अनूपगढ़: पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में मादक पदार्थो की तस्करी का खेल लगातार खेला जा रहा है और यह खेल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आज भी अलसुबह सीमावर्ती इलाके के एक खेत में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुआ. ड्रोन के साथ तीन किलो हेरोइन भी बरामद की गई है.
बीएसएफ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अनूपगढ़ जिले के गांव 30 एपीडी में एक किसान के खेत में यह ड्रोन मिला. अल सुबह जब किसान अपने खेत में कार्य करने के लिए गया तो उसे ड्रोन और पैकेट दिखाई दिए. किसान ने तुरंत इसकी सूचना बीएसएफ के अधिकारियों को दी. बीसएसफ के अधिकारी खेत में पहुंचे और ड्रोन को अपने कब्जे में लिया. ड्रोन के साथ मिले पैकेट में हेरोइन का वजन तीन किलो है. बता दें कि इस हेरोइन की विदेशी बाजारों में कीमत पंद्रह करोड़ के आसपास है. इस घटना के बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालत का जायजा लिया. बीसएसफ और पुलिस ने आसपास के इलाको में कड़ी नाकाबंदी की है. ड्रोन के खेत में मिलने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि ड्रोन में टेक्निकल खराबी आने के चलते यह खेत में गिरा होगा. बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन को जांच के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा.
संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए पूछताछ : बीसएसफ और पुलिस ने आसपास के इलाको में कड़ी नाकाबंदी की है ताकि संदिग्ध व्यक्तियों और हेरोइन की डिलीवरी लेने आये तस्करों के बारे में पता चल सके. बीसएसफ और पुलिस ने ग्रामीणों को भी संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत देने को कहा है. बता दें कि पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन को पंजाब के तस्कर लेने के लिए पहुंचते हैं. आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से अब तक पाकिस्तान की तरफ से 200 करोड रुपए से अधिक की हेरोइन की तस्करी भारत में की जा चुकी है.