस्लामाबाद रहा करती थी. उसने प्यार के लिए अपने दो बच्चों को भी छोड़ दिया. इधर, रहमान भी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. रहमान की पहली पत्नी फरीदा बच्चों सहित अपने पीहर भादरा में रहती है. मेहविश को उसके ससुराल वाले बाघा बॉर्डर से लेकर रतननगर थाने पहुचे हैं, जहां पाकिस्तान की इस दुल्हन से पूछताछ की गई और उसके दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - सीमा हैदर के ISI एजेंट होने की शंका का क्या था आधार, गिरफ्तार आतंकी ने किया खुलासा

मेहविश ने बताया कि वो पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है. जब वो दो साल की थी तो उसकी मां का देहांत हो गया और करीब 15 साल पहले उसके पिता जुल्फीकार की भी मौत हो गई. 12 साल पहले वो अपनी बहन साहिमा के पास इस्लामाबाद आ गई थी, जहां उसने दो माह तक ब्यूटी पार्लर का काम सीखा. वो पिछले 10 साल से ब्यूटी पार्लर का काम कर रही है. साल 2006 में बादामी बाग के एक व्यक्ति से उसकी शादी हुई थी. उसके पहले पति से दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 12 और 7 साल है. शादी के बाद उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली. महविश का पहले पति से 2018 में तलाक हो गया था.

चार साल पहले हुई पहचान : मेहविश ने बताया कि जब वो अकेले जिंदगी जी रही थी, उसी वक्त उसकी इमो पर चूरू निवासी 30 वर्षीय रहमान से पहचान हुई. दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे और इनका प्यार परवान चढ़ने लगा. महविश ने अपनी बहन और बहनोई से बातचीत कर रहमान को शादी के लिए प्रपोज किया. प्रपोज करने के तीन दिन बाद साल 2022 में मेहविश ने रहमान से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर शादी की. उस वक्त रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय कर रहा था. साल 2023 में मेहविश उमरा गई, जहां रहमान भी पहुंचा और दोनों ने मक्का में निकाह कर लिया.

इसे भी पढ़ें - सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेशी महिला अपने पति की तलाश में एक साल के बच्चे को लेकर पहुंची नोएडा

दो बच्चों के पिता से हुई मोहब्बत : चूरू के रतन नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पिथिसर के रहने वाले रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का काम करता है. दो भाइयों में रहमान बड़ा है. उसका छोटा भाई सलीम गांव में ही रहता है, जो खेती-बाड़ी और परचून की दुकान चलाता है. रहमान के पिता अली शेर पशुपालक और खेती-बाड़ी करते हैं. रहमान की शादी साल 2011 में भादरा की फरीदा से हुई थी. रहमान के दो बच्चे भी हैं. शादी के बाद रहमान की पत्नी से अनबन हो गई. फिलहाल फरीदा अपने पीहर में रहती है.

रतननगर थाना अधिकारी जयप्रकाश झाझड़िया (ETV BHARAT Churu)

चूरू. कहते हैं प्यार की न कोई सीमा होती है और न ही प्यार करने वालों को कोई रोक सकता है. बहुचर्चित सीमा हैदर की लव स्टोरी के बाद अब एक और पाकिस्तानी दुल्हन भारत आई है. पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली 25 वर्षीय मेहविश सभी बंधनों को तोड़कर भारत आई और उसने राजस्थान के चूरू स्थित पिथिसर ग्राम निवासी दो बच्चों के पिता रहमान से निकाह कर लिया.

मेहविश अपनी बहन के घर इस्लामाबाद रहा करती थी. उसने प्यार के लिए अपने दो बच्चों को भी छोड़ दिया. इधर, रहमान भी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. रहमान की पहली पत्नी फरीदा बच्चों सहित अपने पीहर भादरा में रहती है. मेहविश को उसके ससुराल वाले बाघा बॉर्डर से लेकर रतननगर थाने पहुचे हैं, जहां पाकिस्तान की इस दुल्हन से पूछताछ की गई और उसके दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - सीमा हैदर के ISI एजेंट होने की शंका का क्या था आधार, गिरफ्तार आतंकी ने किया खुलासा

मेहविश ने बताया कि वो पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है. जब वो दो साल की थी तो उसकी मां का देहांत हो गया और करीब 15 साल पहले उसके पिता जुल्फीकार की भी मौत हो गई. 12 साल पहले वो अपनी बहन साहिमा के पास इस्लामाबाद आ गई थी, जहां उसने दो माह तक ब्यूटी पार्लर का काम सीखा. वो पिछले 10 साल से ब्यूटी पार्लर का काम कर रही है. साल 2006 में बादामी बाग के एक व्यक्ति से उसकी शादी हुई थी. उसके पहले पति से दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 12 और 7 साल है. शादी के बाद उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली. महविश का पहले पति से 2018 में तलाक हो गया था.

चार साल पहले हुई पहचान : मेहविश ने बताया कि जब वो अकेले जिंदगी जी रही थी, उसी वक्त उसकी इमो पर चूरू निवासी 30 वर्षीय रहमान से पहचान हुई. दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे और इनका प्यार परवान चढ़ने लगा. महविश ने अपनी बहन और बहनोई से बातचीत कर रहमान को शादी के लिए प्रपोज किया. प्रपोज करने के तीन दिन बाद साल 2022 में मेहविश ने रहमान से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर शादी की. उस वक्त रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय कर रहा था. साल 2023 में मेहविश उमरा गई, जहां रहमान भी पहुंचा और दोनों ने मक्का में निकाह कर लिया.

इसे भी पढ़ें - सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेशी महिला अपने पति की तलाश में एक साल के बच्चे को लेकर पहुंची नोएडा

दो बच्चों के पिता से हुई मोहब्बत : चूरू के रतन नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पिथिसर के रहने वाले रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का काम करता है. दो भाइयों में रहमान बड़ा है. उसका छोटा भाई सलीम गांव में ही रहता है, जो खेती-बाड़ी और परचून की दुकान चलाता है. रहमान के पिता अली शेर पशुपालक और खेती-बाड़ी करते हैं. रहमान की शादी साल 2011 में भादरा की फरीदा से हुई थी. रहमान के दो बच्चे भी हैं. शादी के बाद रहमान की पत्नी से अनबन हो गई. फिलहाल फरीदा अपने पीहर में रहती है.

Last Updated : Jul 27, 2024, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.