ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान की फिर नापाक हरकत, सीमा पार से आए ड्रोन के साथ 15 करोड़ की हेरोइन बरामद, BSF ने पकड़ा - Pakistani drone entered border

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 10, 2024, 10:03 AM IST

पाकिस्तान भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी की नापाक कोशिशें लगातार कर रहा है और इस पर लगाम नहीं लग रही है. शनिवार सुबह भी बीएसएफ ने अनूपगढ़ जिले में सीमा के पास स्थित एक खेत से तीन किलो हेरोइन और एक ड्रोन बरामद किया है.

भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन
भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन (फोटो ईटीवी भारत श्रीगंगानगर)

अनूपगढ़: पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में मादक पदार्थो की तस्करी का खेल लगातार खेला जा रहा है और यह खेल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आज भी अलसुबह सीमावर्ती इलाके के एक खेत में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुआ. ड्रोन के साथ तीन किलो हेरोइन भी बरामद की गई है.

बीएसएफ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अनूपगढ़ जिले के गांव 30 एपीडी में एक किसान के खेत में यह ड्रोन मिला. अल सुबह जब किसान अपने खेत में कार्य करने के लिए गया तो उसे ड्रोन और पैकेट दिखाई दिए. किसान ने तुरंत इसकी सूचना बीएसएफ के अधिकारियों को दी. बीसएसफ के अधिकारी खेत में पहुंचे और ड्रोन को अपने कब्जे में लिया. ड्रोन के साथ मिले पैकेट में हेरोइन का वजन तीन किलो है. बता दें कि इस हेरोइन की विदेशी बाजारों में कीमत पंद्रह करोड़ के आसपास है. इस घटना के बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालत का जायजा लिया. बीसएसफ और पुलिस ने आसपास के इलाको में कड़ी नाकाबंदी की है. ड्रोन के खेत में मिलने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि ड्रोन में टेक्निकल खराबी आने के चलते यह खेत में गिरा होगा. बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन को जांच के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा.

पढ़ें: आज रात को ड्रोन के जरिए होनी थी पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी, पुलिस ने तस्कर को दबोचा - Smuggling At India pak Border

संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए पूछताछ : बीसएसफ और पुलिस ने आसपास के इलाको में कड़ी नाकाबंदी की है ताकि संदिग्ध व्यक्तियों और हेरोइन की डिलीवरी लेने आये तस्करों के बारे में पता चल सके. बीसएसफ और पुलिस ने ग्रामीणों को भी संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत देने को कहा है. बता दें कि पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन को पंजाब के तस्कर लेने के लिए पहुंचते हैं. आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से अब तक पाकिस्तान की तरफ से 200 करोड रुपए से अधिक की हेरोइन की तस्करी भारत में की जा चुकी है.

अनूपगढ़: पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में मादक पदार्थो की तस्करी का खेल लगातार खेला जा रहा है और यह खेल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आज भी अलसुबह सीमावर्ती इलाके के एक खेत में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुआ. ड्रोन के साथ तीन किलो हेरोइन भी बरामद की गई है.

बीएसएफ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अनूपगढ़ जिले के गांव 30 एपीडी में एक किसान के खेत में यह ड्रोन मिला. अल सुबह जब किसान अपने खेत में कार्य करने के लिए गया तो उसे ड्रोन और पैकेट दिखाई दिए. किसान ने तुरंत इसकी सूचना बीएसएफ के अधिकारियों को दी. बीसएसफ के अधिकारी खेत में पहुंचे और ड्रोन को अपने कब्जे में लिया. ड्रोन के साथ मिले पैकेट में हेरोइन का वजन तीन किलो है. बता दें कि इस हेरोइन की विदेशी बाजारों में कीमत पंद्रह करोड़ के आसपास है. इस घटना के बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालत का जायजा लिया. बीसएसफ और पुलिस ने आसपास के इलाको में कड़ी नाकाबंदी की है. ड्रोन के खेत में मिलने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि ड्रोन में टेक्निकल खराबी आने के चलते यह खेत में गिरा होगा. बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन को जांच के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा.

पढ़ें: आज रात को ड्रोन के जरिए होनी थी पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी, पुलिस ने तस्कर को दबोचा - Smuggling At India pak Border

संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए पूछताछ : बीसएसफ और पुलिस ने आसपास के इलाको में कड़ी नाकाबंदी की है ताकि संदिग्ध व्यक्तियों और हेरोइन की डिलीवरी लेने आये तस्करों के बारे में पता चल सके. बीसएसफ और पुलिस ने ग्रामीणों को भी संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत देने को कहा है. बता दें कि पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन को पंजाब के तस्कर लेने के लिए पहुंचते हैं. आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से अब तक पाकिस्तान की तरफ से 200 करोड रुपए से अधिक की हेरोइन की तस्करी भारत में की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.